ग़ुरूर – संध्या सिन्हा : Moral Stories in Hindi

“हेलो मैम! ऑर यू अपेक्षा मॉम???”

“एस! पायलट”

“अपेक्षा इस माई को-पायलट। शी इस वेरी नाइस एंड गुड पर्सन।”

“ओह! हाय! हाउ ऑर यू??”

“फ़ाइन। यू लुक लाइक अपेक्षा!”

“एस! बट शी लुक लाइक मी या मी लाइक अपेक्षा??”

कहने को तो अपेक्षा की माँ ने कह दिया कि- “अपेक्षा मेरी जैसी है या मैं( माँ) अपेक्षा जैसी??”

आज उसने अपनी माँ को एक सेलिब्रिटी जैसी फ़ीलिंग कराई। थैंक यू बेटी! आइ लव यू एंड प्राउड ऑफ़ यू।

पर माँ ही जानती है कि… उसकी बेटी के चेहरे की चमक के पीछे कितना दर्द छिपा है।

अपेक्षा की जॉब जब मुंबई में लगी तो पापा ही साथ आए थे उसके।एक हफ़्ते की छुट्टी लेकर अपने बैंक से। बैंक में रिज़िनलमैनेजर थे उसके पापा।छुट्टियाँ कम ही मिलती थी उन्हें। मुंबई में अपने एक दोस्त के घर रुक कर अपेक्षा को एक स्टुडियोंअपार्टमेंट दिलाकर और ज़रूरत का सारा सामान दिला कर शिफ़्ट करा कर लौटे थे वापस घर।

अपेक्षा की माँ चाहती थी कि दिल्ली में जॉब करे , लेकिन अपेक्षा की जॉब मुंबई में लगी और यह उसकी” ड्रीम- जॉब “ थी।बचपन से वो “पायलट” बनना चाहती थी। अब उसका सपना साकार हुआ था।

बचपन से अपेक्षा , माँ की साड़ी और दुपट्टे से खेलती, कभी “मिस इंडिया” तो “कैबिन क्रू” तो कभी “ पायलट” बनती।

लेकिन कहते है ना कभी-कभी अपनी ही नज़र खुद को लग जाती है। अपेक्षा के साथ भी ऐसा ही हुआ।

अपेक्षा को मुंबई शिफ़्ट कराने के एक हफ़्ते बाद उसके पिता की एक “ कार ऐक्सिडेंट” में मृत्यु हो गई। उसका भरा-पूरा परिवारबिखर गया।

जब वो इलाहाबाद पहुँची तो उसकी माँ और भाई आई.सी.यू. में थे और उसके पापा की डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए गई हुई थी।अपेक्षा एकदम शांत और स्थिर हो गई थी, एक भी आंसू नहीं गिर रहे थे इस वक्त। अपने परिवार में सबसे छोटी अपेक्षा!!!!आजबहुत बड़ी और ज़िम्मेदार बेटी बन गई थी।

बॉडी आ गई…..

बॉडी को जब सजा कर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया तो रिया अपने पापा के निर्जीव शरीर को एक टक निहारते हुए मन ही मनबुदबुदाई-“ पापा ! आपने मेरे सपने साकार तो कर दिए पर……

मैं अभी इतनी बड़ी नहीं हो पाई हूँ पापा कि आपकी छोड़ी ज़िम्मेदारी निभा सकूँ……

लोग उसके साहस की प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाते थे. लगता, मोबाइल से संपर्क बनाए रखते. आश्वासन भी देते कि पैसे की कमीहो तो बताना. कोई परेशानी हो तो कहना, हम आधी रात को भी तैयार हैं. उसे अपने रिश्तेदारों पर गर्व होता क्योंकि वे सब उसकेदुख में साथ खड़े थे। लेकिन वह सिर्फ़ अपने पापा को एकटक निहार रही थी। जैसे पूछ रही हो कि….

मम्मी और भाई को कैसे सम्भालूँगी पापा ??? शक्ति दीजिए पापा!!!

अपने पापा का चेहरा देख उसे लगा कि उसके जैसे मुस्कुरा रहे और कह रहे कि-“ मैं कहीं नहीं गया, यही तुम्हारे और मम्मी, भैयाके आस-पास ही तो हूँ!!!”

अफसोस यह कि क्रिया -कर्म के बाद पूरा ही परिदृश्य बदल गया. पहले तो लोगों ने यह जानने की कोशिश की कि वे क्याक्याछोड़ गए हैं। कितना कर्जा हैं, कुछ ने फुसफुसा कर चेताया कि संभलसंभल कर चलना. यह कांटों भरी डगर है. वह मौन सब कीसुनती रहती।

जब जो होना है वो हो कर रहता है इसके लिए मानवता को छोड़ रिवाजों को पालना जरूरी नही है ….जरूरी है तो बस ये कि जोपीछे रह गया है उसे हौंसला दें और जीवन के प्रति चाह जगाएं।

अपने पापा के आंतिम-संस्कार के बाद, उसे अपने भाई और माँ को सम्भालना था क्योंकि उसकी मॉ तो ऐक्सिडेंट में सदमे में चलीगई थी उसे तो पता ही नहीं था की अपेक्षा के पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे।भाई को भी बहुत चोट लगी थी।उस हालत में भीउसने अपने पापा की चिता को आग दी और बाक़ी क्रिया-कर्म करे लेकिन माँ को बहुत समय लगा ठीक होने में और फिर उन्हेंसमझाने में।

अपेक्षा ने इलाहाबाद के घर का एक हिस्सा बंद कर बाक़ी किराए पर दे दिया और भाई हॉस्टल में शिफ़्ट हो गया।माँ को साथलेकर मुंबई अपनी जॉब पर आ गई।

२१ साल की अपेक्षा अपने भाई और माँ को ऐसे सम्भाल रही थी जैसे कि वो ही माँ हो। भाई का मनोबल बढ़ाती माँ को धैर्य औरसांत्वना देती कि “ मैं हूँ ना!” माँ हँसते-हँसते रोने लगती!!! छोटी बिटिया कैसे इतनी बड़ी और समझदार हो गई।

जैसे तैसे जीवन चल रहा था सबका। लेकिन जो एक कमी आई थी जीवन में उसकी कोई भरपाई नहीं थी। नौकरी और माँ कोदेखते-देखते कभी -कभी अपेक्षा अपना संतुलन खो बैठती और अकेले में रोने लगती।कुछ लोग उसकी कमजोरी के पलों काफ़ायदा भी उठाने का प्रयास करते लेकिन अपेक्षा बहुत मज़बूत और कठोरता से अपने आप को सम्भालती। ” पापा की डेथ की सैंमपैथी लेकर जॉब में टिकी है” लोगों के ऐसी बातें भी सुनती और हताश हो जाती। पर पापा के वो शब्द-” जीवन में हताश होपर निराश और कायर मत बनना। यह जीवन एक कर्म-युद्ध है, लड़ कर बाहर है निकलना।” उसक़ा मनोबल बढ़ाते।

और फिर..

एक साल बाद भाई ग्रेजुएशन पूरा कर मुंबई  अपेक्षा के साथ ही आ गया और मॉडलिंग और ऐक्टिंग सीखने लगा।

पापा की पेन्शन, अपेक्षा की सैलरी से खर्चा चल रहा था। एक-दो साल में भाई भी यहीं सेटल हो गया।

“ अरे माँ ! तुम कहाँ खो गयी???”

“ वो… पायलट??”

“ वो तो अपनी फ़्लाइट में गया।”

“ ओह! मैं भी ना बस…”

“ कोई बात नहीं माँ।राघव ( वो पायलट) आएगा किसी दिन तुमसे मिलने। अभी चलो! बोर्डिंग का टाइम हो गया है।”

कुछ महीने बाद…

छत पर अपनी प्यारी सी  बाग़वानी को सींच रही थी तो कालबेल बजी.. रानो( अपेक्षा का घर का नाम) को छत से ही आवाज़ दी, लेकिन बो शायद वॉशरूम में थी। मैं ही नीचे उतर कर आयी और दरवाज़ा खोला.. अ…र…रे… तुम?

“ हाँ आंटी मैं… राघव…और ये मेरी मौसी माँ… साथ आयी हुई महिला का परिचय देते हुवे बोला… अंदर आने को नहीं कहेंगी …???”

“ ओह! सॉरी बेटा आओ -आओ बेटा..ये तुम्हारा ही घर हैं।

आज हमें अपने बच्चों और उनकी क़ाबिलियत के साथ – साथ अपनी परवरिश पर # ग़ुरूर है।

संध्या सिन्हा 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!