ये क्या पूजा भाभी आप नित नए डिज़ाइन की मेंहदी हाथों पर लगाएं रखतीं हैं…एकदम गवांरो की तरह… सात साल हो गए आपकी की शादी को पर आपको पर आपने शहर का रहन सहन नहीं सीखा…ये पूजा की छोटी नंद कह रही थी जिसकी अब शादी होने वाली थी।
पूजा गांव की रहने वाली थी…लेकिन खूबसूरत और सुघड़ थी… उसने हिंदी मीडियम से सिर्फ ग्रेजुएशन किया था पर डिस्टेंस से…वह सिर्फ मैट्रिक तक स्कूल जा पाई थी बाकी की पढ़ाई जैसे तैसे घर से की।
उसके मामा बड़े शहर में रहते थे, मामी की तबियत खराब थी और वह बेड रेस्ट पर थीं, मामा ने पूजा को शहर अपने पास बुला लिया था कुछ माहिनो के लिए,वहीं उसने समय निकाल कर ब्यूटीशियन कोर्स कर लिया।
फिर उसकी शादी पास के शहर में ही हो गई, उसके ससुराल वालों को अपने शहरी होने पर बड़ा नाज था , बात बात पर उसे गंवार शब्द सुनने को मिलता, उसकी बड़ी नंद की शादी बड़े शहर में जो हुई थी।
वह खाने में तरह तरह की चटनी बनाती तो ससुर शौक से खाते पर नंदो को मिर्ची लग जाती,
दोनों नंदें कहने लग जातीं.… शहरी खाने बनाया कीजिए भाभी ये क्या बनाती हैं…।
उसके पहनावे पर भी ताने सुनने को मिलते, उस की बातों पर भी उसके नन्द, देवर हंसा करते, जबकि सबकी खातिरदारी करने में वह कोई कमी नहीं छोड़ती।
पूजा के पति दो भाई और दो बहन थे, देवर भी उसे छेड़ने में पीछे नहीं हटते… इसके शादी के एक साल बाद ही उसके देवर की शादी हो गई थी.… देवरानी पढ़ी लिखी शहरी लड़की थी, छोटी नंद उससे चिपकी रहती… बात बात छोटी भाभी की तारीफें… पर शादी के एक साल बाद ही देवर, देवानी को लेकर बड़े शहर चले गए उनकी जाॅब वहीं थी, जबकि पूजा के पति की यहीं कपड़ों की दुकान थी।
पूजा को भी दो बच्चे हो चुके थे, वह पति, बच्चों और सास ससुर में दिनभर व्यस्त रहती, फिर भी छोटी भाभी की ही तारीफें उसकी देवरानी ने वहां नौकरी जो कर लिया था, यहां सिर्फ पर्व त्योहारों पर दो दिनों के लिए आती।
पूजा चार पांच सालों में बहुत कुछ समझ चुकी थी, वह जान गई थी उसके खातिरदारी और कामों की कोई वेल्यू नहीं, जब तक वह अपनी अलग पहचान ना बना ले।
उसने चुपके से यूट्यूब देखकर ब्लॉगिंग की जानकारी ली, ब्यूटी टिप्स पर लिखने लगी, यू ट्यूब पर भी अपने हाथों पर मेहंदी लगा कर विडियोज डालने लगी, यह काम वह छुप कर करती,अपने विडियोज में भी सिर्फ अपने हाथ दिखाती फेस नहीं, लगभग एक साल से यह काम कर रही थी। वह मेहनती और जुझारू थी। किसी काम को बड़े बारीकी से करती, उसके मेहंदी ब्यूटी टिप्स और मेहंदी के डिजाईन सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहे थे। आज फिर उसने मेहंदी लगाया था।
और फिर छोटी नंद उसकी मेंहदी देख चिढ़ गई, शादी का घर था बड़े बड़े मेहमान आने वाले थे, वो क्या कहते।
फिर शादी हो गई उसके नंद की, और अब पूजा भी अपने ब्लॉगिंग से एडसेंस द्वारा कमाने लगी थी उसके ब्लॉग, विडियोज पर बहुत सारे व्यूज मिलते, पूजा ने अपने अकाउंट में लाखो रू जमा कर लिए थे अब वह कुछ करना चाहती थी।
इस होली सब इक्ट्ठा हुए थे, और मौका अच्छा था उसने सबके सामने कह दिया मैं अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती हुं, सब हैरान ही तो रह गए ।
घर कौन संभालेगा?
तुम ये कैसे कर सकती हो?
पैसे कहां से आयेंगे?
कई सवाल हुए,,
फिर उसने सबके जवाब दे दिए।
आप लोग मुझे ग्वांर कहते रहे, पर वो मेरे संस्कार थे कि मैं चुप रही…मेरे विडियोज देखिए मेरे ब्लॉग्स पढ़िए, तब आप मेरी काबिलियत समझेंगे…. और रही बात घर संभालने की तो मैं अपने बच्चे देख लूंगी ये घर संभालना मेरी अकेले की जिम्मेदारी नहीं है, घर की छोटी बहू का भी कुछ फर्ज़ है, सिर्फ त्योहारों पर दो दिनों के लिए आकर यह सारे फर्ज से बरी हो जाती है…कमाती है तो खुद पर खर्च करती है…वे लोग खुद कमाते खाते हैं…घर की बेटियां भी मायके के नाम पर यहीं आएं…. रिश्तेदारी भी मैं निभाऊं…अब मैं अपने फर्ज उतना ही निभाऊंगी जितना सक्षम होऊंगी, आप लोग कुछ महीनों के लिए इसके पास भी जाकर रहा कीजिए… तब इसकी तारीफें करेंगे तो कुछ समझ आएगी।
और पैसों की चिंता आप लोग मत कीजिए मैं अपना मैनेज कर लूंगी।
आज पूजा की बातों को सुन कर सबको चुप्पी लग गई…सब ये भी जानते थे अब वह पीछे हटने वाली नहीं… सच में यह उसके संस्कार ही थे, कि वह अब अब तक चुप थी, और ये भी कि सही समय आने पर उसने अपने लिए आवाज़ भी उठाई।
पूजा के पति मोहित कुछ न बोल पाए इतने सालों से घर वालों का एकतरफा पक्ष वह देख रहे थे, और खुद भी तो पूजा को कुछ नहीं समझते थे।
आखिर पूजा ने अपना ब्यूटी पार्लर खोल लिया। चार पांच लड़कियों की भी रख ली… अपने ब्लॉग के नाम पर अपने पार्लर का नाम रखा, बहुत से लोग उसे जानते थे उसका पार्लर चल पड़ा, और एक दो तीन सालों में ही घर के हर व्यक्ति से ज्यादा कमाने लगी,,, उसके ऊपर से ग्वांर का टैग हट चुका था, उसके खुद पर विश्वास ने उसे नई पहचान दे दी।
#संस्कार
मौलिक एवं स्वरचित
सुल्ताना खातून
साखियों मेरी कहानी आपको कैसी लगी जरूर बताएं। धन्यवाद
बहुत खूबसूरत कहानी। बहुत-बहुत बधाई।
Absolutely
Nice story