घर का चिराग (अंतिम भाग )  : Moral Stories in Hindi

Moral Stories in Hindi : कारखाने के चारों तरफ बहुत सी पुलिस की गाड़ियां आकर रुक गई

मीडिया की दो गाड़ियां भी खड़ी हो गई

कामना चौधरी अपने पति के साथ कार से उतरते हुए बोली ,,ठहरो अभी कारखाने में कोई नहीं जाएगा हनुमान की कमीज के बटन में जो हमारा कैमरा लगा हुआ है उसका लाइव वीडियो पूरे देश को देखने दो

मेरा भाई हनुमान पहले उस मोटू चाबुक वाले आदमी की अच्छे से चटनी बना दे उसके बाद ही आप लोग उस दरिंदे को गिरफ्तार करेंगे

देश भर के सभी लोग अपने-अपने टेलिविजनों में हनुमान का लाइव वीडियो देख रहे हैं

जनता की आवाज तेजी से गूंज रही है

हनुमान ,,,मारो इस दरिंदे को,, छोड़ना नहीं ,, इन मासूम बच्चों पर बहुत अन्याय किया है इसने

हनुमान उस दरिंदे को मारते हुए ,,पीटते हुए ,,घसीटते हुए ,,कारखाने के बाहर ले आया

पुलिस ने उस मोटू को गिरफ्तार कर लिया

सभी बच्चों को सुरक्षित निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया

ठीक से खाना न मिलने की वजह से सभी बच्चे कमजोर हो चुके थे

कोर्ट के आदेश पर कारखाने को सील कर दिया गया फतेह खान को उम्र कैद की सजा सुनाई गई

पुलिस टीम ने शहर गांव हर छोटी बड़ी बस्ती में अपनी पूरी ईमानदारी के साथ 2 लाख से भी ज्यादा नाबालिक बच्चों को बाल मजदूरी करते हुए पाए जाने पर उन मालिकों पर मुकदमा ठोक दिया

इस वारदात के बाद देशभर में एक अलग ही माहौल बन गया

फ्लैटो और कोठियों में रहने वाले लोगों ने अपने घर में मजदूरी के लिए रखे हुए नाबालिक बच्चों को तुरंत स्कूल में दाखिला दिलवाया

और उनकी शादी तक का पूरा खर्चा उठाने की कोर्ट में अपील डाल दी

जज साहब ने फिर एक बार सब लोगों के सामने घोषणा की

मुझे तो ऐसा लगता है भारत की इस धरती पर फिर से आ चुके हैं प्रभु श्री राम

              ,,,यह सब उनका ही चमत्कार है,,

*********

नारायण चौधरी और कामना चौधरी जैसे लोगों ने अपनी गलती सुधार कर बहुत से मासूम बच्चों को बाल मजदूरी के विरुद्ध खड़े होकर जो जंग छेड़ी उसमें यह लोग सफल रहे

टोटू नारायण चौधरी का बेटा यह आपकी अमानत जो हमारे घर पर है मान सम्मान के साथ आप लोग उसे अपने घर ले जा सकते हैं

अदालत में खड़े टोटू ने खुशी खुशी अपने माता-पिता के पैर छुए

,,अदालत समाप्त होने के बाद,,

टोटू कार में बैठा हुआ है,, और वह कार चल दी नारायण चौधरी के फ्लैट की तरफ ,,,,,,,

इस कहानी को लिखने का उद्देश्य यही है कहीं नाबालिक बच्चे या बच्ची का शोषण हो रहा हो तो चुप मत रहिए जागरूक बने आवाज उठाइए

फिर मिलते हैं अगली बार फिर एक नई कहानी के साथ

जब तक के लिए दिजिए मुझे नेकराम को इजाजत

खुश रहिए ,, हंसते रहिए ,,

इसके शरीर में भी बम पटाखे बारूद बांधकर इसे जिंदा ही जला दो तब इसे दर्द का एहसास होगा

अगला भाग

नेकराम सिक्योरिटी गार्ड

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!