लिव इन – पिंकी नारंग

आज फिर माँ का फ़ोन आया, वही पुराना राग, शादी कब करनी है? यूएस मे कोई अच्छा भारतीय लड़का नहीं मिल रहा तो थोड़े दिन की छुट्टी ले कर इंडिया आ जाओ |माँ बोलती जा रही थी और वो सिर्फ सुन रही थी |

सब कुछ बोलने के बाद माँ ठंडी सांस भरते हुए बोली “चल छोड़ तुझे अब कौन सा इंडिया बसना है, कोई अंग्रेज पसंद हो तो उसीसे करले शादी, पर शादी ही करियो बन्नो, शादी से पहले एक साथ एक ही घर मे, क्या कहते है उसे? इन लिव “

 नहीं नहीं माँ उसे लिव इन कहते है |बुराई क्या है इसमें? अब तो इंडिया मे भी इस कांसेप्ट का चलन हो गया है|अगर दोनों मे ना बने तो बाद मे भी तो अलग हो जाते है  फिर पहले…. ये भी क्या बात हुई माँ गुस्से मे बोलने लगी विवाह ना हुआ कोई, कोई समान हो गया जब तक पसंद आया रखा नहीं तो बाहर निकाल दिया |

मनु कहीं तु भी तो अंग्रेजो की तरह… कांपती आवाज़ मे जैसे ही माँ अपनी बात पूरी करती |माँ सिग्नल नहीं आ रहा कहते हुए  मनु ने फ़ोन रख दिया |

  हजारों दूर बैठी माँ के मन ने बेटी की दुविधा को शायद महसूस कर लिया था |मनु अंग्रेज विल्सन के साथ पांच महीने से लिव इन मे रह रही थी | यूएस मे तो यही शगल है पहले इकट्ठेरहो  जमती है तो शादी कर लो, नहीं तो अपने अपने रास्ते |लेकिन इतने साल यूएस मे रहने के बाद भी संस्कारी मनु के संस्कार ऐसी बातों से इत्तेफाक नहीं रखते थे,

पर जब उसके ऑफिस मे साथ काम करने वाले विल्सन के साथ पहले दोस्ती और फिर शादी से पहले पश्चिमीसभ्यता के चलन के हिसाब से लिव इन का प्रस्ताव रखा तो उसके अंतर्मन कई दिन तक द्वंद चलता रहा |

इस कहानी को भी पढ़ें:

समयचक्र यही है…रश्मि झा मिश्रा : Moral stories in hindi



पर उसे ये भी विश्वास था विल्सन उसके साथ रहने पर उसका इतना आदी हो जाएगा की वो दोनों जल्दी शादी कर लेंगे |विल्सन जब उसकी डस्की स्किन और बड़ी बड़ी आँखों की तारीफ करता तो उसका विश्वास और गहरा हो जाता |

  पर कल जब उसने विल्सन से शादी के लिए कहा तो वो बिना बताए कहीं चला गया था, मनु अपने आप को कोस रही थी, एक बार को माँ और बाऊजी विल्सन को तो एक्सेप्ट कर भी लेते, पर विल्सन के प्यार मे आ कर जो गलती वो कर चुकी उसे कैसे….

  सुबह सुबह डोरबैल की आवाज़ सुनकर जैसे ही उसने दरवाज़ा खोला सामने विल्सन को देख कर हैरान हो गई, उसके हाथों मे बड़ा सा गुलाब के फूलों का बुके था | घुटनों के बल बैठ कर मनु का हाथ पकड़ कर कहने लगा “Will U Marry  me “

मनु शर्माते हुए अंदर भाग गई माँ और बाऊजी को भी तो गुड न्यूज़ देनी थी |

मौलिक

पिंकी नारंग

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!