अजी सुनते हो तुम मुंह लटकाए क्यों बैठे हो आज क्या ड्यूटी नहीं जाना पत्नी ने मेरे उदास चेहरे की तरफ देखते हुए कहा
मैंने पत्नी को उदासी का कारण बताते हुए कहा तुम तो जानती ही हो मैं महालक्ष्मी बिल्डर्स के पास काम करता हूं
महालक्ष्मी बिल्डर्स के मालिक गोपाल दास एक लंबी बीमारी के कारण वह अब चल फिर नहीं सकते इसलिए घर में ही रहते हैं
और उनके पुत्र नवीन कुमार ने अपने पिता की सारी जिम्मेदारी ले ली है
गोपाल दास के बेटे नवीन कुमार का कल उनका पहला दिन है ना जाने उनका रवैया कैसा होगा
कहीं वह मजदूरों पर अत्याचार ना करें अभी दो दिन पहले ही मजदूर दिवस मनाया गया था
आजकल इस कलयुग में धनवानों के पुत्र मजदूरों पर कोई रहम नहीं खाते उस दिन खाना खा पीकर में सो गया और अगले दिन अपने महालक्ष्मी बिल्डर्स
के ऑफिस में पहुंच गया वहां की देखरेख की जिम्मेदारी मेरी ही थी
गोपाल दास जी ने कहा था जब से नेकराम हमारी कंपनी में आया है हमारा काम तेजी से बढ़ रहा है
मेरे ऑफिस पहुंचने से पहले ही हमारे मालिक गोपालदास जी के बेटे नवीन कुमार पहले से ही वहां मौजूद थे
मुझे देखते ही उन्होंने तुरंत मुझे आदेश दिया आज मेरा पहला दिन है हम आज से ही काम शुरू करेंगे हमारे पिताजी शहरों में जमीन खरीदने हैं फिर वहां पर फ्लैट बनाकर बेच देते हैं
आज अपने किसी भी पुराने वर्कर और ठेकेदार को नहीं बुलाया जाएगा
तुम यहां की देखरेख करते हो नेकराम जी इसलिए आप अभी और इसी वक्त मेरी बाइक ले जाओ और मोहल्ले में लेबर चौक का पता करो
मोहल्ले में जितने भी लेबर चौक हैं आसपास के और भी लेबर चौक होंगे वहां के सभी राजमिस्त्री और मजदूरो को
इकट्ठा करो तब मैं तुम्हें एक कॉल करूंगा और पता बताऊंगा तुम सबको वहां लेकर आ जाना
मैं नौकर था मुझे अपने मालिक की बात माननी थी सो मैं बाइक लेकर चल पड़ा
मई का महीना शुरू हो चुका है
सुबह के 10:00 चुके हैं सूरज आसमान पर चढ़ता ही जा रहा है तेज धूप चारों तरफ फैल चुकी है
मैं धूप में भटकते भटकते लेबर चौक पहुंचा
वहां बहुत से मजदूर और राजमिस्त्रियों से मैंने बात की कि हमारे मालिक नवीन कुमार बिल्डर्स का काम करते हैं बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाते हैं तुम सबको बुलाया गया है
मैंने तुरंत वहां एक टेंपो का इंतजाम किया और सब लोगों को उस टेंपो में बैठा दिया
थोड़ी देर में हमारे मालिक नवीन कुमार का मेरे मोबाइल पर मैसेज आया
उसमें एक पता था मैं टेंपो को लेकर एक दूसरे लेबर चौक में पहुंचा वहां से भी मुझे कुछ आठ नौ राजमिस्त्री और मजदूर मिले
तभी मेरे पास पुराने वर्करों का फोन आया तो मैंने उन वर्करो को बताया आज से हमारे नए मालिक
नवीन कुमार गोपाल दास के बेटे आए हैं और मुझे लगता है शायद उन्होंने पुराने वर्करों को नौकरी से निकाल दिया है
इसलिए मुझे आदेश दिया है नए वर्करो की तलाश करके उन्हें इकट्ठा करो
मेरी मजबूरी है और मैं यहां की देखरेख की जिम्मेदारी लेता हूं इसलिए मुझे यह काम करना है मन तो नहीं करता
पुराने वर्करों को हटाने की क्या जरूरत थी मैंने आसपास से करीब ढाई सौ मजदूरों को इकट्ठा कर लिया हर कॉलोनी में मुझे 5 से 6 लेबर चौक मिले
जहां लोग फटे पुराने मैले कपड़ों में पुरानी चप्पल पहने हुए बैठे हुए थे
कोई बीड़ी कोई तंबाकू मलता नजर आ रहा था लेकिन मुझे क्या मुझे तो अपने मालिक का आदेश मानना था
दस बड़े-बड़े टेंपो भर चुके थे ढाई सौ लोगों को किसी तरह उन टेंपो में ठूंस कर में मालिक के पते पर चल पड़ा
आधे घंटे के बाद मैं बाइक लेकर एक शानदार होटल के सामने रुका
होटल के बाहर चमचमाते कपड़े पहने हुए दो गॉड्स बंदूक लिए खड़े थे
मैंने टेंपो वहीं सड़क किनारे खड़े करवा दिए और टेंपो वाले चालक से कहा जरा यही ठहरो मैं मालिक को कॉल करके पता लगाता हूं आखिर उन्होंने कहां जमीन खरीदी है और हमें मकान कहां पर बनाना शुरू करना होगा
हमारा मालिक अक्सर शहरों के बीचो-बीच खाली पड़े पुराने मकानों को खरीद कर वहां पर फ्लैट बनाकर खड़े कर देता है
फिर उन्हें ऊंचे दामों पर बेच देता है यही बिजनेस है उनका
तभी नवीन कुमार जी का फोन आया
नेकराम जी आप बाइक लेकर कहां खड़े हो
मैंने उनका जवाब देते हुए कहा जी सामने एक शानदार होटल है और मैं उसी के सामने खड़ा हुआ हूं
तब उन्होंने कहा जितने भी मजदूर आपके पास हैं इसी होटल के अंदर चले आओ उन सबको लेकर
मैंने फिर पूछा साहब कहीं आप मजाक तो नहीं कर रहे हो
नवीन कुमार जी ने कहा ,, आप सभी मजदूरों को और ड्राइवर चालक को भी होटल के भीतर ले आओ गार्डों को हमने समझा दिया है वह आपको नहीं रोकेंगे
मैंने सभी मजदूरों से कहा चलो होटल के भीतर ही मालिक ने बुलाया है वही आपको समझाया जाएगा काम कैसे करना है
मैं उन ढाई सौ मजदूरों को होटल के भीतर ले चला
होटल के भीतर पहुंचने के बाद होटल पूरी तरह दुल्हन की तरह सजा हुआ था चारों तरफ खाने पीने की पूरी व्यवस्था थी
सामने हमारे मालिक नवीन कुमार
जी माइक लिए खड़े थे
उन्होंने बताया
बाहर काफी गर्मी है और आप लोग दूर से आए हैं पहले आप लोग पेट भरकर खाना खा लीजिए फिर बात करते हैं
उन मजदूरों के अलावा उस होटल में कोई न था
मजदूर पहले तो संकोच करते रहे कुछ देर खड़े रहे लेकिन उन्होंने फिर
हमारे मलिक जी ने
कहा कि पहले खाना खा लीजिए यह खाना सब आप लोगों के लिए ही है
ढाई सौ मजदूरों ने वहां हर व्यंजन का मजा लिया खीर पूरी हलवा सलाद रसगुल्ला बर्फी गुलाब जामुन दही बड़े गोलगप्पे चाऊमीन आइसक्रीम लस्सी कोल्ड ड्रिंक
2 घंटे के पश्चात
नवीन कुमार जी ने मुझे बुलाया और कहा
होटल के ऊपर वाले कमरे में कुछ गिफ्ट रखे हैं उन्हें नीचे लेकर आओ
ऊपर वाले कमरे में बहुत सारे पैकेट रखे हुए थे मैंने एक पैकेट खोला तो उसमें कपड़े थे एक पैकेट में दो पेंट दो कमीज
मैं जल्दी-जल्दी पैकटों को उठा उठा कर कमरे के नीचे ला लाकर मालिक के पास रखता गया
हमारे मालिक ने फिर माइक में कहा आप लोग खाना खा चुके हैं
सब लोग लाइन लगा लीजिए इससे अनुशासन बना रहेगा
सभी मजदूर बारी-बारी से आगे आते गए और हमारे मालिक ने उन्हें
इनाम के तौर पर दो पेंट और दो कमीज का गिफ्ट उनके हाथों में थमा दिया और कपड़ों के साथ 1100 रूपए भी रख दिए
तभी वहां पर कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो हमारे मालिक नवीन कुमार ने उन्हें मना करते हुए कहा
कोई वीडियो नहीं बनाएगा
हम यह आपकी सेवा के लिए कुछ उपहार आपको दे रहे हैं
इस देश की बड़ी-बड़ी इमारत को बनाने के लिए आप मजदूरों ने वर्षों से अपना पसीना बहाया है
किसी ने आपका हक छीना तो किसी ने आपको काम मजदूरी दी
लेकिन आप लोग अपने काम में जुटे रहे
भले ही आपको आधी रोटी मिली लेकिन आपने मेहनत करना संघर्ष करना नहीं छोड़ा
छेनी और हथौड़ों से आपने दीवारों को छीलकर उनमें खिड़किया बना डाली
लेबर चौक में तपती धूप में घंटों घंटो बैठकर हमेशा अपनी
प्रतीक्षा
का इंतजार किया
धूल मिट्टी में सने कपड़ों को लिए रोज शाम को थके मांदे घर लौटकर आते रहे
कभी भरी बसों में लटक कर तो कभी मीलो पैदल चलकर
सीमेंट का घोल बनाकर
अपने हाथों के गहरे जख्मों की
पीड़ा को छुपाए हर प्रतिदिन नए मकान की खोज में चलते गए
हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहां फिल्मी कलाकारों का हम बहुत सम्मान करते हैं
लेकिन हमारे सामने जब कोई मजदूर या राजमिस्त्री आ जाता है तो हम उनसे ठीक से बात भी नहीं करते उनका सम्मान भी नहीं करते
कलाकार करोड़ों रुपए कमाते हैं और एसी वाले बंगलों में रहते हैं
और आप मजदूर बड़े-बड़े बंगले बनाकर भी कच्ची झोपड़ियां और टूटे-फूटे मकान और किराए में रहकर अपना गुजर बसर करते हैं
अमीरों ने हमेशा आप लोगों के साथ छल किया है
बड़े-बड़े अपने बंगले तो बनवा लिए गए लेकिन आप लोगों को पूरी मजदूरी न दे सके
आपकी एक छोटी सी गलती पर आपके रुपए रोक लिए गए आपको एक एक रूपए के लिए दौड़ाया गया
मैं भारत सरकार से अपील करूंगा और अगर सरकार ने सुनवाई न की तो मैं स्वयं ही आप लोगों के लिए एक काम जरूर करूंगा
जिस तरह बस में बैठने के लिए यात्रियों के लिए सरकार बस स्टॉप बनाती है ताकि यात्रियों को धूप में खड़ा ना होना पड़ा
उसी तरह हर लेबर चौक पर भी आप लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था बनाई जाए
ताकि मई जून जुलाई की तपती धूप से आप लोग बच सके
पानी पीने के लिए कुछ घड़ो की व्यवस्था की जाए
इतना काम तो मोहल्ले के सभी लोग मिलकर कर सकते हैं
सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाहिए
सरकार को वोट तो चाहिए लेकिन आप लोग किस तरह की जिंदगी जी रहे हैं सरकार को उनसे कोई लेना-देना नहीं
मैं अपने मोहल्ले के और आसपास के मोहल्ले में जितना हो सके
लेबर चौक पर कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि तपती धूप से मजदूरों को निजात मिले
कहीं-कहीं लेबर चौक पर तो बहुत गंदगी और कूड़े के ढेर देखने को मिलते हैं
आप सभी मजदूर भाई अपना पसीना बहा कर हमारे लिए रहने के लिए एक आशियाना बनाते हैं
लेकिन हम आप लोगों के लिए क्या करते हैं क्या सोचते हैं
आज मुझसे जितना हो सका मैंने आप लोगों को पेट भर के खाना खिलाया और पहनने के लिए दो जोड़ी कपड़े दिए और कपड़ों के साथ प्रत्येक मजदूरों को ₹1100 रूपए दिए
मैं अकेला जितना कर सकता हूं उतनी आप लोगों की मदद जरूर की
और आगे भी
करूंगा और देशवासियों से भी यही कहूंगा
मजदूर को मजदूरी पूरी दे और उनका सम्मान करें
अपने मालिक की बातें सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ चुके थे
मालिक के कहने पर
मैं सभी मजदूर और राजमिस्त्रियों को उनके उन्हीं स्थानों पर वापस टेंपो के माध्यम से सुरक्षित छोड़ आया
अगले दिन हमारे लेबर चौक पर
ठंडे पानी के मटके और मजदूरों को धूप से बचने के लिए कुछ छाया का प्रबंध किया गया
यह वह मजदूर है जिनकी ना कोई सरकारी नौकरी है और प्राइवेट नौकरी भी पक्की नहीं है मकान बनते ही वह फिर बेरोजगार हो जाते हैं और लेबर चौक पर बैठने के लिए फिर से नए मकान की खोज में
लेबर चौक पर आकर बैठ जाते हैं
घर आकर मैंने सारी बातें अपनी बीवी को बताई
तो बीवी ने भी कहा कुछ पैसे मेरे पास रखे हैं कल एक मटका खरीद कर लेबर चौक पर रख दूंगी
फिर निगम पार्षद से कहकर वहां की पानी की व्यवस्था भी मैं करवाती हूं ।
लेखक नेकराम
हर्ष विहार दिल्ली
स्वरचित रचना