न्यू जेनरेशन – जया पांडे

बहुत दिनों से पिया एक ब्रेक की तलाश में थी। स्कूल की नौकरी,घर के काम, बच्चों की समस्याएं ,कुल मिलाकर कुछ समय के लिए इन सब कामों से दूर जाना चाहती थी। अचानक एक दिन दोपहर को उसकी छोटी बहन रिया का फ़ोन आया दीदी क्या कर रही हो,चलो लंच कहीं बाहर करतें हैं।मै रोज़ के रूटीन दिनचर्या से ऊब गई हूं। पिया को तो मन की मुराद मिल गई थी तुरन्त तैयार हुई मेड को बच्चों के दोपहर के खाने के बारे में जरूरी निर्देश देकर गाडी बुक कराईं। 

अक्सर दोनो बहने एक माल में मिलकर लंच करती, और अपने दिल की बातें  साझा करती, दोनो बहने कुछ ही देर में एक साथ थी। पहले थोड़ा घूमी फिर एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में लंच करने बैठ गई। लंच करते करते बतियाती भी जा रही थी। तभी रिया बोली दीदी मुझे कांच का एक बड़ा कप खरीदना है, आजकल एक हर्बल शेक पीना शुरू किया है। पिया बोली चलो खाना खाकर ढूंढते हैं। थोड़ी ही देर में दोनों बहनें एक बड़ी सी कांच के बरतन की दुकान पर पहुंची। काफी कप देखने के बाद एक कप रिया को पसंद आया सुन्दर भी था और ज्यादा महंगा भी नहीं था।

 पसंद करके रिया ने उसे अच्छी तरह से पैक करने को कहा । दुकानदार एक सत्रह,अठारह वर्षीय लडका था,जो बहुत धैर्य से दोनो बहनों को उनके मनपसंद कप तय करने में मदद कर रहा था। थोड़ी ही देर में कप पैक होकर आ गया। दोनों बहनें अपने अपने घरों के लिए निकली।घर पहुंच कर पिया बच्चों के साथ व्यस्त हो गई।

एक घंटे बाद रिया का फ़ोन आया दीदी कप तो अन्दर से टूटा हुआ है हम दोनों आज ठग ग ए। दुकानदार ने हमसे मीठी मीठी बातें करके टूटा कप पकड़ा दिया। रिया को भी अफसोस होने लगा। सोचने लगी ये आजकल की जेनरेशन किती जल्दी बेवकूफ बनाती है,उधर रिया फ़ोन पर बहस कर रही थी। दीदी तुम ही उस लड़के की मीठी बातें सुनकर एक ही दुकान पर रूक कर कप लेने लगी अन्यथा हम और खोजते।कुछ सोचकर पिया ने वो पैक कप वापस मंगाया। 

रिया के पति रोज उसी रास्ते आफिस जातें । अगले दिन पिया कप ले कर उसी दुकान पर पहुंची मन में ये ठान कर कि अगर कप वापस नहीं हुआ,तो वैसा ही सेम कप रिया को खरीद कर दे देगी पर ये बात बहुत चुभ रही थी,कि ‌ये यंग जेनरेशन रिलायबल नहीं है। दुकान पर कलवाला लड़का नहीं था ।उसका नौकर था कप देखते ही भड़क गया मैडम यह तो मैंने चेक करके दिया था आप से ही टूटा होगा।

 पिया ने कोई बहस नहीं की बल्कि उससे और कप उसी डिजाइन में दिखाने को कहा। उसमें का तो नहीं मिला,पर एक और बहुत सुंदर कप पिया को पसंद आ गया। अभी पेमेंट के लिए पैसे निकाल ही रही थी कि सामने से वही कल वाला लड़का दिखा।

वह भी पिया को पहचान गया बोला बताइए मैम आज क्या दिखाएं। पिया ने उसे सारी बात बताई। लडके ने शालीनता से कह मैम आप कप पसंद करिए बाकी सब हो ज एगा । पिया ने कप पसंद करके उसे बताया अब कप का दाम कल के कप की तुलना में कम था । लडके ने न केवल कप पैक कराया बल्कि पिया को बाकी के पैसे भी वापिस कि ए। चलते चलते पिया मन ही मन बुदबुदाई आप नहीं जानते कि आपने आज क्या किया है, मेरा विश्वास पक्का किया है कि यंग जेनरेशन रिलायबल है।

जया पांडे

 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!