सर्दियों मे अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए अपनाए ये टिप्स

दोस्तो सर्दियाँ शुरू होने वाली है । इस मौसम मे हमारी त्वचा रफ और ड्राय हो जाती है दोस्तो यदि इस मौसम मे त्वचा का ख्याल न रखा जाए तो त्वचा से संबन्धित बहुत सी परेशानियाँ हो सकती है त्वचा से संबधित  बीमारियाँ जैसे खुजली , रेशेज इत्यादि हो सकते है इसलिए हमे त्वचा का ख्याल मुख्य रूप से सर्दियों मे रखना चाहिए । तो आज हम आपको ये बताएँगे कि आप अपनी त्वचा का ख्याल किस तरह से रखा सकते है . वैसे तो त्वचा को मुलायम  रखने के लिए बाजार मे बहुत से मॉइश्चराइजर जैसे कोल्ड क्रीम , वैसलिन ,इत्यादि मिलते है लेकिन हमे नैचुरल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए । तो पढ़िये सर्दियों मे अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए ये टिप्स

मलाई –

मलाई बहुत ही अच्छा नैचुरल मॉइश्चराइजर है । मलाई हमारी त्वचा को साफ करने के साथ साथ हमारी त्वचा को निखारता भी है । मलाई मे एक चुटकी हल्दी और एक दो बूंद नींबू के रस को मिक्स करके त्वचा पर लगाया जा सकता है यदि साथ ही 10  मिनट की मसाज की जाए तो त्वचा और निखर जाती है।

केला –

केले मे विटामिन  ए और सी होता है जो डैमेज त्वचा को निखारने के साथ साथ स्किन को रिपेयर भी करता है । केले मे एक चम्मच शहद मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा साफ तो होता ही है साथ ही स्किन साफ भी होता है ।



खीरा –

स्किन भी हमारे चेहरे को साफ करता है साथ ही खीरा के इस्तेमाल से झुर्रियां भी नही पड़ती है । त्वचा को मॉइश्चराइज रखने के लिए के लिए खीरा खाया भी जा सकता है । इसकी स्लाइस को आंखो पर रखने से आंखो का कालापन दूर होता है । यदि खीरे के पेस्ट मे कुछ बुँदे शहद की मिलकर लगाने से स्किन भी मुलायम होता है और त्वचा भी निखरती है ।

नारियल का तेल –

नारियल के तेल मे लौरिक ऐसिड होता है जो त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज करता है । इस तेल को हल्का गरम करके त्वचा पर लगाने से त्वचा मुलायम होती है

शहद –

शहद मे नैचुरल एंटी बैक्टीरियल होता है । यदि रोज शहद का इस्तेमाल किया जाए तो इससे त्वचा साफ होती है और स्किन मुलायम भी होती है । दो चम्मच शहद को आधे कप गुनगुने पानी मे मिलाकर स्किन को साफ किया जा सकता है ।

बटर मिल्क –

बटर मिल्क को महंगी महंगी क्रीम मे डाला जाता है क्यूंकि ये त्वचा को  मॉइश्चराइज करता है और रुई या कपड़े को छाछ मे भिगोकर त्वचा को साफ किया जा सकता है ।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!