अरे वाह निधि, क्या गुड न्यूज़ सुनाई है आज तो तुमने दिल खुश कर दिया,,
दीदी, यह क्या सुन रही हूँ मैं,, आप मुझे मौसी बनाने वाली हो,,
बहू ध्यान रखना अपना,, वजन मत उठाना,, फल और हरी सब्जियां ज्यादा खाना,,
बेटा निधि खूब घी, मेवा खाना,, मैं लड्डू बना कर भेज दूँगी जिससे बच्चा स्वस्थ गोल मटोल सा होगा,,
विनय कहते खाने में कोई कमी नहीं करना,, मेड लगा दी है,, बस आराम करो और खुश रहो,,
निधि की प्रेग्नेंसी की खबर कन्फर्म होते ही नसीहतों का सिलसिला शुरू हो गया,, सभी का जोर खाने और आराम पर था,,
अब बच्चा कितना स्वस्थ पैदा होगा, यह तो उसके दुनियाँ में आने के बाद पता चलेगा,, पर निधि जरूर गोल मटोल हो गई थी,, सबके प्यार ने उसे 50 किलो से 84 किलो की भारी भरकम निधि बना दिया था,,
बच्चा भी सुंदर और स्वस्थ पैदा हुआ,, पर बढ़े वजन ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया था,, वह ज्यादा देर तक उसे गोदी में नहीं ले पाती,, काम करने में बहुत जल्दी सांस फूलने लगती उसकी,, कमर में दर्द रहने लगा था,, पर वह इसे कैसे कम करे,, समझ में नहीं आ रहा था,,
एक दिन विनय के साथ पार्टी में जाने को तैयार हुई,, बताओ,, कैसी लग रही हूँ मैं,,
अब मोटी हो तो मोटी ही लगोगी न,,
ऐसे जवाब की तो उसे बिल्कुल ही उम्मीद नहीं थी,, उस समय तो बहुत बुरा लगा उसे,, पर उसने मन में ठान लिया कि वह व्यायाम से खुद को पहले की तरह चुस्त दुरुस्त बना कर ही दम लेगी,,
दूसरे दिन से ही उसने जिम ज्वाइन कर लिया और डाइटीशियन से परामर्श ले कर खाने के शेड्युल में भी बदलाव किया,,
मेहनत रंग लाई और वो फिर से पहले जैसी फिट हो गई,, बाकी की परेशानियाँ भी वजन कम होते ही गायब हो गई,,
पर इसके साथ ही उसके जीवन ने भी एक नया मोड़ लिया,, जिम में कई लोगों के साथ बात और मुलाकात होती,, वहाँ उसे कई सारे कोर्सेज की जानकारी मिली,, जो फिटनेस के लिए किये जाते हैं,, बहुत सारी बुक्स भी पढ़ीं उसने,,
उस समय यह उसके लिये आवश्यक थी,, पर पता नहीं था कि विधि का विधान उसके लिये सफलता के नये द्वार खोल रहा था,,
वैसे इंजीनियर थी वो,, पर अभी बच्चा छोटा था तो कुछ दिन का गैप लेना मुनासिब समझा ताकि बच्चे का ध्यान अच्छी तरह से रख सके,, उस खाली समय का सदुपयोग उसने फिटनेस में कई सारे डिप्लोमा करके किया,,
और इसी आधार पर उसने एक कंपनी ज्वाइन कर ली जो लोगों की फिटनेस संबंधी समस्याओं का समाधान घर बैठे उपलब्ध कराती है,, आज वह जानी मानी फिटनेस कंसल्टेंट है,,
उसके कस्टमर कई देशों में हैं,, आज वह घर बैठे दो से ढाई लाख महीने कमाती है,,
आज के समय में गलत खानपान और दिनचर्या के कारण बहुत सारी महिलाएं और पुरुष ही नहीं बच्चे भी मोटापे का शिकार हो रहे हैं,, ऐसे में फिटनेस कंसल्टेंट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गयी है जीवन में,,
निधि ने कभी नहीं सोचा था कि वह इंजीनियर की जॉब छोड़कर इस क्षेत्र में भाग्य आजमायेगी पर जो होना होता है,, सारी परिस्थितियाँ वैसी ही बन जाती हैं,,
तभी तो कहते हैं,,
हुई है वही जो राम रचि राखा l
को करि तर्क बढ़ावहिं साखा ll
कमलेश राणा
ग्वालियर