ऐसा क्या हो गया कि जो तुम मां  को नजरांदाज कर रही हो? – अमिता कुचया

आज रौनक  बड़े ही गुस्से में था।जब देखा पल्लवी का व्यवहार बिल्कुल उसकी मां के प्रति उपेक्षित लग रहा है।वह रात में मां के पास नहीं बैठी , न ही उनकी तबीयत के बारे में पूछा। उसे मायके से लौटे हुए बहुत समय हो गया था।इस तरफ पल्लवी को भी अंदाजा नहीं कि रौनक उसे परख रहा है। मायके से पल्लवी लौटकर आई तो काफी थक चुकी थी।वह ट्रेन का अठारह घंटे का सफर कर लौटी थी। उसने सोचा कि ख़ाना पीना खा कर जल्दी सो जाएगी।तो थकान दूर हो जाएगी।  कल फ्लैट देखने भी जाना है। इधर रौनक भी मन मसोस कर रहा सोचा चलो जाने दो•••••

पल्लवी और उसको एक फ्लैट लेना था।वह चाहता था एक बार वह स्वयं देख आए, लोकेशन आउटपुट वहां की कैसी है। लेकिन पल्लवी को लग रहा था।कि रौनक उसे महत्व नहीं दे रहा है। इसी बात पर उनकी आपस में बहस होती थी। लेकिन पल्लवी के भाई को लड़की हुई तो दोनों के बीच बात हुई कि तुम मायके से लौट आओगी तो नया फ्लैट देखने जाएंगे।

अब क्या था जैसे ही  रौनक कमरे में आया  तो पल्लवी ने फ्लैट के बारे में पूछा तब रौनक ने जवाब दिया देखो, जब तुम देखोगी तब हम डिसाइड करेंगे।

अब जैसे तैसे रात निकल गई।सुबह  हुई उसकी मां बोली बहू आज का मुहूर्त बहुत अच्छा है। चलो सब मिलकर फ्लैट डिसाइड कर एडवांस अमाउंट पेय कर दें।

इतना ही कहना सासुमां का था ••••

तो वो बिफर गई। उसने न जाने अपना गुस्सा न केवल पति पर निकाला, बल्कि सासुमां को भी कहा- जब तुम लोग ने फ्लैट देख ही लिया मुझे क्या औपचारिकता पूरी करने ले जा रहे हो।

तब उसके पति रौनक ने समझाया कि हम लोग ने केवल लोकेशन देखी पर अभी कुछ निश्चित नहीं हुआ है।



तब पल्लवी ने रौनक से कहा -तो फिर मां ऐसा क्यों कह रही हैं आज का शुभ मुहूर्त है आज ही फाइनल कर लेंगे।

अरे तुम बात का बतंगड़ क्यों बना रही हो ,देखो तो चलकर जो हमने फ्लैट डिसाइड किया है••••

तब पल्लवी जोर- जोर से  चिल्लाकर कहने लगी- हमारे साथ जाने की जरूरत नहीं है, जैसा तुम्हारी मां ने सिखाया है ,वैसा ही करो।

अब रौनक को भी गुस्सा आ गया। वह कहने लगा ” क्यों इतनी देर से बकवास किए जा रही हो। तुम्हें फ्लैट भी चाहिए और  देखने  भी चलना नहीं है ,तो बाद में तुम मुझे दोष मत देना। ऐसा नहीं है या वैसा नहीं है।”

फिर सासुमां ने कहा -“बेटा थोड़ी देर से हम सब चलेंगे। ताकि बहू का ग़ुस्सा शांत‌ हो जाए। और उसे तुम  समझा सको। तुम ऐसा करो दोपहर की हाफ टाइम की छुट्टी ले लो।

अब क्या था, पल्लवी का अहम आड़े आ रहा था।उसे केवल यह महसूस हो रहा था। मेरे मन का कुछ नहीं हो रहा है।

अब पल्लवी को सासुमां की बात काटनी थी।तो मुंह फुलाकर कमरे में चली गई।

अब रौनक ने  पल्लवी से कहा-” आखिर हो क्या गया तुम्हें !,जो तुम इस तरह मां के साथ व्यवहार कर रही हो।”

फिर रौनक ने भी  कहा -“तुम मां के नजरिए से सोच सकती हो,वो धार्मिक प्रवृत्ति की हैं इसलिए उन्हें लगा कि आज का दिन अच्छा  है और कुछ नहीं है••• कुछ ऐसा नहीं कहा जो तुम्हें इतना बुरा लग रहा है।कल से ऐसा क्या हो गया कि जो तुम मां  को नजरांदाज कर रही हो?



तब पल्लवी ने कहा -” मैं कोई नजरांदाज नहीं कर रही हूं।मैं कल थकी थी। इसलिए कोई ज्यादा बात नहीं कर पाई।”

धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी। आवाज भी तेज होने लगी।

अब मां को दोनों की आवाज बाहर  हाल में आने लगी।

तब वो भी उनके कमरे में आ गईं।बहू तुम कुछ तो लहजे में बात करो आखिर रौनक तुम्हारा पति है

तुम्हारी मां ने कोई संस्कार नहीं दिए क्या •••• पति से जो चिल्लाकर बात कर रही हो।बाहर तक आवाज आ रही है।

अब रौनक ने  मां से कहा- इसे कैसे शांत‌ करुं ?

तब रौनक की मां ने सोचा कि मेरी और रौनक की ‌‌बातों का असर नहीं हो रहा है।चलो इसके मायके वालों को फोन करें।तब उसकी मां  को फोन किया गया।तब उसके मां बाप ने समझाया कि बेटा तुम किसी बात को जितना ज्यादा तूल दोगी उतनी ही  दुखी रहोगी।कम से कम सासुमां और दामाद जी से बदतमीजी मत करो।



मैंने तुम्हें सिखाया कि सदा बड़ों का सम्मान करो। हमने तो ऐसे संस्कार नहीं दिए कि तुम अपनी मनमानी करने लग जाओ।  तुममें बड़े का लहजा ही न रह जाए।

तुम्हारे पति ने तुम्हें ऐसा क्या कह दिया कि तुम उनसे तुनक कर बात कर रही हो।

तब फिर पल्लवी ने कहा मां मेरी सासुमां और रौनक ने सब तय कर लिया था। मुझे केवल औपचारिकता के लिए ही बुलाया है।

फिर मां ने समझा कर कहा – पल्लवी अगर ऐसा ही दामाद जी को करना होता है तो उन्हें कोई तुम्हारी परमिशन या सलाह की जरूरत नहीं है। उन्होंने तुम्हारी इच्छा का मान रखा। तुम्हें वो और सासुमां अपने साथ ले जा रहे हैं।उनकी  मां को भी अनुभव है, पर तुम्हारी पसंद जाननी चाही और कुछ नहीं है। चुपचाप से अपनी ग़लती मानो और बात को मत बढ़ाओ । मुझे पता है कि तुम अपना पक्ष रख रही हो। और रौनक व समधन जी अपना । मुझे दोनों पहलू  दिख रहे हैं। इसलिए मुझे तुम ही ग़लत लग रही हो।

यह सब सुनकर पल्लवी हक्की बककी रह गई। और उसे लगा कि मां ने ही उसका साथ नहीं दिया। अब उसे रौनक और सासुमां  की बात माननी पड़ी। इस बात का उसे दुख हुआ।हर किसी को फिर तो दुख तो रहता ही है। कि मां ने ‌उसका साथ नहीं दिया। और उन्होंने दोनों पहलू को ध्यान देते अपनी बात कही। दोनों की सहमति से अच्छा फ्लैट ले लिया गया।

दोस्तों- एक ही सिक्के दो पहलू होते हैं, दोनों को अपनी -अपनी तरफ का दिखता है पर तीसरे को दोनों ओर का दिखने के कारण गलती कहां हो रही है वो समझ आती है। इसलिए अपनी बात को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।

बड़ों का सदा सम्मान करना चाहिए। हमें अपने अपने संस्कार नहीं भूलना चाहिए। बड़ों का सम्मान देकर उनके नजरिए से भी सोचने की कोशिश करनी चाहिए।

दोस्तों -ये रचना कैसी लगी ?कृपया अपने विचार और सुझाव से हमें अवगत कराएं ,साथ ही रचना पसंद आए तो लाइक और शेयर भी करें 🙏🙏

आपकी दोस्त

अमिता कुचया

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!