प्रायश्चित – प्रियंका त्रिपाठी’पांडेय’ : Moral stories in hindi

सुबह सुबह फोन की घंटी बज रही थी.राजन राधिका से कहता है.उठो..जाओ देखो किसका फोन है.नही मुझे सोने दो..जाओ तुम देख लो.अरे इतनी सुबह किसका फोन आ गया..राजन फोन उठाता है..”हैलो” उधर से आवाज आती है बेटा मैं मम्मी बोली रही हूं.

आज शहर आई थी कुछ काम से काम तो पूरा हो गया सोचा एक दो दिन तुम लोगों के साथ गुजार लूं.12 बजे तक बस बस स्टॉप पर पहुंच जाएगी..बेटा तुम लेने आ जाना.जी मम्मी मैं लेने आ जाऊंगा.

राधिका मम्मी आ रही है….12 बजे तक बस बस स्टॉप पर पहुंच जाएगी.मै उन्हें लेने जा रहा हूं…लंच तैयार रखना “सब साथ में बैठकर खाएंगे”.राजन मुस्कुराते हुए मम्मी को लेने चला गया.


यह सुनते ही राधिका आग बबूला हो गई उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.गुस्से मे उसने सारा काम निपटाया और बेमन से खाना बना कर रख दिया.तभी घंटी बजती है…
राधिका ने गुस्से में दरवाजा खोला.बिना देखें ही पैर पटकती हुई  रसोईघर मे चली गई.राजन मुस्कुराते हुए अपने कमरे मे चला गया.

मम्मी को राधिका का व्यवहार अच्छा नही लगा… फिर भी वह सोफे पर जाकर बैठ गई.राधिका जोर जोर से बड़बड़ा रही थी “बड़े दिनो के बाद हम दोनो ने कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाया था.. सोचा था दिन भर घूमेंगे..रात मे फाइव स्टार होटल मे डिनर करेंगे.

लेकिन मम्मी जी ने आकर सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया “कवाब मे हड्डी बन गई है”.अब मम्मी से रहा नही गया वह राधिका के सामने आकर खड़ी हो गई.अपनी मां को सामने देखकर राधिका हक्का बक्का रह गई.मम्मी वो…मैं समझी कि राजन की मम्मी आई है

इसलिए…चुप रहो… क्या मैंने तुम्हें यही संस्कार दिए थे ? छि: मुझे शर्म आ रही है कि तुम मेरी बेटी हो…

अरे मां तो मां होती है फिर चाहे लड़के की हों या लड़की की…अगर तुम्हारी भाभी भी मेरे साथ यही करें तो क्या तुम्हें अच्छा लगेगा. “राधिका की नजरें शर्म से नीचे झुक गई” उसे अपनी ग़लती का एहसास हुआ.

राधिका राजन से माफी मांगती है और तुरंत गांव चलने का आग्रह करती है.राजन पूछता है किसलिए? राधिका कहती है अब तुम्हारी मम्मी हमेशा हमारे साथ रहेगी…

मैं उन्हे कोई तकलीफ़ नही होने दुंगी… उनकी सेवा करके …उनका ख्याल रखकर अपनी गलतियों का प्रायश्चित करूंगी.उसके इस फैसले से राधिका की मम्मी बहुत खुश होती हैं.

प्रियंका त्रिपाठी’पांडेय’

प्रयागराज उत्तर प्रदेश

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!