लहसुन से निखारें अपने चेहरे की सुंदरता को

दोस्तों लहसुन का प्रयोग हम अक्सर अपने खाने को स्वादिष्ट बनाने में करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि लहसुन का प्रयोग हम अपने चेहरे को निखारने में भी कर सकते हैं क्योंकि लहसुन के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरीम  और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो आपकी सुंदरता को चार चांद लगाने में मददगार साबित होते हैं अगर आप लहसुन के पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हल्के मसाज करें या शरीर के किसी भी हिस्से में मसाज करें तो आपकी स्किन से संबंधित कोई भी प्रॉब्लम आपके शरीर में कभी नहीं होगा।  आइए जानते हैं लहसुन से हम अपनी त्वचा को कैसे सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।

⇒  40 साल उम्र के बाद औरतों के चेहरे पर झुर्रियां पड़ना आम बात हो जाती है इसके लिए अगर वह लहसुन को शहद और नींबू के साथ मिलाकर सेवन करें तो आपके चेहरे और गर्दन पर दिखने वाली छोरियां काफी हद तक गायब हो जाएगा।

⇒  तो आपने देखा होगा कि कई लोगों के शरीर पर लाल-लाल धब्बे हो जाते हैं। यदि वह व्यक्ति धब्बे वाले स्थान पर लहसुन का पेस्ट लगाएं तो बहुत जल्द ही उसके शरीर के लाल धब्बे गायब हो जाएंगे।



⇒  कई लोगों के शरीर में स्ट्रेच मार्क के निशान हो जाते हैं । इसके लिए आप लहसुन के रस में जैतून के तेल को मिलाकर हल्का गर्म कर लीजिए । ऐसा अगर आप कुछ दिन लगातार करेंगे तो आप देखेंगे कि आपका स्ट्रेच मार्क कम होते जाएंगे।

⇒ आधा टुकड़ा टमाटर का लीजिए और उसमें एक लहसुन की कली को पीस कर मिला लीजिए फिर उसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर 10:15 मिनट तक लगा कर हल्के हाथों से  मसाज करें फिर कुछ देर बाद अपना चेहरा धो लें इससे आपके चेहरे की त्वचा पहले से साफ और ब्राइट हो जाएगा।

⇒  अगर आपके चेहरे पर मुहासा हो गया है और उससे आप परेशान हैं तो आप लहसुन का रस निचोड़ कर  अपने चेहरे पर 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें उसके बाद आप साफ पानी से चेहरे को धो लीजिए ऐसा अगर आप नियमित करते हैं तो आपके चेहरे से कील मुंहासे गायब हो जाएगा। .

 

 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!