नई नई शादी हुई थी सोनल की , अभी बस 10 महीने ही तो हुए थे और वो 6 महीने की गर्भवती भी थी।
घर मैं बहुत जोर शोर था बहुत उल्लास था सासु मां जी के मायके मैं शादी जो थी उनकी प्रिय भतीजी की सभी लोग जाने की त्यारिओं मैं व्यस्त थे , सासु मां जी साड़ियां और जेवर पहन पहन कर देख रही थी की किसमे वो सबसे अच्छी दिखेगी , सासु मां ने ससुर जी के लिए भी नया सूट बनवा दिया था ।
सोनल को बातों बातों मैं ये बोल दिया गया था की उसके पास तो अभी सभी कुछ है क्योंकि उसकी शादी हुई है नई नई ।
जल्दी ही शादी का वक्त भी आ गया और हम सभी उनके घर भी पहुंच गए और सोनल भी उसी शहर की थी उसका मायका भी वही था ।
सोनल ने देखा की उसकी सासु मां जी और उनकी बहनों को मामा ससुर जी ने एक रूम दे दिया था जिसमे वो सभी रुके हुए थे ।
एक रूम मैं तीन परिवार वो भी अपने परिवार के साथ , सोनल सोच रही थी मन ही मन मे की अगर इस तरह से लड़की वाले इंतजाम कर देते है तो लोगो की बातें खत्म ही नही होती जिंदगी भर, ये चूंकि सासु मां जी का खुद का घर खुद का मायका है तो उनका मानना है की सब साथ रहे।
जब मेरी शादी थी तब सब लोगो को अलग अलग बढ़िया टॉप क्लास होटल चहिए था अभी बस 10 महीने पहले की ही तो बात थी जबकि सबके अपने घर थे यहां तब भी कोई घर मैं नहीं रुका ।
सोनल एक रूम मैं बड़े लोगो के साथ बहुत असहज थी क्यूंकि वो पहली बार ही सबसे मिली थी , सभी लोग बड़े ही थे उससे और ऊपर से गर्भवती भी थी । किसी की भी आने की आहट से ही उसको बार बार खड़ा होना पढ़ता था , ना वो लेट सकती थी न वो आराम कर सकती थी । मायके जाना चाहती थी वो भी अपने पर सासु मां जी ने बोल दिया था की नही सभी को उससे मिलना है वो कहीं नहीं जा सकती है ।
शादी का वक्त हुआ सभी तैयार हुए सोनल बहुत प्यारी लग रही थी नई नई शादी थी उसपर बच्चे की खुशी , बहुत ही सुंदर लग रही थी , उसने देखा की उसके पति कहीं भी नही दिख रहे थे वो तैयार होकर अपने ममेरे भाइयों के साथ जा चुके थे अब सोनल बस अकेले ही मुस्कराते हुए सासु मां जी के संग बैठी हुई थी । ऐसे ही पूरा वक्त बीत गया सुबह के चार बजे थे सोनल बहुत थक गई थी पर फिर भी किसी ने नहीं कहा जा कर सो जाओ और उसके पति का तो कुछ पता भी नही था उसे और हां तब सभी के पास आजकल की तरह फोन भी नही हुआ करते थे ।
अचानक से जहां कुछ लोग सो रहे थे वहां कुछ शोर हुआ , सोनल और उसकी सासु मां भी गए देखने तो उसने देखा की सोते सोते ही उसके पति बहुत उल्टियाँ कर रहे है , अत्यधिक मात्रा मैं शराब पीने की वजह से उन्हें उल्टियां हो रही है ।
सोनल ने महसूस किया की सभी लोग बस उसे ही देखे जा रहे है पर क्यों ?
सासु मां जी भी बार बार सोनल को बोल रही थी की तुमको नही पता था क्या कहां थे ये ?
ऐसे कैसे ये सब हो गया ?
ध्यान कहां था तुम्हारा ?
सोनल की तो अभी नई नई शादी हुई थी , वो तो संयुक्त परिवार मैं आई थी जो की बहुत बड़ा था जहां वो 10 महीनों मैं भी अपने पति को जान भी नही पायी थी और दस महीनों मैं सोनल ने तो नही सिखाया अपने पति को ऐसे व्यवहार करना ।
वो तो खुद अचंभित थी की पहली बार वो कहीं गई थी अपने पति के साथ जहां एक पल के लिए वो उसके साथ नही था और उस पर सारी शर्मिंदगी सिर्फ उसके हिस्से आई । सासु मां जी और पति जी तो बेचारे बने बैठे है । सासु मां जी बार बार बस यहीं कह रही थी किसी ने जबरदस्ती पिला दी मेरे
बेटे को , और बहु ने ध्यान नहीं रखा …….