मैं इतनी भी स्वार्थी नहीं – सविता गोयल

” निशा , मैं चलती हूं..… देर हो रही है …. ” कहते ममता  मंदिर में हो रहे सत्संग के बीच में हीं उठ कर जाने लगी।

”  ममता  रूक तो…  कहाँ चल दी इतनी जल्दी , अभी अभी तो तू आई थी! ”  थोड़ी देर और रूक जा बस आरती होते ही प्रसाद लेकर चलते हैं। मैं भी चल पडूंगी तेरे साथ हीं।” ममता  की सहेली और पड़ोसन निशा  उसे रोकते हुए बोली।

” नहीं निशा , मुझे घर जाना है। ससुर जी की चाय का वक्त हो गया है और सासु माँ को दवा भी देनी है ।”

” क्या ममता  तू भी….. सारा दिन सास- ससुर के पीछे- पीछे घूमती रहती है…… ससुराल वालों की चाहे जितनी भी सेवा कर लो  वो तो कभी हमारी तारीफ करने से रहे….. । सारा जिंदगी इनकी सेवा- सत्कार में गुजार देंगे तो अपनी जिंदगी कब जीएंगे ? अपनी खुशी भी बहुत जरूरी है।

चल  माना कि तूं  किट्टी पार्टी में नहीं आती है लेकिन भगवान के सत्संग में तो थोड़ा टाइम रूक हीं सकती है ना ।” निशा  ने चिढ़कर कहा।

ममता  मुस्कुराते हुए बोली, ” सच कहा तुमने निशा , चाहें किसी की कितनी भी सेवा करलो वो हमारी तारीफ नहीं करते…   ठीक वैसे ही भगवान की भी चाहे जितनी भक्ति कर लो वो कभी हमसे आकर ये नहीं कहते कि तुमने हमारी इतनी पूजा- भक्ति की है । ..  निशा  हमारे बुजुर्गों की सेवा करना भी भगवान की भक्ति से कम नहीं है… यदि बूढ़े सास- ससुर घर में भूखे- प्यासे बैठे हों और हम भगवान के कीर्तन में लगे रहें तो ऐसी भक्ति तो भगवान को भी मंजूर नहीं होती  …. । 

एक दिन उम्र का ये पड़ाव हमारी जीवन में भी आना है  … कोई अपनी मर्जी से किसी पर निर्भर  नहीं रहता.. लेकिन जब शरीर साथ नहीं देता उस वक्त हम अपनों का हीं सहारा ढूंढते हैं। हम बच्चों को इसी विश्वास के साथ बड़ा करते हैं कि आगे जाकर कभी जरूरत पड़े तो वो हमें संभाल लेंगे…आज मेरी सासु माँ के पैरों में इतनी शक्ति भी नहीं है कि वो खुद से  उठकर नहा ले या रसोई में जाकर चाय भी बना ले  । … ये सब जानते बूझते भी यदि मैं अपने स्वार्थ के लिए उन्हें सहारा नहीं दूंगी तो मेरे बच्चे मुझसे  क्या सीखेंगे??”




ममता  की बातें सुनकर निशा  के चेहरे का रंग उड़ गया.. उसके घर में भी उसके ससुर जी  बिस्तर पर पड़े शायद इस चीज का इंतजार कर रहे होंगे की कोई उनसे कुछ खाने- पीने की पूछ ले । क्योंकि दोपहर में दलिया देने के बाद उसने उनसे पानी के लिए भी नहीं पूछा था और सत्संग में जाने के लिए तैयार होने लगी थी।

निशा  के ससुर जी लकवा से ग्रस्त हो गए थे। वो घर के पीछे वाले कमरे में वो अपने बिस्तर पर पड़े रहते हैं क्योंकि उन्हें सबके सामने लाने में निशा  को शर्म आती है ।  हर रोज एक लड़का आकर उनकी साफ सफाई कर देता और निशा  सुबह शाम बस दो वक्त कुछ दलिया, खिचड़ी देकर  अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेती।

  अपने कर्म याद आते हीं वो निशा  झेंपते हुए बोली,  ” रूक ममता  मैं भी चलती हूं तेरे साथ । वो अचानक से कोई काम याद आ गया।”

मंदिर में हाथ जोड़कर ममता  और निशा  तेज कदमों से घर की ओर चल दी….. आज निशा  भी सोच रही थी कि ममता  सही कह रही है … मैं आज जो व्यवहार अपने ससुर के साथ कर रही हूं है उससे मेरे बच्चों को क्या प्रेरणा मिल रही होगी??   मेरे बुढ़ापे में यदि मेरे बच्चों ने मेरे साथ यही स्वार्थी व्यवहार किया तो क्या होगा?? यदि अपना बुढ़ापा संवारना है अभी से इसकी नींव रखनी होगी  … । पहले हीं बहुत देर हो चुकी है अब मैं और देर नहीं करूंगी …. 

#स्वार्थ 

सविता गोयल

error: Content is protected !!