दोस्ती शब्द कितना प्यारा है न,, दोस्ती मतलब एक इंसान की इबादत,, जो दिन रात हमारे ख्यालों में रहे, जिसे याद करते ही चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाये, जिसकी हर बात दिल को सुकून दे,, जिसके फोन का इंतज़ार रहे,, जिससे अपने हर सुख दुख बाँटने का मन करे,, कोई जोक याद आते ही तुरंत उस आनंद को उसके साथ साझा करके ठहाके लगाने का मन करे,,
कभी कभी तो घरवाले भी पूछने लगें ऐसी क्या बातें करती हो तुम दोनों और वह मुस्कुरा कर रह जाती,, साक्षी और तनु की दोस्ती के बारे में उनके घरवालों को भी पता था,, जब भी वो फोन करतीं, पति और बच्चे कहने लगते,, अब हो गई कम से कम आधे घंटे की छुट्टी,, इतनी बातें न जाने कहाँ से आतीं जो खत्म होने का नाम ही नहीं लेतीं,,
बचपन से दोनों साथ साथ खेलीं कूदीं, पढ़ी लिखीं,, साये की तरह हमेशा साथ रहतीं,, लोग एक को अकेली बैठी देखकर पूछ ही लेते,, कहाँ गई आज तुम्हारी जोड़ीदार,,
पर लड़कियों की दोस्ती में एक ब्रेक तो जरूर ही आता है,, गृहस्थी बसाने का,, फिर उनका जीवन एकदम बदल जाता है,, नया परिवेश, नये लोग, नयी जिम्मेदारियों के बीच ये रिश्ते गौड़ होने लगते हैं,, जहाँ सबके बीच सामंजस्य बैठाती वह लड़की एक औरत में कब तब्दील हो जाती है, उसे खुद ही पता नहीं चलता,,
बच्चों के लालन पालन से जब निवृत होती है और वो अपने सपनों को साकार करने के लिए उड़ जाते हैं तब होश आता है अपने बारे में सोचने, जानने का, तब वह विश्लेषण करती है जीवन में क्या खोया, क्या पाया,,
अब उसके जीवन का एक नया अध्याय प्रारंभ होता है और वह अपने अंतस में दफन अरमानों को साकार करने का प्रयास शुरू करती है,, सही मायने में उसका जीवन चालीस के बाद आरंभ होता है,,
इस दौरान नये लोगों से मिलना जुलना होता है तो नये संबंध भी बनते हैं,, कुछ तो खून के रिश्तों से भी अधिक सगे हो जाते हैं,,
साक्षी ने अपने कुकिंग के शौक को विस्तार देने के लिए यू ट्यूब पर “इंडियन थाली” के नाम से अपना एप बनाया और विभिन्न व्यंजनों की रैसिपी और वीडियो डालने लगी,, नित नये लोग उसमें जुड़ने लगे ,, अपनी इस सफलता पर बहुत खुश रहती वो,, बहुत समय बाद वह चहकने लगी थी,,
एक दिन तनु ने उसका वीडियो देखा तो बहुत खुश हुई,, तुरंत संपर्क किया उससे,, यह पुनर्मिलन उम्मीद से परे था दोनों के लिए,, खुशी फूटी ही पड़ रही थी, लग रहा था फोन को ही गले से लगा लें,,
ढेर सारी बातें होतीं अब,, क्या पहना है, क्या बनाया खाया है से लेकर बच्चों के बच्चों तक की,, दुनियाँ जहान की,, कई बार घर ठहाकों से गूंज जाता,, दूर हो कर भी बहुत पास थी वो,,
सबसे अच्छी बात थी वो किसी बात का बुरा नहीं मानती थी,, दिल खोलकर जो महसूस करती, एक दूसरे से कह देतीं,, यहाँ तुम गलत हो,, तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए,, या नहीं सोचना चाहिए,,
बस तनु थोड़ा अति आत्मविश्वासी थी, उसे लगता जो वह कह रही है, वही सही है,, बात बात पर टोकना कई बार साक्षी को नागवार गुजरता पर वह इग्नोर कर देती,, बहुत प्यार जो करती थी उसे दिल से,,
एक दिन साक्षी को कहीं पार्टी में जाना था,, दोनों की बातें हुई,, क्या पहनेगी,, कैसी लिपस्टिक लगायेगी,, सब एकदम नॉर्मल,, उसके बाद कई दिन तक फोन नहीं आया तनु का,,
साक्षी ने सोचा कहीं व्यस्त होगी,, कई बार बात करने की कोशिश की,, उस दिन पता नहीं क्यों उखड़ी सी थी वो,, दो चार बातों के बाद बोली,, हमें लगता है थोड़ा ब्रेक ले लेना चाहिए हमें इसलिये मैं तुझे ब्लॉक कर रही हूँ,,
साक्षी हतप्रभ थी उसके व्यवहार पर,, ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने भरे बाज़ार लूट लिया हो उसे,, कोई किसी की भावनाओं के साथ कैसे इस तरह खिलवाड कर सकता है,, घर में भी सब पूछते क्या हुआ,, इस तरह उदास उदास सी क्यों रहती हो,, क्या कहे कि वो हसीन लड़की जिसने उसके जीवन में रंगीनियाँ भर दी थी,, आज हसीन फरेब कर के हमेशा के लिए चली गई है,,
कुछ दिनों तक अवसाद में रही वो,, आदत जो बन गई थी वो उसकी पर बड़े सयाने सही कहते आये हैं किसी को इतना अधिकार मत दो कि उसका धोखा आपकी भावनाओं को छलनी कर दे,,
वो जहाँ भी रहे, हर हाल में खुश रहे, यही दुआ है,,
#धोखा
कमलेश राणा
ग्वालियर