ये दिखावा है या प्यार …? – रश्मि प्रकाश : Moral Stories in Hindi

कभी कभी ज़िंदगी ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है कि सामने  मनपसंद दृश्य देख कर भी दिल भयभीत हो उठता है… मन घबराने लगता है ऐसा लगता है मानो ना जाने अब कौन सी गलती हो जाएगी और ……राशि सामने का दृश्य देख कर यही सब सोच रही थी कि उसके पति निकुंज ने झकझोरते हुए कहा ,

“ क्या बात है राशि …क्या सोच रही हो… ये सब साजों सजावट तुम्हें पसंद नहीं आया क्या?” शादी की पहली सालगिरह को निकुंज यादगार बनाने के लिए सारे प्रयत्न कर रहा था ……उसने राशि और अपनी शादी की तस्वीरों का एक प्यारा सा कोलाज बना कर दीवार पर सजाया हुआ था …साथ में ख़ूब सारे ग़ुब्बारे और रंगीन लाइट्स कमरे को जगमगा रहे थे ।

अपनी आँखों से बहते आँसुओं की बूँदों को पोंछतीं हुई राशि ने कहा,“ ये आपका प्यार ही है ना निकुंज…! कोई दिखावा तो नहीं है ना..?”

” अरे अरे मोहतरमा हमारी शादी की पहली सालगिरह है और आप ये क्या बैठ कर आँसू बहा रही है… ये मेरा प्यार है राशि बस तुम्हारे लिए…. कोई दिखावा नहीं पर ये सवाल तुम्हारे मन में क्यों आया..?” प्यार से राशि का हाथ पकड़ कर निकुंज ने पूछा 

  तभी राशि का बेटा दिव्य दौड़ता हुआ आया और राशि का हाथ पकड़कर बोला,“मम्मा … मम्मा जल्दी से बाहर आओ ना …..देखो तो पापा कितना अच्छा केक लेकर आए हैं…।” दिव्य राशि का हाथ पकड़ कर उसे कमरे से बाहर खींच कर ले जाने को हुआ 

झूठ का बोझ… – रश्मि झा मिश्रा : Moral Stories in Hindi

निकुंज ने आँखों के इशारे से उसे बाहर जाने को बोल खुद भी उसके साथ साथ ही चलने लगा।

राशि ये सब देख कर जहाँ बहुत खुश हो रही थी वही अतीत की काली परछाई से भयभीत भी हो रही थी ।

दिव्य ये सब देख कर बहुत खुश हो रहा था… घर की सजावट…. केक ये सब उसे कभी देखने को कहाँ मिला था वो तो बस अपनी माँ को हर वक्त डरे सहमे ही देखता आया था ।

निकुंज और राशि ने मिल कर केक काटा और दिव्य के साथ खूब तस्वीरें भी खिंचवाई …बाहर जाकर सबने बढ़िया डिनर भी किया । 

राशि वाक़ई आज बहुत खुश नजर आ रही थी…. उसे इतना प्यार करने वाला पति जो मिला था पर ये प्यार पहले उसकी क़िस्मत में क्यों नहीं आया था….यही सोचते सोचते वो बिस्तर पर लेटकर अतीत में खो गई….

राशि की शादी अर्णव से हुई थी… राशि की तस्वीर देख कर ही अर्णव ने उसे पसंद कर ….. अपनी पत्नी बनाकर अपने घर ले आया था …..सास-ससुर ,देवर ,ननद से भरा पूरा घर था उसका सब कुछ ठीक ही चल रहा था पर एक दिन अचानक ऐसा हुआ कि …..

उसकी शादी की पहली सालगिरह आने वाली थी और वो अपनी पहली शादी की सालगिरह को लेकर बहुत ज़्यादा उत्साहित थी …. राशि को साजों सजावट का बहुत  ज़्यादा ही शौक़ था…. और इस दिन को यादगार बनाने के लिए उसने बहुत ही खूबसूरत तरीक़े से घर को सजाया ….

फालतू काम – लतिका श्रीवास्तव : Moral Stories in Hindi

अच्छा खाना बनाया  और अपने हाथों से केक बना कर अर्णव का इंतज़ार कर रही थी… रात के लगभग साढ़े आठ बजे अर्णव घर आया…. ये साज सजावट देख कर वो राशि पर ग़ुस्सा करते हुए बोला,“ ये सब क्या है…. मुझे ये दिखावा जरा भी पसंद नहीं…. हो गई शादी अब क्या हर साल उसका जश्न मनाऊँ…. तुम्हें तोहफ़े दूँ …. ये वो लोग करते जो दिखावा करते हैं मुझे ये सब दिखावे की ज़िंदगी जरा भी पसंद है नहीं हटाओ ये सब…।”अर्णव ने जैसे ही ये सब कहा…

ये सुन कर राशि सहम सी गई थी….अर्णव यदा कदा ग़ुस्सा करता रहता था पर इस तरह से भी कहेगा ये राशि को समझ ही नहीं आया उसके बाद से राशि कभी जन्मदिन क्या …..कोई त्योहार भी हो तो साधारण तरीक़े से मना काम ख़त्म समझने लगी।

दूसरे साल गोद में दिव्य आ गया…. और वो उसमें व्यस्त होती चली गई और अर्णव से दूर होती गई…. उसे डर लगा रहता ना जाने किस बात पर अर्णव ग़ुस्सा करने लगे…. धीरे-धीरे उसकी हँसी मासूमियत सब कहीं खोने लगी थी…. बस वक़्त गुज़रता जा रहा था दिव्य का पहला जन्मदिन आ गया पर अर्णव के

डर से कुछ भी कर न सकी ये एक मलाल लिए वो रह गई थी…. पर बेटे के जन्मदिन को कुछ अलग करने का सोच कर पास के मंदिर में चली गई पूजा अर्चना कर बेटे के साथ उधर ही एक केक के दुकान में घुस गई और एक केक लेकर बेटे का जन्मदिन मना ली और केक उधर स्टाफ़ में बाँट कर जाने लगी तभी जाते हुए

किसी अजनबी से टकरा गई….“ राशि तुम” आवाज़ सुन कर सामने देखी तो वो निकुंज था उसके कॉलेज का दोस्त … अरे तुम यहाँ … कैसे… क्यों ….हज़ारों सवालों के बीच दिव्य को गोद में लिए राशि खड़ी हो निकुंज को देख रही थी

राशि… निकुंज को दिव्य के जन्मदिन की बात बताने लगी…… फिर पूछीं,“ तुम यहाँ कैसे?”

“ ये मेरा ही शॉप है राशि ….वैसे तुम क्या करती हो….  अर्णव कैसा है…?“ निकुंज ने पूछा

केक – पूनम अरोड़ा : Moral Stories in Hindi

राशि निकुंज से अर्णव के साथ के अपने रिश्ते की बाबत सब कुछ बता दी और बोली,“ बस दिव्य के थोड़े बड़े होने का इंतज़ार कर रही हूँ…फिर मैं भी नौकरी करने की सोच रही हूँ…. मेरा दम घुटता है उधर …. बस दिव्य का सोच कर अर्णव के साथ रह रही हूँ…।” 

“ तुम जब चाहो मेरी शॉप पर काम करने आ सकती हो मुझे पता है तुम्हें बेकरी का काम बहुत अच्छी तरह आता है और शायद ये रुझान …. ” आगे के शब्द बोलने की हिम्मत निकुंज आज भी ना कर सका

कुछ महीने बाद राशि ने निकुंज के साथ काम करना शुरू कर दिया…..अर्णव का स्वभाव ना राशि के प्रति अच्छा था ना दिव्य के लिए वो अपनी कोई ज़िम्मेदारी समझता था बस उसकी ज़िन्दगी में पत्नी बच्चे है ये ही उसके लिए गर्व की बात थी

राशि दिव्य को लेकर हर दिन शॉप पर जाने लगी थी…. धीरे-धीरे दिव्य के लिए निकुंज का झुकाव देख राशि भी निकुंज के जैसे जीवनसाथी की कल्पना करने लगी थी…अर्णव के साथ उसकी दूरियाँ दिन ब दिन बढ़ने लगी थी बात बात पर अर्णव का ग़ुस्सा झेलना …..उसके शराब की लत से अपशब्द और कभी कभी मारपीट की वजह से राशि के लिए अर्णव के साथ रहना अब मुश्किल होने लगा था….. वो उससे तलाक़ लेना चाहती थी पर तलाक़ की बात करती उससे पहले ही एक दिन नशे की हालत में कार चलाते वक़्त सड़क दुर्घटना में अर्णव की मौत हो गई।

राशि अर्णव से चाहे कितना भी दूर जाना चाहती थी ….पर था तो वो पति ही …..वो उसके यूँ चले जाने से कभी कभी खुद को कोसती रहती थी ये सोच कर कि उसके मन में ऐसे ख़्याल ही क्यों आए कि अर्णव उससे इतनी दूर चला गया ।

टूटी और हताश राशि के लिए सहारे के रूप में निकुंज हर वक़्त साथ खड़ा रहता था ।

निकुंज दिव्य के साथ अब ज़्यादा समय व्यतीत करने लगा था… समय अपनी निर्बाध गति से बढ़े जा रहा था… दो साल ऐसे ही गुजर गए ….एक दिन हिम्मत करके निकुंज ने राशि से अपने जीवनसाथी के रूप में ज़िन्दगी में शामिल करने का मन बनाते हुए बोल ही दिया ,“ राशि मैं कभी भी शादी नहीं करना चाहता था….

दिखावे की जिंदगी – प्रतिमा श्रीवास्तव : Moral Stories in Hindi

. क्योंकि एक दुर्घटना में मैं बाप बनने की क्षमता खो चुका हूँ…. और ऐसे में किसी की ज़िन्दगी बरबाद करने का मेरा इरादा कभी नहीं रहा या शायद मैं शादी करना भी नहीं चाहता था पर दिव्य को देख कर मेरे अंदर के पिता की भावनाएँ जागृत होने लगी है….. मैं चाहता हूँ तुम मेरे पतझड़ भरे जीवन में बसन्त बन कर आ जाओ… हाँ पर इसमें तुम्हारी मर्ज़ी बहुत मायने रखती है ।”

राशि के घर वालों ने निकुंज को हर समय राशि के साथ खड़े देखा था इसलिए वो भी कहीं न कहीं चाहते थे कि राशि निकुंज के साथ अपनी ज़िन्दगी की फिर से एक नई शुरुआत करें ।

राशि ने बिलकुल साधारण तरीक़े से निकुंज के जीवन में प्रवेश किया पर निकुंज के प्यार और अपनेपन ने उसे उसके और क़रीब कर दिया था और आज उनकी शादी को एक साल हो गया था….जिसे लेकर राशि जरा भी उत्साहित नहीं थी क्योंकि उसे भी लगने लगा था ये सब दिखावा होता है… प्यार है तो दिखावे की क्या ज़रूरत है पर कभी-कभी प्यार में ये सब दिखवा ही नहीं होता अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक ज़रिया भी होता है मात्र दिखावा नहीं ।

सोचते सोचते राशि ने करवट बदली … पास में दिव्य और निकुंज को सोते देख…. निकुंज के सीने पर सिर रख चुंबन अंकित कर उसके आलिंगन में बंद हो कर सो गई… एक नई सुबह और इस रिश्ते में प्यार ही प्यार परोसने के लिए जिसमें दिखावे की कोई जगह नहीं थी …. था तो बस प्यार के इज़हार करने के हज़ारों तरीक़े…।

आपको मेरी रचना पसंद आए तो कृपया उसे लाइक करें और कमेंट्स करें ।

धन्यवाद 

रश्मि प्रकाश 

# दिखावे की जिन्दगी

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!