“गुस्सैल पापा” – गरिमा जैन

#पितृदिवस

दरवाजे पर कॉल बेल बजती  है

मम्मी : देखो बेटा पापा आ गए, दरवाजा खोलो ।

बेटा : जी मम्मी ।

पापा : इतनी गर्मी है, कितनी देर लगती है दरवाजा खोलने में! जा पानी लेकर आ ।

बेटा : मम्मी ,पापा पानी मांग रहे हैं, आप दे दो, मैं दूसरे रूम में जा रहा हूं ।

मम्मी : बंटी सुन बेटा, कल तो तू जा ही रहा है ।जा पापा के पास थोड़ी देर बैठ ले।

बेटा : मम्मी आप तो जानती ही हो पापा और मेरी बनती नहीं ,अभी डांटने लगेंगे । मैं जा रहा हूं।

पापा :  कितनी देर लगेगी !

बेटा : देखा गुस्सा करने लगे। आप जाओ ।

मम्मी : अच्छा ठीक है। मैं पानी दे दूंगी। तू पैकिंग  कर ले।

बेटा : मम्मी अभी मेरा पार्सल आने वाला है । डिलीवरी वाला आएगा । पापा से पैसे लेकर दे देना ।मेरा लैपटॉप आ रहा है।

इस कहानी को भी पढ़ें: 

औलाद की खुशी के लिये : Moral stories in hindi



पापा : क्या मुसीबत है ,मैं खुद ही ले लेता हूं पानी ।

मम्मी : आप बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं ! लीजिए पानी पी लीजिए ,पानी के साथ पेठा  भी ले लीजिए ।

पापा ;  अरे पंछी का पेठा !  यह कहां से आ गया ।

मम्मी : बंटी कल जा रहा है ,उसके लिए लाई हूं।

पापा : हां भाई हमारे लिए तो कभी नहीं आया!

मम्मी : आप भी ना बच्चों के साथ बच्चा बन जाते हैं ।वह कल जा रहा है चेन्नई , पता नहीं कब मिलना होगा ! आज तो प्यार से बात कर लीजिए ।अपने रूम में है जाइए ।

पापा :  क्यों साहबजादे यहां नहीं आ सकते ! पापा हूं आखिर मैं , वह बहुत बड़ा हो गया है क्या ? आईआईटी में अच्छी रैंक आ गईं तो  खुद को बहुत तीरंदाज समझ रहा है!

मम्मी : आप को कौन समझाए ?देखिए कोई आया है !अरे वह कोरियर वाला होगा, लैपटॉप लेकर आया है ,कुछ पैसे बाकी है ।देख लीजिएगा ।

पापा : मैं और किस लिए हूं ।पैसे भरने के लिए !हां भाई कितना  पेमेंट करना है ?

कोरियर बॉय : सर पांच हजार ।अठारह हजार का हो चुका .

पापा : ये लो ।

कोरियर बॉय : thanks sir

पापा : अरे सुनती हो!  यह बंटी ने कितने का लैपटॉप मंगाया है ?

मम्मी : मुझे नहीं पता। आप  पूछ लो ,मैं खाना बना रही हूं।

पापा : पता नहीं ,मैं ही सब कुछ करूं ।बंटी , बंटी आना इधर ।

बंटी : हां पापा

इस कहानी को भी पढ़ें: 

धिक्कार – माधुरी गुप्ता : Moral stories in hindi



पापा : लैपटॉप कितने का मंगाया

बंटी : 35,000 का पर मुझे डिस्काउंट के बाद 23000 का पड़ा है।

पापा :  तो इतना सस्ता लैपटॉप लेने की क्या जरूरत थी ?एक अच्छा लैपटॉप भी तो लिया जा सकता था  ।पर तुम्हें तो अपने मन की करनी है ।

बेटा : पापा काम हो जाएगा इससे भी।

पापा : हां काम तो हो ही जाएगा। 5 मिनट का काम 15 मिनट में होगा। एक काम कर यह लैपटॉप में रख लूंगा तू जल्दी से तैयार हो ,एप्पल के शोरूम चलेंगे।

बेटा :  एप्पल की शोरूम ।वहां तो लैपटॉप कम से कम एक लाख के ऊपर आएगा!

पापा : तो क्या पैसे मांग रहा हूं तुमसे।मैने कब मान किया अच्छा सामान लेने के लिए और कपड़े कितने लिए हैं .

बेटा : जी 5

पापा : तेरी मां को भी अक्ल नहीं है ।सब कुछ मैं ही करूं। चल तैयार हो जल्दी ,सब कुछ ऐन वक्त पर होगा ।चल मेरे साथ एप्पल के शोरूम से बढ़िया लैपटॉप लें और कम से कम 5 जोड़ कपड़े और लें। और फॉर्मल जूते आए तेरे!

बेटा : नहीं पापा स्पोर्ट्स लिए हैं ।

पापा : अच्छा और जो भी लेना हो ले लेना ।संकोच ना करना। बस पैसे हिसाब से खर्च करो यही मैं कहता हूं। चलो जल्दी करो ,देर हो रही है।

बेटा : पापा ….

पापा:  क्या है ?

( बेटा आई लव यू कहकर गले लग जाता है )

पापा : बस कर अब रुलाएगा क्या….

 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!