डार्लिंग!कब मिलोगी” (भाग -99)- सीमा वर्मा : Moral stories in hindi

नैना,

जब सुबह उठी थी, उसे लगा जैसे खूब गहरी नींद के बाद जागी है — दिमाग एकदम साफ , उजला … सुबह की धूप जैसा पारदर्शी

हिमांशु कितनी दफा यहां आ चुका है पर रुका पहली बार था।

इस समय वो मेरे कमरे में टेबल पर रखी पत्रिकाएं उलट-पलट कर खुद को व्यस्त दिखाने की कोशिश कर रहा है।

…जान रही हूं भावावेग में बहने से कुछ सही नहीं होता।

लेकिन एक बार कहीं पढ़ा था,

” सबको सही और सुंदर जीवन नहीं मिलता है।

वैसे एक बात और है।

इस दुनिया में अपनी जिंदगी को अक्सर हम ही मुश्किल बनाते हैं।

वरना जीवन सहज – सरल – प्रवाहमय ही होता है “

” पक्षियों को ही देख लें , किस तरह एक तिनके, एक दाने पर जी लेते हैं। जब चाहा पंख पसार कर उड़ जाते हैं “

जबकि हम बसने, सहेजने और समेटने की धुन में कैद हो जाते हैं। “

खैर …

नैना, खुद को इच्छाओं की कैद में महसूस करती है।

एक  छोटी  सी चुप्पी उन दोनों के बीच में छाई थी जिसे नैना ने तोड़ कर ,

” जानते हो , विषाद में होने से अधिक दुःख देता है विषाद में नहीं होने का नाटक करना “,

यह सब मैं ने सालों किया है और थक चुकी हूं ।

अब और नहीं,

वो जानती है ।

” जरुरत से ज्यादा साकारात्मकता कई बार इंसान को स्वार्थी और आत्मकेंद्रित  बना देती है

— शोभित …

एक अर्से तक मैं ने नैना  को अपने मानसिक सुख और  व्यवसायिक उन्नति का दायी मानता रहा हूं।

एवं अक्सर हिमांशु के उतावलेपन को देख कर कहता रहा हूं देखना ,

” हिमांशु तुम्हारे दुःख का साथी नहीं बल्कि सुख का शिकारी साबित होगा “

अगला भाग

डार्लिंग!कब मिलोगी” (भाग -100)- सीमा वर्मा : Moral stories in hindi

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!