हीरा – अनुपमा

सुबह के पांच बज रहे थे , हीरा सो ही नही पा रही थी , बाहर से बहुत तेज तेज कुत्तों के भौंकने की आवाजें आ रही थी , हीरा बड़ बड़ किए जा रही थी ,क्या हुआ इन कर्मजलों को ,सोने भी नही देते है ,जाने कब से बस भोंके जा रहे है ,थक हार कर हीरा उठ कर बाहर आ जाती है और डंडा भी साथ ले लेती है ,साथ मैं बड़ बड़ भी करती जाती है आज तो सर ही फोड़ दूंगी एक का तो परेशान करना बंद कर देंगे ।

जैसे ही वो बाहर आती है तो पांच छः कुत्ते झुंड बना कर कूड़े के ढेर के पास खड़े है और भोंक रहे है पास जाने पर उसके मुंह से चीख निकलते निकलते रह जाती है ,कूड़े के ढेर मैं लहूलुहान दस साल की बच्ची पड़ी है ,लगभग मरणासन्न स्तिथि मैं पहुंच चुकी है बच्ची ।

हीरा जल्दी से बच्ची को उठा कर कपड़े मैं लपेटती है और सीधे कुछ ही घर दूर रहने वाले डॉक्टर साहब का दरवाजा खटखटाती हैं , अंदर से डॉक्टर साहब की पत्नी उनिंदी अवस्था मैं आकर दरवाजा खोलती है तो हीरा को सुबह सुबह अपने दरवाजे पर देख कर चौंक जाती है ,किन्नर का मुंह सुबह सुबह पर सारी बात सुनने के बाद वो उसे अंदर बुला लेती है और बैठने को बोल कर डॉक्टर साहब को जगाने जाती है।

बच्ची को परीक्षण कर डॉक्टर साहब उसकी  रिपोर्ट पुलिस मैं कराने की सलाह हीरा को देते है ,  हीरा पुलिस मैं रिपोर्ट करा देती है और उसे लेकर घर आ जाती है 


तालियों की गड़गड़ाहट से हीरा का ध्यान वापिस आज मैं आ जाता है ,वो आना तो नही चाहती थी आज यहां पर लाड़ो की जिद के आगे उसकी एक न चली ,फिर भी हीरा चुपके से पीछे की लाइन मैं किनारे जा कर बैठ चुकी थी , उसकी लाड़ो का नाम पुकारा गया तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था ,लाड़ो को स्टेज पर बुलाया गया था । लाड़ो को आज कॉलेज मैं टॉप करने पर स्वर्ण पदक मिलने वाला था , आज उसकी लाड़ो डॉक्टर बन गई थी ।

उसे कॉलेज की ही तरफ से उसके द्वारा चलाए जा रहे एन जी ओ के लिए भी सम्मानित किया जाना था जो वो उन बच्चियों की लिए चलाती है जो बलात्कार की विक्टिम है और उनके परिवार वाले भी उन्हे नही अपनाते है।

लाड़ो माइक हाथ मैं लेती है और कहती है की आज मैं अगर यहां हूं , जिंदा हूं ,अपनी जिंदगी मैं कुछ कर पा रही हूं तो उसकी वजह सिर्फ मेरी बड़ी बहन जैसी हीरा दीदी है और उन्हे स्टेज पर आने का आग्रह करती है  , लाड़ो अपनी कहानी हॉल मैं मौजूद लोगो के साथ साझा करती है और कहती है इस सम्मान की असली हकदार हीरा दीदी है और उनके पैरों मैं झुक जाती है ,हीरा उसे अपने गले लगा लेती है। 

#बड़ी_बहन

#अनुपमा

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!