तुम्हारे बेटे को अगवा कर लिया गया है एक करोड़ रूपए की फिरौती दो नहीं तो बेटे की लाश मिलेगी और पुलिस को खबर करने की जरूरत नहीं है , नहीं तो तुम्हारा बेटा बचेगा नहीं। जबसे ऐसा फोन आया है आया है सरोज अजय की मां रो रोकर अचेत हुई जा रही है और श्याम लाल जी से कह रही है मेरे बेटे को बचाओ। सभी घर के सदस्य परेशान हैं श्याम लाल जी के दो और बेटे हैं मां को संभालने में लगे हैं।
तभी अजय की मां सरोज जी के कानों में पुलिस में जाने की बात पड़ी तो वो चीख पड़ी नहीं नहीं पुलिस को खबर नहीं करो वो लोग अजय को मार डालेंगे। श्याम लाल जी का भतीजा पुलिस में था उन्होंने पत्नी को समझाते हुए कहा अरे भतीजे से बात कर रहा हूं क्या करना है तुम शांत हो जाओ। इतने पैसे कहां से लाएंगे।
श्याम लाल जी ने भतीजे से बात की तो उसने कहा ठीक है जिस नंबर से फोन आया था मैं उसको लाइन से जोड़ दिया फोन नंबर कुछ देर में ही पता लग गया कि कहा से आया था ।फोन आगरा से आया था । खोजते खोजते पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंच उ और उसको धर दबोचा । पेशेवर तो थे नहीं न कुछ आइडिया था
जल्द ही पकड़े गए ।जब थाने में मार कुटाई हुई तो सब कबूल लिया। पता लगा कि श्याम लाल के बेटे ने ही किसी दोस्त से फोन करवाया था ।दोस्त को कुछ पैसे दे देंगे इस लालच में आकर फोन कर दिया दोस्त ने।
कई बार घर से भाग चुका था अजय तो घर वाले थोड़े से परेशान तो थे लेकिन मां बाप को ये पता था कि वो वापस आ जाएगा क्योंकि जब भी घर से भागता था घर से कुछ पैसे लेकर भागता था और जैसे ही पैसे खत्म होते थे तो वापस आ जाता था। बिना पैसे के कहां रहा जा सकता है। श्याम लाल को ये अनुमान तो हो ही गया था कि घर में रखें साठ हजार रुपए अजय ही ले गया है लेकिन क्या करते पुलिस में जाने की बात करते तो मां सरोज रोने लगती कहती क्या अपने ही बेटे को जेल कराओगे क्या।बस इसी बात पर पुलिस कम्पलेन कराने की बात कर जाती। लेकिन खून के आंसू रूला रहा था बेटा।
आज पुलिस ने श्यामलाल के बेटे को ढूंढ निकाला और मां बाप के सामने कुबूल करवाया कि फिरौती के लिए घर पर फोन उसने ही कराया था।और साठ हजार रुपए भी वही ले गया था।और जिस लड़की के साथ भागा था उस लड़की को भी उसके मां बाप के हवाले कर दिया गया।अब लड़की के बाप श्याम लाल के पास आए और कहने लगे अपने बेटे से हमारी बेटी की शादी कर लो ।एक हफ्ते तक वो आपके बेटे के साथ रही है
अब कौन करेगा उसके साथ शादी लेकिन श्याम लाल जी नहीं माने पैसे का रूतबा और रसूख वाले इंसान थे श्याम लाल जी और हां लड़की उनकी जाति बिरादरी की भी नहीं थी । लेकिन बेटे सब आवारा ही निकल गए थे। शादी को मना कर दिया। कुछ पैसे वगैरह देकर लड़की के पिता का मुंह बंद कर दिया।
आज श्याम लाल जी ने ये फरमान सुना दिया कि यदि अजय ने अब कोई ऐसी हरकत की तो इसे सम्पत्ति से बेदखल कर दूंगा ,सारी इज्जत मिट्टी में मिला दी है ।जब पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगेगा तो फालतू के काम में ही मन लगेगा।ऐसी औलादें मां बाप को खून के आंसू रूलाती है।जैसा ये हमारा कपूत कर रहा है।
जब समय पर बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जाता तो उसका नतीजा यही होता है । बहुत पैसे वाले के के बच्चे इसी तरह बिगड़ जाते हैं ।और फिर मां बाप को खून के आंसू रूलाते है ।
मंजू ओमर
झांसी उत्तर प्रदेश