वक्त का आईना  –  ऋतु गुप्ता 

शारदा जी के पास उनके प्रभाकर भैया का फोन आया था कि तेरी सरोज भाभी सीढ़ियों से गिर गई है, रीढ की हड्डी में गंभीर चोट आई है, ना जाने अब बिस्तर से उठ भी पाएगी या नहीं ,बच्चे भी पास में नहीं रहते, भले ही नौकर चाकर है पर बच्चे पास हो तो मनोबल बना रहता है,पता नहीं अब किस तरह बुढ़ापा कटेगा।
 
इतना सुनकर एक बार को तो शारदा जी का मन अतीत की उन गलियों में चला गया, जब उनके भाई प्रभाकर जी का विवाह सरोज भाभी के साथ हुआ था। सरोज भाभी शहर की पढ़ी लिखी थी, और उस समय में भी स्वतंत्र विचारों की थी।आजादी के नाम पर अपनी मनमानी करने वाली थी।वह अपनी सुंदरता के आगे किसी को कुछ ना समझती थी, और बेचारी अम्मा ठहरी सीधे सरल स्वभाव की बस अपने लल्ला ( प्रभाकर जी) का ही भला चाहती थी, अम्मा सोचती मैं ही चुप रहूं तो क्या बिगड़ जाएगा, इसलिए हमेशा चुप रहीं,ताकि उनके बेटे की गृहस्थी में कोई अलगाव की अंगीठी ना सुलग जाये, और सोचती कि अभी बहू न‌ई न‌ई है, कच्ची उम्र है, धीरे-धीरे सब सीख जायेगी। 
 
पर अम्मा का वो मौन सरोज भाभी को और बढ़ावा देता और धीरे-धीरे सरोज भाभी ने भैया को अम्मा से इतना दूर कर दिया कि जब वो गिर कर पैर में चोट के कारण बिस्तर से लग गई, तो अंतिम समय तक वो रात दिन अपने बेटे को ही याद करती रही, क्योंकि अब उनका बेटा प्रभाकर और बहू दोनों अलग घर में रहने लगे थे।
 
 प्रभाकर जी शुरू शुरू में तो रोज अपनी मां से मिलने आते लेकिन धीरे-धीरे दिनों की गिनती बढ़ने लगी, और अब तो आखिरी समय में अम्मा पूरी तरह से किरायेदारों पर आश्रित थी। वह तो ईश्वर का लाख-लाख शुक्र था कि किराएदार दंपति बहुत ही भगवान के भक्त और दयालु थे , इंसानियत के नाते ही सही वो अम्मा का ध्यान रखते थे, और फिर एक दिन अम्मा अपने बेटे बहू का इंतजार करते-करते राम-नाम में विलीन हो ग‌ई।
 
पर कहते हैं ना कि वक्त का आईना सभी को देखना पड़ता है, आज सरोज भाभी उसी स्थिति में थी,जहां कभी अम्मा थी,उन के खुद के बच्चे चाहे नौकरी कह दो या कोई और वजह आज उनके अपने साथ नहीं थे ।
 
खैर शारदा जी का मन तो नहीं था सरोज भाभी से मिलने का, पर वो फिर भी निकल पड़ी वक्त के आईने का एक और पहलू देखने के लिए ….
 
ऋतु गुप्ता 
खुर्जा बुलन्दशहर
उत्तर प्रदेश
 
 

#वक्त

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!