Moral Stories in Hindi :
गाड़ी तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ी जा रही थी नारायण चौधरी ने अपनी पत्नी से कहा — उस तांत्रिक का पता तो ठीक से याद है ना
कामना चौधरी ने एक पर्ची अपने पति के हाथ में थमा दी ,,
नारायण चौधरी गाड़ी चलाते हुए पर्ची को पढ़ कर कहने लगे इसका मतलब है अभी हमें 39 किलोमीटर आगे जाना होगा तब जाकर उस तांत्रिक का मंदिर आएगा
नारायण चौधरी ने अचानक गाड़ी में ब्रेक लगाई,,,,
कामना चौधरी अपने पति से बोली, गाड़ी क्यों रोक दी
नारायण चौधरी ने कहा आगे बहुत पुलिस खड़ी हुई है शायद रास्ता बंद किया हुआ है हर गाड़ियों की चेकिंग हो रही है मैं गाड़ी से उतर कर उनके पास जाकर पता लगाता हूं किस बात की चेकिंग हो रही है
नारायण चौधरी गाड़ी से उतरकर पैदल ही आगे बढ़कर वहां खड़े सैनिक दलों से पूछने लगे किस बात की चेकिंग चल रही है
वहां बहुत से सैनिक और पुलिस मौजूद थी वहां खड़े एक पुलिस ऑफिसर ने बताया ,, आपको मालूम है 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में श्री राम की मूर्ति की स्थापना होगी देश के प्रधानमंत्री के साथ देश के प्रसिद्ध और नामी व्यक्ति भी वहां मौजूद होंगे
देश के दुश्मनों की श्री राम के मंदिर पर पैनी नजर है उनकी वजह से
राम भक्त लोगों पर किसी भी तरह की आंच नहीं आनी चाहिए
इसलिए अयोध्या की तरफ जाने वाली हर रोड पर हर गाड़ी की तलाशी ली जा रही है देशवासियों को हमने सूचित कर दिया है सभी लोग पुलिस का पूरा का पूरा सहयोग दे
नारायण चौधरी उल्टे पांव तुरंत अपनी गाड़ी की तरफ लपके,,
गाड़ी स्टार्ट की और गाड़ी घूमाकर वापस घर की तरफ चल दिए
कामना चौधरी ने पूछा आपने गाड़ी क्यों घुमा ली घर की तरफ क्या हम तांत्रिक के मंदिर की तरफ नहीं जा रहे हैं
नारायण चौधरी ने बताया अयोध्या नगरी हम कैसे पार करें सारे रास्ते सील कर दिए गए हैं हर गाड़ियों की एक-एक करके चेकिंग चल रही है
अगर उन्होंने हमारी गाड़ी चेक कर ली और टोटू को इस कुर्सी पर बंधा हुआ देख लिया तो हम क्या जवाब देंगे,, हमने सोचा था रास्ता खाली मिलेगा
अब तो यह रास्ता 22 जनवरी के बाद ही खुल पाएगा तभी हम टोटू की बलि दे पाएंगे घर जाने के अलावा अब हमारे पास कोई चारा नहीं है
1 घंटे बाद नारायण चौधरी घर के आंगन में खड़े हुए थे
दाएं बाएं देखा मोहल्ले में कोई ना दिखा टोटू को कुर्सी समेत ही उठाकर तुरंत कमरे के भीतर ले गए
नारायण चौधरी ने बताया 22 जनवरी के कुछ दिन शेष बचे हैं
23 जनवरी के बाद ही रास्ता खुल पाएगा
तब तक इसे रोटी तो देनी ही होगी ,,,इसे,,, जिंदा रखने के लिए ,,
,,ख्याल रखना यह यहां से भागे ना,, वरना हम बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं
टोटू की रस्सी खोलकर उसे एक खाली पड़े कमरे में बंद कर दिया
खाने के लिए चार रोटी और आलू की सब्जी एक कटोरी में रखते हुए
सोनू ने कहा ,, यह लो खाना खा ,,लो ,, और चुपचाप यहां सो जाओ भगाने के चक्कर में मत रहना,, 22 फरवरी के बाद तुम्हारी बलि चढ़ाई जाएगी
कमरे को बाहर से लॉक कर दिया गया टोटू उस बंद कमरे में अकेला
रोते हुए एक-एक रोटी चबाने लगा लेकिन रोटी का कोर हर बार गले में अटक जाता
*****
रात हो चुकी थी उस घर में किसी को नींद नहीं आ रही थी
सबका दिमाग खराब हो गया था श्री राम की वजह से चल रही चेकिंग के कारण हमें टोटू को वापस घर लाना पड़ा
नारायण चौधरी ने अपनी पत्नी से कहा हमें लगता है श्री राम नहीं चाहते कि हमारा खोया हुआ बेटा हमसे मिले यही सब बातें करते हुए कब सवेरा हुआ पता ही ना चला
नारायण चौधरी ने सुबह टेलीविजन खोला उनका रोज का नियम था समाचार देखने का,,, नारायण चौधरी एक खबर देखकर चौंक गए उन्होंने तुरंत अपनी पत्नी को बुलाया
कामना जल्दी आओ ,,, रसोई घर से बाहर निकलो ,, देखो टेलीविजन में तुम्हारे तांत्रिक का मंदिर दिखाया जा रहा है तुमने उस तांत्रिक का नाम और हुलिया बताया था
कहीं यह वही तांत्रिक तो नहीं है
कामना चौधरी ,,रसोई घर से निकलकर टेलीविजन के सामने खड़ी होते हुए बोली यह तो वही तांत्रिक है जो पड़ोस में आरती के घर आया था
मगर इसे पुलिस ने क्यों पकड़ लिया जरा ,,टीवी ,,की आवाज तेज करो
*********
आज की ताजा खबर ,, अयोध्या से ढाई किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर कल रात 12:00 बजे एक मंदिर पर छापा पड़ गया वह मंदिर नहीं था कोई खंडहर था पुलिस ने कल रात वहां एक ढोंगी तांत्रिक को दबोच लिया अयोध्या नगरी के 10 किलोमीटर की दूर तक की रेंज में आने वाले गांव रोड सड़को पर कड़ी निगरानी रखी गई
पुलिस की एक टुकड़ी ने छानबीन के दौरान जब इस खंडहर के अंदर जाकर पता लगाया तो वहां पर कुछ लोग एक नाबालिक बच्चें की बलि
देने वाले थे योगी की पुलिस ने उस बच्चें को सुरक्षित बचा लिया है
तांत्रिक इस समय सलाखों के पीछे है ,,
योगी जी की पुलिस ने रातों ही रात उस खंडहर पर चलवाया फिर एक बार बुलडोजर ,,
जी हां देखते रहिए आज की ताजा खबर 22 जनवरी को होगा श्री राम का अयोध्या नगरी में आगमन
********
नारायण चौधरी टीवी को बंद करते हुए बोले तुम्हारा तांत्रिक तो पकड़ा गया अब हमारा खोया हुआ बेटा हमारे घर कैसे वापस आएगा आखिर क्या चाहते हैं हमसे श्री राम
,,,, हे श्री राम ,,,,हम तुम्हारी लीला समझ नहीं पा रहे हैं
नारायण चौधरी ने फिर एक बार टेलीविजन खोलकर समाचार देखा
हर न्यूज़ में उस तांत्रिक को दिखाया जा रहा था उस तांत्रिक ने बताया बलि देने से आज तक कभी किसी की मुराद पूरी नहीं हुई मैं जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता था हमारा समाज आज भी अंधविश्वास में इस कदर डूबा हुआ है की पढ़े-लिखे लोग भी हम जैसे तांत्रिकों के चक्कर में फंस जाते हैं हमारी बात मानकर हमें बहुत सा रुपया भी दे देते हैं
कल रविवार के दिन मुझे किसी ने अपने फ्लैट पर बुलवाया उस फ्लैट की मालकिन का नाम आरती था उसने बताया हमारे पड़ोस में नारायण चौधरी रहते हैं उनका बेटा 10 बरस पहले एक मेले में खो गया था
उनकी बातें सुनकर मैं समझ गया यह लोग आज भी अंधविश्वास में जी रहे हैं इनसे पैसा ठगना बहुत आसान होगा
और फिर मैंने किसी नाबालिक बच्चें की बलि देने का झूठ मूठ ढोंग रचा
वह लोग इस पर राजी हो गए मैंने उन्हें अपना पता बता दिया
*******
देखते रहिए आज की ताजा खबर,,, पुलिस की चार टुकड़ी कुछ ही देर में पहुंच रही है कामना चौधरी के घर छापा मारने के लिए और उस मासूम से बच्चे को बचाने के लिए
,,,जी हां टोटू की जान खतरे में है ,,
******
नारायण चौधरी ने तुरंत अपनी बीवी को बुलाया और कहां जल्दी से सोनू और टीना को जगाओ पुलिस यहां पर पहुंचने ही वाली है नाबालिक बच्चों से जबरन काम करवाने के लिए हमें कई साल की सजा हो सकती है और जुर्माना भी देना होगा
कामना चौधरी ने जल्दी से सोनू और टीना को जगाया
अरे उठो कमबख्तों कितना सोओगे
पुलिस आने वाली है,,
पुलिस का नाम सुनकर सोनू और टीना जल्दी से उठ खड़े हुए
तभी दरवाजे पर खटखट हुई,,
दरवाजा खोलो,, वरना हम दरवाजा तोड़ देंगे
टीना ने कहा मम्मी लगता है पुलिस आ गई क्या हमें पुलिस पकड़ के ले जाएगी
सोनू ने कहा हमारी तो कोई गलती भी नहीं है टोटू को बलि देने की बात तो मम्मी ने कही थी
कामना चौधरी चिल्लाते हुए बोली, तुम्हीं दोनों को अपना खोया हुआ भाई चाहिए था,,, अब भुगतो,,
नारायण चौधरी ने देखा अभी भी दरवाजा बाहर से कोई बुरी तरह पीट रहा है
नारायण चौधरी ने अपनी बीवी के गाल पर एक चांटा जड़ते हुए कहा तूने अपने अपराध में मुझे भी शामिल कर लिया
मोहल्ले वालों को पता चलेगा कि नारायण चौधरी जेल में है
मेरी तो समाज में नाक कट जाएगी
कामना चौधरी थर-थर कांपते हुए बोली ,, मैंने सुना है योगी की पुलिस बात कम करती है घसीटती ज्यादा है
सोनू ने बताया मम्मी योगी की पुलिस सीधा एनकाउंटर करती है
मुझे बंदूक की गोली से बहुत डर लगता है
कामना चौधरी ने अपने बच्चों को कोसते हुए कहा, नालायकों अगर तुम ही घर का छोटा-मोटा काम निपटा देते तो मुझे कालिया प्रसाद से यह ,, टोटू 25000 हजार रुपए का खरीदना ना पड़ता
जल्दी से टोटू को उस कमरे से निकाल कर कहीं दूसरी जगह छिपाना होगा
अगर टोटू पुलिस के हाथ लग गया तो हम बड़ी मुश्किल में पड़ जाएंगे
अगला भाग
नेकराम सिक्योरिटी गार्ड