धोखे का समाज – नेकराम

कौशल्या ने सुबह अपने बेटे अक्षय को बिस्तर से उठाते हुए कहा  ,, आज दोपहर को लड़की वाले तुम्हें देखने आ रहे हैं   ,,  जल्दी बाथरूम में जाकर नहा ले ,,  और सुन ,,

चेहरे पर यह इतनी बड़ी-बड़ी दाढ़ी मूछें क्यों रखी है ,,  क्या तुम्हें बाबा रामदेव का चेला बनना है

सर पर देखो कितने लंबे बाल उगा रखे हैं ,,  चोटी रखने का इरादा है क्या ,,  मां फिर एक बार ,,,, चिल्लाते हुए बोली बालों की अच्छी सी कटिंग करवा ले यह ले 200  रुपये खर्चे के लिए

मां अभी भी लगातार बोल रही थी

लड़की पढ़ी-लिखी है सुंदर है शहर में अपना मकान है और दहेज भी खूब मिलेगा यह रिश्ता छूटना नहीं चाहिए पिछली बार जब तुम्हें देखने लड़की वाले आए थे ,,  तो तुम्हारे कमरे से शराब की एक इंग्लिश की बोतल मिली थी उसी वजह से हमें बहुत बातें सुनने को मिली थी इस बार ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए

 ,, अपने पिताजी के साथ मिलकर कमरे की अच्छे से सफाई कर ले और जो तू रात रात को छत पर जाकर सिगरेट का धुआं उड़ाता है ,, यह मत समझ कि तेरी मां को कुछ नहीं पता और सामने वाली पड़ोसन की बेटी को घूर घूर कर देखना छोड़ दे ,, हम यहां वर्षों से रह रहे हैं पड़ोस में रिश्ते खराब करने की तुम सोचना भी मत और कभी उस पड़ोस वाली लड़की के पीछे मजनू बनकर घूमने की जरूरत नहीं है ,,,,,,

जब लड़की वाले पूछे तो कह देना कि मैं बैंक में मैनेजर हूं 50 हजार रूपए महीना कमाता हूं और कुछ दिनों के लिए सुबह घर से निकल जाया कर शाम को आया कर सब पड़ोसियों को यह लगना चाहिए कि तुम ड्यूटी से आए हो

क्योंकि  ,,  पड़ोसी ही तो खबर फैलाएंगे लड़की वालों को ,,,, कि लड़का बैंक मैनेजर है दोपहर के 3:00 बजे लड़की वाले यहां पहुंच जाएंगे



आइए हम आपको ले चलते हैं अब लड़की वालों के घर ,,,,,,,,,

आरती  ,,, ओ बेटी आरती ,,,  कब तक फोन में लगी रहेगी सारा दिन फेसबुक चलाती रहती है रसोईघर में 10 मिनट भी खड़ी नहीं होती आज हम सब लड़के वालों के घर जा रहे हैं

लड़का बैंक का मैनेजर है 50 हजार रुपए कमा लेता है महीने का ,,,,,  तेरा बाप तो चौक में जाकर रेहड़ी लगाता है फलों की  , कम से कम तुझे तो बैंक का मैनेजर मिला तेरी तो किस्मत खुल गई लड़का b.a. पास भी है

तुझसे तो दसवीं क्लास भी पार ना हो सकी लड़के वालों को कह देना कि मैं भी b.a. पास हूं इसे दूल्हा तुमसे दबकर रहेगा यह जो तेरी सहेली के फोन आते हैं ना ,,,, वह मैं सब जानती हूं ,,  तूने कितने बॉयफ्रेंड बना रखे हैं उनके नाम मोबाइल में रजनी ,, कल्याणी  ,, शोभा  ,,, रखे हुए हैं

उस दिन तूने अपनी सहेली के जन्मदिन पार्टी में जाकर कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब भी पी थी हमारी सारी इज्जत मिट्टी में मिलाने में तुली हुई है अब यह रिश्ता आया है बड़ी मुश्किल से अगर यहां से यह रिश्ता छूट गया तो तेरी दोनों टांगे तोड़ दूंगी

 

कब तक घर में बैठी बैठी रोटियां तोड़ती रहेगी मोहल्ले की लड़कियों को देखो जॉब करने जाती हैं पैसा कमाकर लाती है तू सारा दिन मोबाइल में ही घुसी रहती है और यह क्या ऐसे अध नंगे कपड़े पहन कर जाएगी लड़के वालों के घर

पूरे कपड़े पहन ले वरना मुझसे बुरा कोई ना होगा कहीं से कोई अंग नहीं दिखना चाहिए तुम्हारे शरीर का  ,,, अंबी ने एक सुंदर सी साड़ी पहननी और अपने माता-पिता के साथ लड़के वालों के घर पहुंच गई ,, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को पसंद किया शादी की बात तय हुई विवाह होने के एक वर्ष के बाद घर में महाभारत शुर

उदाहरण  ,, आज भी हमारे समाज में लड़के और लड़कियों की अच्छी-अच्छी तारीफ करके उनका विवाह कर दिया जाता है इसका परिणाम बहुत बुरा होता है पुलिस थाने कोर्ट कचहरी 60 प्रतिशत मामलों से भरे हुए हैं

#धोखा

नेकराम

स्वरचित रचना दिल्ली से

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!