रोज डे  – मीनाक्षी सिंह

वरुण अपनी पत्नी बच्चों के साथ सो रहा था ! पत्नी करवट बदल दूसरी तरफ सो रही थी! तभी वरुण के फ़ोन पर मेसेज आया ! वरुण ने फ़ोन देखा ! फेसबुक पर एक रिक्वेस्ट थी और एक मेसेज ! लिखा था – हैप्पी रोज डे वरुण ! वरुण ने रिक्वेस्ट असेप्ट की ! वो वरुण की पुरानी दोस्त थी ! ज़िसको वरुण चाहता था ! बहुत ही खूबसूरत लग रही थी डीपी में वो ! वरुण ने मेसेज किया – क्या हम एक दूसरे को जानते हैँ ??

तुरंत ही उसका जवाब आया जैसे वरुण के मेसेज का ही इंतजार कर रही हो ! उसने लिखा – मुझे पता हैँ तुम्हारी शादी हो गयी हैँ वरुण पर मैं अभी भी तुम्हे चाहती हूँ ! तुम्हे भूल नहीं पायी हूँ ! वरुण को अपना अतीत याद आ गया ! उसने फ़ोन बंद किया ! करवट बदलकर पत्नी की तरफ देखा ! कितनी निश्चिंत होकर पूरे दिन के काम करके थक हारकर सो रही हैँ मेरी प्रिया (वरुण की पत्नी ) ! कितना विश्वास हैँ उसे मुझ पर ! कितना सुरक्षित महसूस करती हैँ वो मेरे साथ वो भी बिल्कुल नए घर में ! प्रिया अपने परिवार वालों से भी दूर हैँ ! उस घर से दूर हैँ जहां वो 24 घंटे अपने परिवार वालों के साथ बिताती थी ! जब दुखी होती थी य़ा मूड खराब होता था तो अपनी माँ की गोदी में सर रखकर रो लेती थी ! उसके भाई बहन उसको चुटकुले सुनाते ,उसे हंसाने के लिए मजाक करते ! उसके पिता शाम को जब घर आते ,उसकी पसंद की हर चीज लाते ! प्रिया को फिर  भी मुझ पर कितना विश्वास हैँ  और मुझसे कितना प्यार करती है ! पूरे दिन बच्चें परेशान करते हैँ ! उनकी परवरिश में कैसी हो गयी हैँ !

यह सब सोचकर वरुण ने फ़ोन उठाया और ब्लॉक का आप्शन दबा दिया ! उसने अपनी पुरानी प्रेमिका को ब्लॉक कर दिया ! प्रिया की तरफ मुंह  करके उसके हाथों को अपने हाथों में लेकर सो गया ! वह मन ही मन बोला मैं आदमी हूँ ,बच्चा नहीं ! मेरे पास प्रिया को सभी गलत नजरों से बचाने की तलवार हैँ ! मैं उसका भरोसा हूँ ! मैं एक भरोसेमन्द आदमी बने रहने के लिए ज़िन्दगी भर लड़ सकता हूँ ! कभी अपने परिवार को धोखा नहीं दे सकता !!

मीनाक्षी सिंह की कलम से

आगरा

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!