मेहंदी के 7 फायदे जानकर चौक जायेंगे आप

 ज्यादातर लोग मेहंदी का उपयोग अपने हाथों को रचाने के लिए करते हैं लेकिन उनको नहीं पता है कि मेहंदी के कई सारे फायदे भी हैं जो आपके सेहत से लेकर आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में कारगर साबित होता है तो आइए आज के इस पोस्ट में मेहंदी के कुछ फायदों के बारे में जानते हैं. 

⇒  अगर आपका शरीर गरम हो गया है तो इसके लिए आप मेहंदी के ताजे पत्तों को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह उसका छानकर पी लें यह आपके शरीर से गर्मी दूर करने में राहत दिलाएगा।  अगर आप अपने हाथ और पैर के तलवों में मेहंदी लगाएंगे तो आपके शरीर की गर्मी कम होने लगती है.

⇒  मेहंदी के प्र्योग से बाल  काले घने और चमकदार बनते हैं. इसके लिए आपको आंवला का पाउडर, मेथी का पाउडर, दही और मेहंदी इन सबको मिलाकर एक घोल  तैयार करने हैं. उसके बाद इसे अपने बालों में लगाकर 1 से 2 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद एक बढ़िया कंडीशनर  शैंपू से बाल को धोले. 



⇒  अगर आपके शरीर का कोई अंग जल जाए  तो मेहंदी की छाल या मेहंदी के पत्ते को पीसकर एक लेप तैयार कर लीजिए और इसको जले हुए जगह पर लगा दीजिए तुरंत आराम मिलेगा। 

⇒ अगर आप बहुत पुराना सिर दर्द या माइग्रेन से ग्रसित हैं तो मेहंदी को पीसकर अपने सिर पर लगाइए इससे आपको बहुत जल्द राहत मिलेगा। 

⇒  औसतन एक व्यक्ति 60 साल के बाद जोड़ों के दर्द से ग्रसित हो ही जाता है ऐसे में मेहंदी और अरंडी के पत्तों को बराबर भागों में पीस लें और इस मिश्रण को हल्का सा गर्म करके अपने घुटनों पर लगाएं आपको राहत मिलेगा। 

⇒ मेहंदी को एक औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है अगर आप साफ पानी में मेहंदी के पत्ते को भिगोकर रखेंगे और सुबह इसे छानकर पी लेंगे तो यह आपके शरीर के खून साफ करने में भी कारगर औषधि के रूप में कार्य करता है. 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!