जमी हुई तपिश – सुरभि शर्मा ‘जिंदगी’

कितना शौक था मुझे बारिश में भीगने का, कितने हसीन सपने देखे हुए थे कि शादी के बाद बारिश के खूबसूरत मौसम में अपनी पत्नि के साथ भींग कर खूब रोमांस करुँगा , हल्के मीठे संगीत की धुन और बरसती पानी की बूँदों के साथ साथ उसे अपने प्यार की बारिश से भी सरोबार कर दूँगा |

मैं राज बचपन से ही ऐसा हूँ ख़्वाबों में खोया रहने वाला, खुद में मुस्कराने वाला| हाँ, ज्यादातर ये स्वभाव लड़कियों में होता है पर अपवाद भी होते हैं और मैं इसका अपवाद था |

बस ख्वाब देखते देखते अचानक से रिया मेरी जिन्दगी में आ गयी,  भारी – भरकम नारंगी लहँगे में जब उसका गोल खूबसूरत चेहरा देखा तो तो जैसा अक्सर होता है मेरी पलकें झपकना भूल गयी थी, पूरे रस्मों – रिवाज, हँसी – मज़ाक के बीच मेरा मन सिर्फ उसे अपनी बाँहों में जकड़ने के लिए व्याकुल था| अँगूठी खोजने की रस्म में सिर्फ उसके हाथों का स्पर्श पाते रहने के लिए कई बार मैंने अँगूठी मिल जाने पर भी उसे वापस थाली में छोड़ दिया था|

मन की मुराद पूरी होने का समय आ गया था|मैं पूरी तरह बेकाबू था, गुलाब – बेला से महकती सजी हुई सेज पर मैंने उसे धीरे – धीरे चखना शुरू किया था| ज्यों – ज्यों उसे चख रहा था मेरी भूख की तीव्रता बढ़ रही थी| मेरे हाथ उसे अनावृत करने में लगे थे और होंठ अनावृत होते हुए जगह को चखने में | अब मैं चाह रहा था कि वो भी मुझे चखे शायद वो थोडे शर्म में थी इसलिए असहज भी, मैंने उससे धीरे – धीरे बातें करनी शुरू की वो थोड़ी सहज होने लगी, फिर मुझे समझ आया कि उसे भी मेरे बराबर ही भूख लगी थी| हम दोनों अब तृप्त थे और खुश भी क्योंकि यहाँ दोनों एक दूसरे से संतुष्ट थे|

 गुलाबी ठण्ड बीत चुकी थी, ग्रीष्म का ताप अपने चरमसीमा पर थी और उसकी गरमाहट के साथ साथ हमारे रोमांस की गर्मी भी अपने चरमसीमा पर थी अब मैं बेकरारी से बारिश के मौसम का इंतजार कर रहा था कि कई वर्षों का अपना सजाया हुआ ख्वाब पूरा कर सकूँ| जैसी साथी मिली थी उसमें इस ख्वाब के बेहद खुशनुमा होने की उम्मीद थी|

इस कहानी को भी पढ़ें: 

ओल्ड एज होम – रोनिता : Moral Stories in Hindi

इंतजार खत्म हुआ और बारिश की पारदर्शी बूँदों ने दस्तक देनी शुरू कर दी थी, एक दिनी झीनी – झीनी बारिश में मैं बौखला गया और किचन से उसे अपनी गोद में उठा आँगन में ले आया अभी उसे बाँहों में जकड़ कर चूमना शुरू ही किया था कि उसने मुझे कस कर धक्का दे दिया और रोते हुए कमरे में खुद को बंद कर लिया |मैं स्तब्ध था क्योंकि  छः महीने में ऐसा उसने पहली बार मेरे साथ किया था इसके पहले जब भी मैंने तृप्ति चाही उसने मुझे कभी निराश नहीं किया| पर मेरे सबसे पसंदीदा मौसम में उसकी ऐसी बेरुखी, मैंने उससे पूछना चाहा था उसने ये कह कर टाल दिया की बारिश का पानी बर्दाश्त नहीं होता तबियत खराब हो जाती है

मेरा मन समझ रहा था कि बात कुछ और है पर मैं चुप रहा हर साल बारिश का मौसम आता और मेरे ख्वाब अब मेरी आँखों में कैद हो छटपटाते पर इनके मुक्त होने का रास्ता नजर नहीं आता|

अब हमारे जीवन में हमारे 3 साल का बेटा आरव भी था|सब कुछ अच्छा और खुशहाल था मेरी जिन्दगी में बस कसक थी तो बारिश के मौसम वाले ख्वाब की 

पर मैं धीरे धीरे खुद को समझा रहा था और रिया की बेरुखी बारिश के मौसम को लेकर आज भी वैसी ही थी जैसी शादी के पहले साल |

पर आज तो हद ही हो गयी थी,

रेन रेन गो अवे, कम अगेन……….

खिड़की से बारिश की बूँदों को देखते ही 3 साल के आरव ने जैसे ही ताली बजाकर उछल कर ये राइम गाना शुरु किया रिया तेजी से किचन से बाहर निकलकर आयीं और आरव को डाँट दिया |

खबरदार जो इस कविता को फिर से गाया तो और हट खिड़की के पास से जाकर a, b, c, d लिख |इधर आरव सुबकते हुए अंदर कमरे में जाने लगा और रिया भरी आँखों से खिड़की के पल्लों को बंद कर पर्दा खिंचने लगी, उसके चेहरे से उसकी बैचेनी साफ झलक रही थी| आँखे पोछते हुए वह फिर किचन में जाने लगी कि उसे उसके पति राज ने आवाज दी जो ये तमाशा थोड़ी दूर पर ही एक चेयर पर बैठ कर देख रहा था |

“सुनो रिया, पाँच सालों से तुम्हें देख रहा हूँ कि बारिश का मौसम आते ही तुम कुछ उदास और बैचैन सी हो जाती हो| कई बार पूछने की कोशिश भी कि पर तुमने हर बार बहाना बना कर टाल दिया| आखिर कौन सी चुभन है तुम्हारे दिल में इस खूबसूरत मौसम के प्रति की तुम इससे नफरत करती हो? “

हर बार की तरह रिया “कुछ नहीं” कह कर उठने लगी कि राज ने उसका हाथ पकड़ कर फिर बैठा लिया और कहा नहीं रिया आज तुम्हें ये बातेँ खोलनी ही पड़ेंगी क्योंकि तुम्हारी इस कसक का असर अब हमारे बच्चे पर भी पड़ने लगा है, बोलो न रिया आखिर क्या बात है |

इस कहानी को भी पढ़ें: 

परंपरा – डॉ. जय प्रकाश प्रजापति : Moral Stories in Hindi

हाथों में हाथ लेकर जैसे ही राज ने उससे पूछा, रिया सुबक उठी सब्र का बाँध टूट रहा था अब |

“सच सुनकर सह पाओगे राज तुम? कहीं ऐसा न हो हमारा ये सपनों का संसार हमारी सुखी गृहस्थी टूट जाए |” 

“रिया मुझ पर विश्वास रखो ऐसा कुछ नहीं होगा, अपने मन की गिरह खोलो, बाँटो मुझसे अपना दुख |”

तो सुनो अपने आँसुओं को पोछते हुए रिया ने बोलना शुरू किया |

मैंने झूठ बोला था कि मेरे भाई पलाश की मौत एक एक्सीडेंट में हुई थी दरअसल हुआ ये था कि.. 

हाँ बोलो न रिया क्या हुआ था, क्या हुआ था पलाश को राज ने रिया की पीठ थपथपाते हुए पूछा |

हुआ ये था राज कि, कभी मुझे भी बारिश बहुत पसन्द हुआ करती थी उस समय मेरी उम्र 15 वर्ष की थी और मेरा छोटा भाई पलाश 5 साल का | एक बार मम्मी पापा को किसी बहुत जरूरी काम से बाहर जाना पड़ा | मेरी और मेरे भाई की परीक्षाएं चल रही थी तो मुझे मम्मी ने पड़ोस में आंटी के यहां जो हमारी फॅमिली फ्रेंड थी उनके यहाँ छोड़ दिया दो दिनों के लिए |

उस दिन दोपहर में यूँ ही बारिश हो रही थी, आंटी ऊपर अपने कमरे में सो रही थी |मैं भीगने छत पर चली गयी पीछे – पीछे मेरा भाई भी कागज की नाव लेकर आया, पर पाँच मिनट बाद मैं उसे डांट कर भगाने लगी कि तुझे सर्दी हो जाएगी वो उछल – उछल कर रेन- रेन गो अवे गाकर मुझे चिढाता हुए नीचे भाग गया |

थोड़ी देर बाद..

क्या हुआ रिया थोड़ी देर बाद, राज ने उसे पानी का गिलास पकड़ाते हुए पूछा |

रिया ने दो घूंट पानी पीकर फिर बोलना शुरू किया, थोड़ी देर बाद जब मैं नीचे पहुंचीं तो… 

तो फिर क्या हुआ रिया बोलो, राज ने शॉक बैठी हुई रिया को कस कर झिंझोडते हुए पूछा |

जब मैं नीचे पहुंचीं तो देखा तो देखा आंटी के नौकर ने पलाश का मुँह रुमाल से बाँध कर उसे उल्टा सोफा पर लिटाया हुआ था और उसके ऊपर बैठकर….. |

मैं चिल्लाती उसके पहले ही वो कूदकर मेरे पास आया और हाथों से मेरा मुँह दबाकर कानों में फुसफुसाया कि खबरदार जो किसी को कुछ बोला तो वर्ना अपना सोच ले तू तो लड़की है तेरे साथ तो ये सब करने में और मजा आएगा बोल तो अभी लेकर चलूँ कमरे में |

इस कहानी को भी पढ़ें: 

घर – डॉ हरदीप कौर : Moral Stories in Hindi

इतना कहकर वो चेहरे पर कुटिल मुस्कान लिए अपने गंदे होंठ मेरे देह पर घुमाने की कोशिश करने लगा | इधर बादल के गरजने की आवाज भी उस समय उतनी तेज नहीं लग रही थी जितनी जोर से मेरा दिल रो रहा था सामने मेरा भाई बेहाल हो धीरे – धीरे बेहोशी की हालत में जा रहा था | 

और इधर मैं बेबस सी….. 

अचानक मेरे देह से खेलने के मोह में उसका हाथ मेरे मुँह पर से हटा और मैं उसे जोर से दांत काट ऊपर आंटी के पास भागी | 

उनके कमरे में जाकर जब उन्हें उठाया तो वो मेरी बदहवास हालत देखकर घबरा सी गयीं मेरे मुँह से आवाज नहीं निकल रही थी मैं बस उन्हें नीचे इशारा कर रही थी | वो दौड़कर मेरे साथ नीचे आयी |नौकर तब तक दरवाज़ा खोल कर भाग चुका था |और मेरा भाई…… 

और मेरा पाँच साल का भाई उसे इस मनहूस बारिश के दिन में मैंने हमेशा के लिया खो दिया वो मासूम जान इतना दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाया |

बात अंकल – आंटी के भी इज़्ज़त की थी इसलिए इन सब बातों को अंदर ही अंदर दबा दिया गया |

पर उस दिन के बाद से ही मुझे बारिश से नफरत हो गयी काश मैंने अपने भाई को अपने साथ ही रखा होता…… तो शायद आज वो हमारे साथ होता |

आरव ने अपनी मम्मी को जब हिचकियाँ लेकर रोते हुए सुना तो वो कमरे के बाहर आकर जल्दी से अपनी मम्मी से लिपट गया और आँसू पोछते हुए रिया से बोलने लगा मम्मी मत रो अब मैं कभी बारिश में नहीं खेलूँगा रेन – रेन पॉयम भी नहीं बोलूंगा बस आप चुप हो जाओ |

इधर राज ने रिया का हाथ पकड़ा और बोला बाहर चलो रिया और खींचते हुए बाहर ले जा बारिश में खड़ा कर दिया और कहा इस बारिश ने तुम्हें इतना दर्द दिया है न अब तुम इन्ही बारिश की बूँदों संग अपने मन की जमी हुई तपिश पिघलने दो और रिया राज के सीने से लग फूट – फूट कर रोने लगी जैसे बादल गरज़ गरज़ कर   बूँदों को बरसा कर अपना दुख कम कर रहे हों |

 #नियति 

समाप्त

सुरभि शर्मा ‘जिंदगी’

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!