संडे को क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल था। शुभ्रा,राहुल और बच्चे उत्साहित थे भारत की जीत को लेकर।
अचानक से राहुल के किसी मित्र का अपनी पत्नी के साथ आने का प्रोग्राम बन जाता है। शुभ्रा सुबह से ही काम में लगी हुई थी अचानक से आने वाले मेहमानों के आगमन की तैयारी में। सारी साफ सफाई करी और रसोई भी तो पूरी संभालनी थी। शुभ्रा इतनी व्यस्त थी कि ठीक से खुद भी तैयार नहीं हो पाई।
राहुल के मित्र तरुण अपनी मॉडर्न पत्नी के साथ पधारते हैं। शुभ्रा रसोई में तरह-तरह के व्यंजन बनाने में लगी हुई है कि कोई कमी ना रह जाए।
मैच चल रहा है सब मैच का आनंद ले रहे हैं। शुभ्रा रसोई में खप रही थी। खाना खाते वक्त तरुण की पत्नी निहारिका #सब गुड़ गोबर करते हुए बोली,”भाभी जी ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है ना। इसलिए किचन में मैनेज कर लेती है। मेरे बस की तो कुछ नहीं है। हमारे यहां तो खाना मेड़ ही बनाती है”।
निहारिका की बात सुनकर शुभ्रा की आंखों में आंसू भर जाते हैं। तभी राहुल निहारिका को जवाब देते हुए कहता है,
“भाभी जी शायद आप किसी गलतफहमी में हैं। मेरी पत्नी शुभ्रा हायर एजुकेटेड हैं। स्पोर्ट्स में भी स्टेट लेवल चैंपियन रह चुकी हैं।
वह तो हमारे यहां मेहमानों के स्वागत सत्कार का रिवाज है जो सुबह से वर्ल्ड कप मैच का आनंद छोड़ते हुए आप लोगों की खातिरदारी में लगी हुई है।
वरना हमारा परिवार तो मिलकर वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखता “।
राहुल की बात सुनकर निहारिका का मुंह बंद हो जाता है और शुभ्रा की आंखों में अपने पति के प्रति सम्मान बढ़ जाता है।
#प्राची_लेखिका
खुर्जा उत्तर प्रदेश
#सब गुड गोबर कर देना मुहावरा आधारित लघु कथा