कॉकरोच भगाने के ऐसे तरीके जिसे हर हाउसवाइफ को जानना चाहिए

बारिश के मौसम आते ही नमी के कारण अक्सर देखा गया है कि घरों में सीलन बढ़ जाती है और इसी समय ही हमारे घरों में कॉकरोच सबसे ज्यादा पनपते हैं.  इनके पनपने का सबसे सुरक्षित जगह होता है हमारी स्टोर रूम और रसोई। अगर हमारे घर में कॉकरोच रहते हैं तो यह कई सारे गंभीर बीमारी भी फैलाते हैं जैसे डायरिया अस्थमा आदि. दोस्तों  आप बाजार से बहुत सारे कॉकरोच भगाने के स्प्रे और गोली खरीद सकते हैं लेकिन हम

आज के पोस्ट  में   आपको इन्हीं से निजात पाने के कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे तो बने रहिए आप हमारे इस पोस्ट  के साथ. 

⇒ कॉकरोच भगाने का सबसे अच्छा उपाय है कि  मिट्टी के तेल का छिड़काव लेकिन इसकी एक नकारात्मक बात यह है कि मिट्टी के तेल छिड़कने से रसोई में मिट्टी के तेल की बदबू भी आएगी.  उसके लिए भी आपको तैयार रहना होगा। 

⇒ कॉकरोच भगाने का अगला उपाय है बोरेक्स पाउडर जहां पर भी कॉकरोच अंडे और बच्चे दे रखे हैं वहां पर आप बोरेक्स पाउडर का छिड़काव कर दें उससे कॉकरोच भाग जाएंगे। 

⇒ आपको जहां-जहां लगता है कि यहां पर कॉकरोच आ सकते हैं या पहले से आए हुए हैं तो वहां पर आप लॉन्ग रख सकते हैं उसके गंध कॉकरोच  का दुश्मन होता है और वह वहां से भाग जाते हैं।  

⇒ एक छोटे से कटोरे में आप चीनी और बेकिंग सोडा को मिला दीजिए और जब यह पाउडर के रूप में तैयार हो जाए तो इसको कॉकरोच वाली जगह पर छिड़कदे ऐसा अगर आप लगातार करते रहेंगे तो  आपके घर से कॉकरोच का सफाया हो जाएगा। 

⇒ तेजपत्ता भी कॉकरोच भगाने का एक अच्छा सरल उपाय है जहां पर भी कॉकरोच फैले हुए हैं वहां पर तेज पत्ते की पतियों को अपने हाथों से मसलकर वहां पर छिड़क दें कॉकरोच वहां से भाग जाएंगे क्योंकि कॉकरोच तेज पत्ते के गंध को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. 



⇒ कॉफी   भी कॉकरोच भगाने में काफी मददगार साबित हो सकता है जहां पर भी आपको कॉकरोच दिखे वहां पर कॉफी के कुछ दाने  रख दे कॉकरोच उसे खाएंगे और खाने के बाद वह मर जाएंगे बाद में उस जगह की सफाई कर दे. 

⇒ आपको सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन कॉकरोच भगाने में खीरा भी आपकी काफी मदद करेगा क्योंकि खीरा का गंध भी कॉकरोच का दुश्मन होता है जहां पर भी आपकी रसोई में या तो रूम में कॉकरोच जमा हो, वहां पर खीरे के छोटे-छोटे टुकड़े  काट कर रख दें क्योंकि खीरा के अंदर ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं जो कि बैक्टीरिया को विकसित करने में बाधा उत्पन्न करते हैं। 

⇒ प्याज को काटकर बेकिंग सोडा के साथ उसका मिश्रण तैयार करने और इस मिश्रण को उस जगह पर रख दें जहां पर आपको ज्यादातर कॉकरोच दिखाई देते हैं कुछ दिन आप इस घरेलू नुस्खों का प्रयोग करेंगे धीरे धीरे आप देखेंगे कि आपके घर से कॉकरोच का सफाया हो रहा है. 

⇒ कॉकरोच को लहसुन की गंध भी पसंद नहीं है अगर आप कॉकरोच वाले जगह पर लहसुन की कलियां रख देंगे तो कुछ देर के बाद कॉकरोच वहां से भाग जाएंगे। 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!