Moral Stories in Hindi : रिटायर्ड जज श्री सोमनाथ जी एक अनुशासित जीवनचर्या का पालन करते थे! किसी प्रकार का कोई दुख नहीं था, दो बेटा बेटी थे , दोनों अच्छी जगह पर सेटल थे, 5 वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का देहांत हो चुका था! सोमनाथ जी कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे, तो दिन भर तो उनका समय आराम से गुजर जाता, किंतु शाम होते ही उनका एकाकीपन उन्हें काटने को दौड़ता!
उन्हें अपनी पत्नी रेवती की यादें सताने लगती! बेटा- बेटी कितनी बार अपने पास आने के लिए कह चुके थे, पर सोमनाथ जी का इस घर को छोड़कर कहीं जाने का मन ही नहीं करता था! कितने ही वर्ष अपनी पत्नी के साथ उन्होंने इस घर में बिताए थे!कभी कबार चले भी जाते तो दो-चार दिन में वापस आ जाते ,यहां उनकी गली, मोहल्ला, समाज सब उनका जाना पहचाना था, सभी लोग उनकी बहुत इज्जत करते थे,
हर कार्य में उनसे सलाह लिए बिना कोई काम नहीं करते थे! सोमनाथ जी की एक आदत थी कि वह सुबह-सुबह समिति के पास वाले पार्क में टहलने जाते थे, और आते समय एक दो सब्जि या फल ले आते थे !घर पर उनका नौकर हरिया उनके सारे काम बखूबी संभालता था! ऐसे ही एक दिन जब सब्जियां लेकर वापस आ रहे थे ,
तो एक 25 26 साल की खूबसूरत लड़की उनसे टकरा गई और सोमनाथ जी जमीन पर गिर गए! उन्हें हल्की सी चोट आ गई! तब वह लड़की रवीना सोमनाथ जी के मना करने के बाद भी उन्हें उनके घर तक छोड़ने की जिद करने लगी,
सोमनाथ जी को घर ले जाकर उनके लिए जबरदस्ती रवीना ने ही काफी भी बना दी! अगले दिन फिर रवीना सोमनाथ जी से उनके समाचार लेने के बहाने उनके घर आ गई! कभी फोन पर बातें करती, या कभी भी उनके घर आ जाती! इस तरह से उसने सोमनाथ जी से अपनी जान पहचान बढ़ा ली! एक दिन सोमनाथ जी को उसने कॉफी पिलाई जिसके बाद सोमनाथ जी सोने चले गए!
अगले दिन सोमनाथ जी के मोबाइल पर एक फोटो के साथ मैसेज था, जिस पर सोमनाथ जी और रवीना की आपत्तिजनक तस्वीर थी ,जिसमें नीचे रवीना ने लिखा था अगर आपने ₹500000 नहीं दिए तो यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगी, और फिर आपकी समाज में क्या इज्जत रहेगी यह सोच लीजिएगा!
इस कहानी को भी पढ़ें:
सोमनाथ जी तो हतप्रभ से रह गए! इतना घिनौना इल्जाम… किंतु मरता क्या ना करता… अपनी इज्जत बचाने के लिए सोमनाथ जी ने उस लड़की को 5 लख रुपए दे दिए!
महीने भर बाद ही उस लड़की ने फिर से 10 लख रुपए की डिमांड कर दी! सोमनाथ जी को फिर से उसकी बातें माननी पड़ी! आए दिन वह लड़की सोमनाथ जी को यौन शोषण के झूठे इल्जाम की धमकी देकर उनसे पैसे लूटने लगी! सोमनाथ जी यह बात किसी को बता भी नहीं पा रहे थे, कौन विश्वास करेगा उनकी बात? अंदर ही अंदर घुटते जा रहे थे, ऐसी स्थिति में हर कोई पुरुष को ही गलत ठहराता है!
रवीना ने उनके ऊपर यौन शोषण का इल्जाम लगाया था, जो की एक संगीन इल्जाम था !रवीना एक चालक लड़की थी, जिसके बॉयफ्रेंड रितेश के ऊपर लाखों का कर्ज था और जिसे उतारने के लिए उसने यह चाल चली थी, और यौन शोषण के झूठे इल्जाम में सोमनाथ जी को फंसा दिया था! सोमनाथ जी इन सबसे बहुत थक चुके थे!
थकहार कर उन्होंने पुलिस में उस लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी, यह सोचकर की जो होगा वह देखा जाएगा! उन्होंने अपने बेटे और बेटी को भी यह बात बता दी! बेटा बेटी दोनों को अपने पापा पर पूरा विश्वास था! वह लड़की रवीना सोशल मीडिया पर यह वायरल करती उससे पहले स्वयं सोमनाथ जी ने अपनी सोसाइटी ,अपने मिलने वालों, सबको इस घटना से अवगत करवा दिया, क्योंकि वह जानते थे कि.. वह गलत नहीं है,
और समिति ने और सभी मिलने वालों ने उनकी बात पर ही विश्वास किया, क्योंकि सभी जानते थे सोमनाथ जी ऐसा काम कभी नहीं कर सकते वह “हनी ट्रैप” के मामले में फंस गए थे! आज पुलिस ने रवीना और उसके बॉयफ्रेंड दोनों को गिरफ्तार कर लिया! रवीना ने अपना जुर्म स्वीकार्ते हुए कहा कि… अपने बॉयफ्रेंड को कर्ज से उबारने के लिए उसने सोमनाथ जी जैसे सच्चे और अच्छे इंसान के पर ऊपर झूठा इल्जाम लगाकर उनको फसाया है!
सोमनाथ जी के ऊपर से सारे इल्जाम मिट गए थे, और सब की नजरों में उनकी इज्जत और बढ़ गई! किंतु एक बात हमेशा ध्यान रखने की है कि किसी की मदद करते वक्त बहुत सतर्क रहना चाहिए, कहीं ऐसा ना हो की मदद के बदले वह तुम्हें धोखा दे रहा हो,!