दोस्तो आज हम आपको बताएँगे कि एक ऐसा पौधा भी है जिसके पास कोई चीज रखने से घर मे नकारात्मक ऊर्जा आती है और घर कि सुख , शांति और समृद्धि चली जाती है तो जानिए हमारे साथ कि वो पौधा कौन सा है ।
तुलसी का पौधा बहुत ही खास होता है । हिन्दू धर्मो के अनुसार तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है । तुलसी का पौधा हमे कई संकेत देती है इसलिए हमे इस पौधे के बारे मे जरूर जानना चाहिए ।अगर हम तुलसी के पौधे के बारे मे अच्छे से समझ ले तो हम कई परेशानियों से बच सकते है । तुलसी का पौधा लगभग सभी घरो मे देखा जा सकता है लेकिन हमे ये नही पता होता कि इस पौधे को हमे किस दिशा मे लगाना चाहिए । यदि इस पौधे को गलत दिशा मे लगा दिया जाए तो हमारे घर मे नकारात्मक ऊर्जा आती है। इसलिए हमे तुलसी के पौधे को सही दिशा मे लगाना चाहिए ताकि हमारे घर मे सकरात्मक ऊर्जा का वास हो। तुलसी के पौधे को सही दिशा मे लगाने से घर मे सुख –समृद्धि और शांति आती है साथ ही सकरात्मक ऊर्जा आती है।
आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे मे बताते है जिनको तुलसी के पास रखने से नुकसान होता है।
यदि हमारे घर मे तुलसी का पौधा है तो भूलकर भी हमे तुलसी के पौधे के पास जूते चप्पल नही रखने चाहिए । ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है । यदि हम ऐसा करते है तो माता लक्ष्मी हमसे नाराज हो जाएंगी और हमारे घर मे लक्ष्मी का वास नही होगा क्यूंकी वह तुलसी माँ का अपमान होता है
अपने घर मे जंहा कही भी तुलसी का पौधा लगाते हैं वहाँ हमे साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए । यदि हम तुलसी के पौधे के आस पास साफ सफाई नही रखते तो हमारे घर मे अशांति फैली रहती है और हम हमेशा आर्थिक रूप से तंग रहते है ।
अपने घर मे जंहा भी तुलसी का पौधा लगाते है या फिर जंहा पर भी तुलसी का पौधा होता है हमे वहाँ गीले कपड़े नही सुखने चाहिए । लोग अपने घर के छत पर भी तुलसी का पौधा लगाते है और वहाँ गीले कपड़े सुखाने लगते है ऐसा करने से लक्ष्मी माँ नाराज हो जाती है तो हमे भूलकर भी ऐसा नही करना चाहिए
तुलसी के पौधे के पास हमे भूलकर भी गणेश जी कि मूर्ति नही रखनी चाहिए कई लोगो कि आदत होती है तुलसी के पौधे के पास मूतियाँ रखने की लेकिन ऐसा करना अशुभ माना जाता है । और यदि तुलसी के पौधे के पास गणेश की मूर्ति रख दी जाए तो माँ लक्ष्मी हमसे नाराज हो जाती हैं
वैसे तो तुलसी के पौधे को तोड़ना नही चाहिए लेकिन यदि बहुत जरूरी है तो हमे दिन के समय ही तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए । शाम या रात को तुलसी के पत्ते नही तोड़ने चाहिए ।
तुलसी के पत्ते कभी भी पैरो के नीचे नही आने चाहिए यदि तुलसी की पत्तियाँ नीचे गिर जाए तो उसे मिट्टी के अंदर दबा देना चाहिए ।