ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते है, वे तुला राशि के होते हैं।तुला राशि का चिह्न तराजू है
⇒ तुला राशि वाली जो भी औरतें होती हैं एक अच्छी मां साबित होती हैं साथी अपने बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद करती हैं तथा उन्हें जहां तक हो सके उच्च शिक्षा तक पढ़ने में मदद करती हैं.
⇒ तुला राशि वाले लोगों की वैवाहिक जीवन बहुत सुखद और आनंद रूप से बिकता है क्योंकि इनके जीवन में झगड़ा बहुत कम होता है और ऐसे लोगों के जीवन में तलाक होने की संभावना भी बहुत कम होती है।
⇒ तुला राशि वाले हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान रखते हैं किसी से भी बड़े प्यार से मिलते हैं और बातें करते हैं इन लोगों को साहित्य में बहुत ही रुचि होती है।
⇒ तुला राशि वाले लोगों को देश विदेश की ऐतिहासिक दर्शनीय स्थलों को देखने में बहुत ही रुचिकर होती है। इस राशि के लोग अपने जीवनसाथी से बहुत ही प्यार करते हैं।
⇒ तुला राशि वाले का शरीर बहुत ही चुनाव और सुंदर होता है तुला राशि वाले ना ज्यादा मोटे और ना ज्यादा पतले और लंबाई भी इन की औसत रूप से ज्यादा होती है यह हमेशा अपने जीवन में आगे बढ़ना पसंद करते हैं।
⇒ तुला राशि के बच्चे संस्कारी होते हैं या हमेशा बड़ों का आदर सत्कार करते हैं। तुला राशि वाले लोगों को खेलकूद में कुछ ज्यादा ही रुचि होती है और अगर इस फिल्म में वह ट्राई करते हैं तो हमेशा आगे रहने की संभावना ज्यादा होती है।
⇒ तुला राशि वाले के घर में अगर आप जाते हैं तो यह लोग अपने घर के इंटीरियर पर बहुत ध्यान देते हैं इनके घर हमेशा साफ-सुथरा और सजा सौरा रहता है तुला राशि वाले को संगीत में भी बहुत रुचि होती है और ऐसे लोगों को अपने बच्चों को या दूसरे के बच्चे उनसे बहुत ही जुड़ाव होता है।
⇒ तुला राशि के लोग हम हमेशा खुश मिजाज रहते हैं और एक दूसरे से हंसी मजाक करते रहते हैं तुला राशि वाले लोग अधिकांश डॉक्टर इंजीनियर होते हैं या कहें तो जो भी दिमाग वाला काम हो वह करने में इनको ज्यादा मजा आता है।
⇒ तुला राशि वालों की मित्रों की संख्या बहुत ही अधिक होती है क्योंकि ऐसे लोग बहुत जल्दी ही किसी से घुल मिल जाते हैं।
⇒ तुला राशि के लोग अपने कठिन परिस्थितियों में भी अपने आप को संभाल लेते हैं परिस्थिति कैसी भी आए यह विचलित नहीं होते हैं यह हमेशा दूसरे को प्रोत्साहित करते रहते हैं और जितना हो सकता है दूसरे को सहारा भी देते हैं।