दोस्तों अगर किसी व्यक्ति को वायरल फीवर हो जाए तो उसके गले में दर्द, सिर में दर्द और आंखों का लाल हो जाना खांसी, थकान, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. यह एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भी हो सकता है इसलिए आप दवाई तो खाए हैं साथ ही इस घरेलू उपाय को भी आजमा सकते हैं.
⇒ शहद में नींबू का रस मिलाकर उसका सेवन कीजिए यह वायरल फीवर के असर को हमारे शरीर से कम कर देता है.
⇒ मेथी के दानों को रात भर भिंगो लीजिये और सुबह उठकर इसके पानी को हर एक घंटा छान कर पीजिये. वायरल फीवर में राहत मिलेगा।
⇒ हरा धनिया औषधीय गुणों से भरपूर होता है अगर आप इसकी चाय बना कर पिएंगे तो भी वायरल फीवर में आराम मिलेगा।
⇒ तुलसी के पत्तों में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के अंदर के वायरस को खत्म कर देते हैं आप लौंग को ओखली में चूर्ण बना लीजिए और उसमें 10 15 तुलसी के ताजे पत्तों को मिला लीजिए और उसके बाद 1 लीटर पानी में दोनों को मिलाकर उबाले और तब तक उबालते रहिए जब तक सुखकर पानी आधा ना हो जाए. अब इसे छान ले और ठंडा करने के बाद हर घंटे में थोड़ा-थोड़ा करके पियें ऐसा करने से वायरल बुखार जल्दी ही ठीक हो जाता है.
⇒ सोंठ को पीसकर उसका पाउडर बना लें उसमें एक चम्मच काली मिर्च का पाउडर और एक छोटी चम्मच हल्दी और थोड़ी सी चीनी मिलाकर एक कप पानी के साथ गर्म करें फिर जब ठंडा हो जाए तो उसे पियें इससे वायरल फीवर धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा.