हिन्दी मे सुविचार

जीतने का सबसे ज्यादा मजा तब आता है जब सारे आपके हारने का इन्तजार कर रहे हो।

दुनिया में सबसे वजनदार खाली जेब होती है, चलना
मुशिकल हो जाता है.


जिनके दिल अच्छे होते हैं उनकी किस्मत खराब होती है

रात भारी चाँद फ़ीका सितारे खट्टे जुगनूं नुकीले सारी रंगीनियां बेरंग है मेरे हमदम तेरे बगौर

स्पीड ब्रेकर कितना भी बडा क्यों न हो.. गति धीमी करने से झटका नहीं लगता.. मुसीबत कितनी भी बडी हो शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते.
लोग कहतें हैं रात में, ओस गिरती है… हमने तो फूलों को, अकेले में रोते देखा है

सोचते हैं गिरा दें हम सभी रिश्तों के खंडहर… इन मकानो से किराया भी नहीं आता!

जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाए?
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं कि मर मर कर जिया जाए?

जब जलेबी की तरह उलझ ही रही है जिंदगी.. तो फिर क्यों न तुझे चाशनी में डुबा कर मजा ही ले लिया जाए?

एक बात कहूं..?
जिनसे हमेशा बात करने की आदत हो जाती है उनसे एक दिन बात ना हो तो दिल उदास हो जाता है.

ये अलग बात है दिखाई न दे,
मगर शामिल ज़रूर होता है; खुदकुशी करने वाले का भी, कोई न कोई कातिल जरूर होता है!

जो शिकायत नहीं करते.. दर्द उन्हें भी होता है.

यूं तो आदत नहीं मुझे मुड़कर देखने की तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लूं.

दुनिया की ताकतवर चीज है “लोहा” जो सबको काट डालता है…. लोहे से ताकतवर है “आग” जो लोहे को पिघला देती है.

आग से ताकतवर है “पानी” जो आग को बुझा देता है…. और पानी से ताकतवर है “इंसान” जो उसे पी जाता है.

इंसान से भी ताकतवर है “मौत” जो उसे खा जाती है और मौत से भी ताकतवर है “दुआ” जो मौत को भी टाल सकती है..

बहुत शानदार बात लिखी गाँव में नीम के पेड़ कम हो रहे है घरों में कड़वाहट बढती जा रही है!

जुबान में मीठास कम हो रही है, शरीर मे शुगर बढती जा रही है! किसी महा पुरुष ने सच ही कहा था की

जब किताबे सड़क किनारे रख कर बिकेगी और जूते काँच के शोरूम में तब समझ जाना के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है

ऐसा लगता है
जैसे हर इम्तिहाँ के लिए.. किसी ने जिन्दगी को हमारा पता दे दिया है

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!