सुनो, बहू क्या लाई हो – मनु वाशिष्ठ : Moral Stories in Hindi

शादी को अभी कुछ ही वक़्त हुआ है… मायके से ससुराल वापसी पर…सासू मां और संग सहेलियां पूछने लगती हैं अक्सर …. मायके गई थी क्या लायी…

एक तो वैसे ही मायके से आकर मन वहीं के गलियारों में भटकता रहता है… उस पर सभी का बार बार पूछना। हो सकता है ससुराल के हिसाब से सामान कम हो,

लेकिन जो मैं अपने साथ लाई हूं उसे कैसे दिखाऊं ? क्या दिलाया भाई ने, भाभी ने भी तो कुछ दिया ही होगा … अब भाई के स्नेह को कैसे दिखाऊँ …

कैसे समझाऊं। भाभी के लाड़ को कैसे तोल के बताऊँ … दिन भर तुतलाती, बुआ बुआ कह कर मेरे पीछे भागने वाली प्यारी भतीजी, गोद में चढ़ने को आतुर,

उस प्यार को किसे समझाऊं ? छोटी बहन जो ना जाने कब से मेरे आने का इंतजार कर रही थी। अपने मन की बातें सुनाने को, मेरी सुनने को बेताब।

मेरी नई नई साड़ियां पहन कर, रोजाना इतराती आइने के सामने खड़ी हो जाती है! लेकिन ससुराल आते समय अपनी जेबखर्च के बचाए पैसों से,

मेरे लिए नई ट्रेंड का ड्रेस रखना नहीं भूलती, कहती है कोई नहीं, कहीं घूमने जाओ तो पहनना। उसे भी नहीं समझा पाती, कहां जाऊंगी मैं घूमने।

पर ये उसके प्यार का तरीका है। और पापा, उनके तो सारे काम ही पोस्टपोंड कर दिए जाते हैं, बस! पापा और मेरी बातें जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं लेती हैं।

मां और दादी कहती हैं, चहकने दो इसे, फिर ना जाने कब आएगी। घर पर सन्नाटा अब टूटा है। उनका तो रसोई से ही निकलना नहीं होता। आई तो मैं अकेली हूं

इस कहानी को भी पढ़ें:

माँ मुझे माफ़ कर दो – रत्ना पांडे : Moral Stories in Hindi

पर लगता है, घर में त्यौहार चल रहा है। अब बताइए उस जश्न, खुशी की पोटली को कहां से खोलकर दिखाऊं! उस के लिए आंखें भी तो मेरी वाली होनी चाहिए ना।

भौतिक सामान को उनकी बींधती आंखें। उफ़! अब परवाह करना छोड़ दिया है। उस प्यार को जब भी पैसे, उपहारों से तोलेंगे, इस प्यार का रंग फीका पड़ जाएगा …

स्नेह के धागों से बुनी चादर हमेशा मेरे सर पर बनी रहे, इससे ज्यादा मुझे कुछ चाहिए भी नहीं … पीहर में आकर अपना बचपन फिर से जीने आती हूँ मैं बस!

इस लेनदेन के चक्कर में तो मायके जाना भी गुनाह सा लगता है … अब की बार सोच लिया है, कह दूंगी हां लाई तो बहुत कुछ हूं, पर वो आंखें भी तो होनी चाहिए,

देखने के लिए। और वो आंखें मेरे पास हैं, उनसे मैं देख ही नहीं, उस प्यार की गरमाहट को महसूस भी कर पाती हूं।“हमारे खानदान में लेने देने की जगह रिश्तों में प्यार हो अपनापन हो,

इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।” वो सब आपको कैसे दिखाऊँ …वो तो दिल की तिजोरी में बन्द है …जब भी उदास होती हूं, खोल लेती हूं उस तिजोरी के बन्द दरवाजे… और हो जाती हूं, फिर से तरोताजा।

__ मनु वाशिष्ठ कोटा राजस्थान

#हमारे जगह रिश्तों में प्यार हो और अपनापन हो, इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!