गलती से भी ना करें शुक्रवार को यह काम नहीं तो रूठ जाती है माता लक्ष्मी घर में हो जाती है पैसों की तंगी।

सप्ताह के 7 दिन में से सप्ताह का पांचवा दिन यानी कि शुक्रवार माता लक्ष्मी का दिन होता है।  इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से उनकी कृपा हम पर सदैव बनी रहती है. घर में हमेशा सुख शांति और धन संपत्ति बना रहता है तो आइए आज के इस पोस्ट में जानते हैं कि कौन सा वह काम है जो भूलकर भी शुक्रवार को नहीं करना चाहिए। 

उधार का लेन देन

 दोस्तों शुक्रवार के दिन गलती से भी ना किसी को उधार दे और ना ही किसी से पैसे उधार ले कहा जाता है कि इस दिन उधार की लेनदेन करने से मां लक्ष्मी हमसे रूठ हो जाती हैं इसीलिए हमें शुक्रवार के दिन उधार लेन-देन करने से बचना चाहिए। 



घर में अंधेरा ना रखें। 

 हमें अपने घर में कभी भी बिल्कुल अंधेरा नहीं रखना चाहिए अगर रात को सोने भी जा रहे हैं तो कम से कम मंदिर में एक दीपक या बल्ब जलते छोड़ देना चाहिए।  ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं  और ऐसा सिर्फ शुक्रवार के दिन ही नहीं आपको सातों दिन करना चाहिए घर में भरपूर रोशनी से आपके जीवन में भी भरपूर रोशनी होगा।  

झाड़ू को कभी भी खड़ा  ना करके रखें। 

हमें अपने घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्र देवता का वास हो जाता है इसीलिए खासकर शुक्रवार के दिन तो यह गलती ना करें। 

 सूर्यास्त के बाद कभी भी झाड़ू ना लगाये

आपने भी ऐसा देखा होगा कि कभी भी भारतीय घरों में शाम के बाद झाड़ू और पोछा नहीं लगाया जाता है क्योंकि ऐसा करने से माता लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं  और खास करके शुक्रवार के दिन तो आपको सूर्यास्त के बाद झाड़ू पोछा नहीं लगाना चाहिए। 

घर में कभी ना करें गंदगी

कहा जाता है कि जहां पर स्वच्छता होती है मां लक्ष्मी वही विराजमान होती हैं इसीलिए भूल से भी अपने घर को गंदा ना रखें  यही कारण है कि दिवाली की पूजा के दिन पूरे घर को अच्छी तरह से सफाई की जाती है ताकि मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर हमारे ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें।

error: Content is protected !!