नेग – बीना शर्मा : Moral Stories in Hindi

“भाभी देखना मेरे कान में यह कुंडल कैसे लग रहे हैं? सोनाली ने अपनी भाभी मधु से कहा तो सोनाली को देखकर मधु के चेहरे पर मुस्कान  आ गई थी सोनाली मधु की इकलौती ननद थी जिसकी शादी कुछ साल पहले ही उन्होंने बड़ी धूमधाम से की थी नंनद की शादी के कुछ समय बाद मधु जब गर्भवती हुई तो

उसके सास ससुर  और परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश हुए थे सभी मधु के खाने पीने का बेहद ध्यान रखते थे उसका बच्चा स्वस्थ और शारीरिक  तौर पर मजबूत हो यह सोचकर समय-समय पर बच्चे की डॉक्टर के द्वारा जांच भी कराते रहते थे मधु खुद भी बेहद समझदार थी गर्भवती होने के बावजूद वह  घर का सारा काम खुद ही करती थी

अपनी सास माला को कभी भी किसी चीज के लिए परेशान नहीं होने देती थी घर के सभी सदस्यों  के खान-पान और उनकी आवश्यक वस्तुओं पर हमेशा ध्यान देती थी उसकी सास अपनी मनमर्जी की मालिक थी यदि उनका मन करता तो मधु के साथ काम में हाथ बटा देती और यदि उनका मन नहीं करता तो वह दिन भर टीवी चला कर टीवी देखती रहती थी।

   मधु को अपनी सास के टीवी देखने पर कोई आपत्ति नहीं थी बल्कि जब कभी काम खत्म करने के बाद उसको वक्त मिलता तो वह भी अपनी सास के पास बैठ जाती थी उसका होने वाला बच्चा धार्मिक और अपनी संस्कृति से प्यार करना वाला हो यह सोचकर उसके ससुर उसको ज्यादातर धार्मिक धारावाहिक देखने के लिए ही अक्सर प्रेरित करते रहते थे तब ससुर की इच्छा का सम्मान करते हुए वह टीवी पर धार्मिक धारावाहिक ही देखती थी।

यह रिश्ता मुझे मंजूर है। – सुनीता मुखर्जी “श्रुति” : Moral Stories in Hindi

      जब 9 महीने पूरे हो गए तो उसे काम करने में काफी दिक्कत आने लगी थी उसकी सास बुरा ना मान जाए इसलिए वह अपनी सास से किसी काम को करने के लिए कह भी नहीं सकती थी एक दिन जब वह अपनी सास के पास बैठकर रामायण देख रही थी तभी उसकी सास मुस्कुराते हुए उससे बोली “ऐसा कर कुछ महीने के लिए अपनी छोटी बहन पूजा को यहीं बुला ले

कुछ दिनों बाद जब तेरे बच्चा होगा तब घर का सारा काम वही कर दिया करेगी”सास की बात सुनकर मधु परेशान सी हो गई थी उस वक्त उसकी बहन दसवीं कक्षा में पढ़ती थी वह नहीं चाहती थी

उसकी वजह से उसकी बहन की पढ़ाई में कोई व्यवधान आए मन ही मन यही सोच कर इस सवाल का जवाब में बाद में दूंगी” यह कह कर वह अपने कमरे में जाकर क्या ठीक रहेगा क्या गलत खुद से विचार विमर्श करने लगी थी यदि वह अपनी सास से छोटी बहन को बुलाने के लिए मना कर देती  तो उसकी सास बुरा मान जाती।

   तभी उसके पति माधव ऑफिस से छुट्टी होने के बाद कमरे में आ गए थे पति को देखकर मधु  उनके लिए चाय पानी लेने तुरंत रसोई में चली जाती थी परंतु, उस दिन विचारों में मगन होने के कारण उसे पति की उपस्थिति का ध्यान ही नहीं रहा तब मधु को परेशान देखकर माधव ने उससे परेशानी का कारण पूछा तो मधु ने अपनी सास के द्वारा कही हुई

बात उन्हें साफ-साफ बता दी थी साथ में यह भी जाता दिया था कि वह अभी अपनी बहन को यहां बुलाना नहीं चाहती।तब मधु की बातें सुनकर माधव मुस्कुराते हुए बोले”तु चिंता मत कर मैं मम्मी से ऐसी बात कहूंगा कि मम्मी तुम्हारी बहन को छोड़कर मेरी बहन को बुलाने के लिए मजबूर हो जाएंगी बस मेरे लिए फटाफट एक कप चाय बना दो।

नंनद – सविता शर्मा : Moral Stories in Hindi

 पति की इच्छा का पालन करते हुए मधु तुरंत उनके लिए एक कप चाय बना कर ले आई थी चाय पीकर माधव अपनी मम्मी के पास जाकर बैठ गया था तब उसकी मम्मी उसके सामने भी पूजा को बुलाने के लिए कहने लगी तो माधव मुस्कुराते हुए बोला”यदि जच्चा बच्चा की सेवा करने के लिए आप पूजा को बुलाएंगी तो आपको नेग भी पूजा को ही देना पड़ेगा सोच लो कभी आपको अपने निर्णय पर पछताना  ना पड़े।

    माधव की बात सुनकर माला सोच में पड़ गई थी इस विषय पर तो उन्होंने  कुछ सोचा ही नहीं था उनके यहां बच्चा होने पर सेवा करने वाले को सोने की चीज देने की परंपरा थी। काम करने की बात थी तो उन्होंने मधु को छोटी बहन को बुलाने का सुझाव दिया परंतु, जब नेग देने की बात आई तो माला अपने निर्णय से पलटते हुए बोली”कुछ समय बाद पूजा के पेपर होने वाले हैं यदि वह यहां आई तो वह पेपर में पास कैसे होगी? तू ऐसा कर सोनाली के पास फोन कर दे जब बच्चा होगा तब वहीं आ जाएगी।”

   मम्मी की बात सुनकर माधव के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी उसने उसी समय सोनाली के पास फोन कर दिया था कुछ दिन बाद जब मधु ने एक प्यारी सी बेटी रोशनी को जन्म दिया तो सोनाली उनके पास आ गई थी और खुशी-खुशी जच्चा बच्चा की सेवा करने लगी थी अपनी ननद की सेवा से प्रसन्न होकर ही उन्होंने उसे उसकी पसंद के अनुसार  बेहद 

खूबसूरत कुंडल बनवाकर नेग में दिए थे जिन्हें पहन कर वह  खुश होकर भाभी से पूछ रही थी।”भाभी आप तो जवाब देने की बजाय मुस्कुरा रही हैं बताइए ना कुंडल पहनकर मैं कैसी लग रही हूं?”बेहद खूबसूरत” सोनाली की बात  सुनकर मधु ने कहा तो खुशी से सोनाली बार-बार अपना चेहरा आईने में देखने लगी थी।

बीना शर्मा 

# ननद

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!