प्यार को जताना भी आना चाहिए – के कामेश्वरी

सुजाता आजकल उदास रहती है क्यों यह घर में कोई भी नहीं जान सका था । हमेशा कुछ न कुछ सोचती ही रहती है । पहले तो एक पल भी चुप नहीं रहती थी ।परिवार के लोग उनके सोने का इंतज़ार करते थे ,क्योंकि वह तब ही चुप रहतीं थी । अब उनके बोल सुनने के लिए लोग तरस गए थे । कुछ पूछने पर भी हाँ ऊँ में जवाब दे देती थी । सुजाता के दो बच्चे थे ।एक बेटा और एक बेटी । बेटी स्नेहा अमेरिका में रहती थी । बेटा अनुज और बहू अंजलि सुजाता के साथ में ही रहते थे ,उनके भी दो बच्चे थे पराग और पूनम ।पोता पराग इंजीनियरिंग कॉलेज में पहले साल में था और पोती पूनम बारहवीं कक्षा में थी ।

पति केशव को रिटायर हुए आठ दस साल हो गए थे । वे बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे  साथ ही पुराने ख़यालों के भी थे

पत्नी सुजाता अपने आसपास के लोगों और सहेलियों की बातें सुनकर सोचती थी कि उसके पति उससे प्यार नहीं करते हैं  या उन्हें प्यार जताना भी नहीं आता था । वे तो कभी उसकी ख़्वाहिशों के बारे में  सोचते भी नहीं थे  पूरा करना तो दूर की बात है । हाँ बातें भी करते थे तो ऐसा लगता था कि जैसे ज़्यादा बोलने के लिए किसी ने पाबंदी लगा दी हो । बस टू द पॉइंट बोलते थे एक्स्ट्रा कुछ भी नहीं  बोलते हैं ।

वह सोचती थी कि शादी के पहले से ही पति ऐसे ही थे । अब इतने सालों बाद उनसे बदलाव की उम्मीद करना बेवक़ूफ़ी है । पति की तरफ़ के रिश्तों को या उसके खुद के रिश्ते नाते सब सुजाता को ही निभाना पड़ता था । वे ना आने के लिए पहले नौकरी का बहाना करते थे अब आराम करने का बहाना करते हैं ।

इस बीच सुजाता का दिल फोन पर आ गया था क्योंकि घर में या बाहर सबके पास फ़ोन थे । बेटा ऑफिस जाते ही फ़ोन करके बहू को बता देता है कि मैं पहुँच गया हूँ । बच्चों को देरी हो जाती है तो माँ को फ़ोन करके बता देते हैं कि हम देर से आएँगे फ़िक्र मत करना ।




यह सब देख सुजाता को भी लगता है कि काशउसके पास भी फ़ोन हो । जब भी वह अपनी सहेलियों के साथ कहीं जाती है तो देखती है कि पहुँचते ही सब फ़ोन करके बताने लगते हैं हम पहुँच गए हैं  और हर दो मिनट में फ़ोन पर मेसेज चेक करते हैं या खुद मेसेज करते हैं । बच्चे तो बस सेल्फ़ी लेते रहते हैं । हमारे ज़माने में कहा जाता था कि पुस्तक हाथों की शोभा बढ़ाते हैं और आज फ़ोन हाथों की शोभा बढ़ाते हैं । सुजाता ने भी कई बार पति को और बच्चों से फ़ोन की चाहत का इज़हार करने का प्रयास किया था । अब उन्होंने उसे समझा या न समझने का नाटक किया था यह ईश्वर ही जाने ।

सुजाता की बेटी स्नेहा हर शनिवार को फ़ोन करती थी वह भी लेंड लाइन पर ! सुजाता को हमेशा लगता था कि काश मेरे पास भी मोबाइल होता तो मैं भी अपने कमरे में सोते हुए स्नेहा से बात करती थी ।

ख़ैर…… आज सुजाता ने पूरे एक घंटा स्नेहा से बात किया पर सिर्फ़ यही बताती रही कि किस किसके पास फ़ोन है वे लोग क्या- क्या करते हैं वग़ैरह ..वग़ैरह! । उसने यह भी बताया किटी पार्टी में भी सबके पास फ़ोन है सिर्फ़ मेरे पास ही फ़ोन नहीं है । मेरा तो सिर शर्म से झुक जाता है । क्या करूँ ? कोई मेरी तरफ़ ध्यान भी नहीं देता है ।

अब अपने दिल की बातें बेटी को ही तो बता सकती हैं , वैसे भी सुजाता और स्नेहा दोनों दोस्तों की तरह रहते हैं । इसलिए स्नेहा ने बहुत ही सब्र से माँ की पूरी बातें सुनी और माँ को सांत्वना देने लगी साथ ही मोबाइल फ़ोन के दुष्परिणामों के बारे में भी थोड़ा सा  हिंट दिया क्योंकि उसे मालूम था कि माँ कुछ भी सुनने के मूड में नहीं है ।




अपने दिल की भड़ास निकाल लेने के बाद सुजाता पहले जैसी ही हो गई थी । पर अब परिवार के लोगों के सामने बार-बार फ़ोन के फ़ायदे और उनके कितने दोस्तों के पास फ़ोन है वे क्या करते हैं सब बताने लगी । बीच बीच में कुछ सोचने भी लगती थी क्योंकि सुजाता को एक आशा थी कि शायद बिना माँगे ही बेटा या पति उसके लिए एक फ़ोन गिफ़्ट के रूप में ख़रीद कर दे देंगे क्योंकि दो दिन बाद उसका जन्मदिन भी था ।

सुजाता जन्मदिन के दिन बड़े सबेरे  उठ गई नहा धोकर पूजा करके सबके उठने का इंतज़ार करने लगी । सब लोग उठे सबने उसे जन्मदिन की बधाई

भी दी पर किसी ने भी उपहार के बारे में बात नहीं किया और न ही दिया था । बेटा बहू काम पर बच्चे कॉलेज चले गए ।

सुजाता के नाम पर शाम को एक पार्सल आया तभी परिवार के सब लोग अपने कामों से वापस भी आ गए थे ।

पोते ने ही उठकर पार्सल लिया अमेरिका से था उसने कहा —-वाह दादी यह तो बुआ ने भेजा है ।सबसे पहले मैं इसे खोलकर देखूँगा कि क्या भेजा है ? जैसे ही पराग ने पार्सल खोला सुजाता का मुँह सौ वाल्ट्स के बल्ब के समान चमकने लगा क्योंकि उसमें एक स्मार्ट फ़ोन था । सुजाता को लगा दुनिया भर की सारी ख़ुशियाँ उसकी झोली में आ गिरी हैं ।

पति ने कहा — यह स्नेहा को भी दिमाग़ नहीं है  ? वैसे भी सुजाता तुम्हें आख़िर जाना कहाँ है ? जो इतना महँगा फ़ोन तुम्हारे लिए भेज दिया है । इस फ़ोन के बारे में सब अपनी -अपनी रॉय देने लगे । सुजाता के कानों में किसी की भी बातें नहीं जा रही थी । उनका पूरा ध्यान फ़ोन पर था ।

पराग ने कहा — दादी मैं पूरे फ़ोन को सेट करके आपके लिए नया नंबर भी ले लेता हूँ फिर आपको दे दूँगा । एक दो दिन सब्र कर लीजिए । वादे के मुताबिक़ पराग फ़ोन लेकर आता है और सुजाता को सब कुछ समझाता है । सुजाता फ़ोन हाथ में लेकर इधर-उधर घूमती है और स्नेहा को फ़ोन करके धन्यवाद कहना नहीं भूलती है ।  एक वही तो है जो उसकी दिल की बात समझती है ।




दूसरे ही दिन उसे ससुराल की तरफ़ के एक फ़ंक्शन में जाने का मौक़ा मिलता है । पति तो आने से रहे इसलिए अकेले ही जाने का प्लान बनाती है और पूरा खाना बनाकर तैयार होकर बैग में फ़ोन रखती है और जाने से पहले पति को अपना फ़ोन नंबर देना नहीं भूलती है । फ़ंक्शन में पहुँचते ही पति को फ़ोन करती है , केशव फोन उठाते हैं हेलो कहते ही सुनिए मैं ठीक से पहुँच गई हूँ । यहाँ से निकलने के पहले फिर आपको फ़ोन करूँगी कहकर रख देती है और सबकी तरफ़ देख ऐसे मुस्कुराती है जैसे उसने जीत हासिल कर ली है ।

फ़ंक्शन में खाना खाने के बाद सबके बीच बैठ कर बातें करती रहती है पर ध्यान फ़ोन पर ही था कि शायद कोई फ़ोन करदे। उसकी मुराद पूरी करते हुए फ़ोन की घंटी बजी । सुनकर भी अनसुना किया तभी किसी ने कहा सुजाता आपका फ़ोन बज रहा है ।ओह ! कहते हुए बड़े ही नज़ाकत से उसने फ़ोन उठाया और सबकी तरफ़ देखते हुए हेलो कहा । उधर से केशव ज़ोर -ज़ोर से चिल्लाते हुए कह रहे थे ….दस मिनिट से दही ढूँढ रहा हूँ नहीं मिल रहा है ।तुमने कहाँ रख दिया है ।जाने की ख़ुशी में पति के लिए सब कुछ रखा है या नहीं यह भी तुम्हें ध्यान नहीं रहता है क्या?

सब लोग चुपचाप केशव की बातें सुन रहे थे क्योंकि सुजाता ने फ़ोन को स्पीकर में रखा था उसे नहीं मालूम था कि स्पीकर में रखने से सब सुन सकते हैं । सुजाता शर्म से पानी -पानी हो जाती है । दही कहाँ है बता देती है और सोचती है .. आ बैल मुझे मार जैसा पहले तो एक बार घर छोड़ा तो फिर जाने के बाद ही घर की फ़िक्र होती थी ।इस मुए फ़ोन के कारण सबके सामने मुझे शर्मिंदा होना पड़ा ।

ख़ैर घर पहुँच जाती है पर उदास मन से । जैसे ही वह घर पहुँचती है ।केशव चाय बनाते हैं एक टेबलेट भी लाकर देते हैं और कहते हैं तुम्हें सिर  में दर्द आया तो सहन करना मुश्किल हो जाएगा सुजाता इसलिए दवाई लेकर सो जाओ हम कल बातें करेंगे और सॉरी मैंने तुम्हें डाँट दिया था । वैसे भी सुजाता तुम मोबाईल का आनंद लो घबराओ नहीं मुझे तुम पर ग़ुस्सा नहीं आता है ।

जब वह बिस्तर पर लेटती है तो चद्दर उड़ाते हैं और लाइट बंद कर कमरे का दरवाज़ा भी हौले से बंद करते हैं ।

आँखें बंद कर सुजाता सोचती है प्यार तो बहुत करते हैं पर जताना ही नहीं आता है ।चलो कोई बात नहीं है इस मोबाइल फ़ोन के कारण ही मुझे पति के प्यार को समझने का मौक़ा भी मिल गया है । कितना सोचते हैं मेरे बारे में सोचते हुए आँखें बंद कर लेती है ।

के कामेश्वरी

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!