क्या यही प्यार है – कमलेश राणा

हर स्त्री के लिए उसका प्रियतम इस दुनियां का सबसे खूबसूरत, ज़हीन, समझदार और प्यारा इंसान होता है लेकिन प्यार अपने साथ बेवफाई का डर भी हरदम समेटे रहता है। इस बात का अहसास मुझे किरण से मिलने के बाद बड़ी शिद्दत के साथ हुआ। 

उससे मुलाकात का किस्सा भी बड़ा मजेदार है।हमारे पड़ोस में पुताई का काम चल रहा था। थोड़ा काम हमारे यहाँ भी होना था तो मैंने पुताई करने वाले रूपेश से बात की, वह तैयार हो गया। 

अगले दिन जब वह आया तो उसकी पत्नी भी साथ थी, मैंने पूछा तुम क्यों आई हो तो वह बड़े प्यार से मुस्कुरा दी और इशारे से कुछ कहा जो मेरी समझ में नहीं आया। एक दो बातें करने के बाद मुझे पता चल गया कि वह गूंगी है लेकिन बातें करने का गज़ब का शौक था उसे, कोई समझे या न समझे बस इशारे से बोलती ही रहती। थोड़ी देर बाद दोनों को लड़ते भी देखा मैंने। शाम को दोनों चले गये। 

अगली सुबह वो फिर साथ आई। मुझे थोड़ी झुंझलाहट सी हुई क्योंकि वह रूपेश को ढंग से काम ही नहीं करने देती, पूरे दिन निहारती रहती उसे ,चलो उसमें भी कोई दिक्कत नहीं है भई प्यार है पर ऐ ,ऐ करके बार बार उसका ध्यान आकर्षित करती तो काम में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता वह।

मैंने रूपेश से कहा,,इसको क्यों लेकर आते हो जब इसका कोई काम ही नहीं है तो वह बोला,,मैडम,यह मानती ही नहीं है और न ले जाने पर जाने क्या क्या इल्जाम लगाती है।

गजब है यह,,जब बोल नहीं पाती तब यह हाल है और अगर बोलती होती तो न जाने क्या होता। 



जब मैंने बातों बातों में पड़ोसन से इसका जिक्र किया तो जो उन्होंने बताया उसे जानकर बड़ी हंसी आई मुझे। 

वह बोली ,,भाभी जी,, वह अपने पति की रखवाली करने आती है, उसे डर है कि कहीं कोई महिला उसके पति पर डोरे न डाले इसलिए वह हरदम साथ रहती है और अगर किसी से बात भी कर ले तो बहुत क्लेश करती है। इस चक्कर में कई जगह से नौकरी भी छूट गई उसकी।

पर हमारे यहाँ क्यों? यहाँ तो कोई नवयुवती भी नहीं है और फिर एक मजदूर के बारे में कोई ऐसा क्यों सोचेगा। यही तो ,,कौन समझाये उसे उसके अनुसार सिर्फ 70+ उम्र वाली महिलाओं से खतरा नहीं है उसे, उनके यहाँ ही वह अकेले काम कर सकता है बाकी किसी के यहाँ नहीं। 

गज़ब है किरण और अपने पति के लिए उसका नजरिया। उसकी नज़रों में उसका पति लाखों में एक है जिस पर कोई भी महिला फिदा हो सकती है। 

 

क्या यही प्यार है

 

कमलेश राणा

ग्वालियर

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!