Moral Stories in Hindi : सुमित की आज शादी हुई पहले तलाक़ के बाद ये दूसरी शादी थी सुमित की । शादी के दूसरे ही दिन घर में हंगामा हो गया ।हुआ यूं कि दूसरे ही दिन सुमित कमरे से नीचे आया तो अपनी मां को थोड़ी तेज आवाज में बोलने लगा कि आपने मेरे कमरे में ऊपर पहली पत्नी के कपड़े , चूड़ियां , मेकअप का सामान सब रखा हुआ है वो सब हटाओ ये सब से मानसी को डर लग रहा है बुरे बुरे सपने आ रहे हैं आपने शादी से पहले कमरे की सफाई क्यों नहीं कराई ।
सुमित की मां पुष्पा ने बताया बेटा हमने सफाई तो करा दी थी लेकिन वो सब सामान तो तुम्हारी शादी के समय हमने खुद खरीदें थे कपड़े साड़ियां सबको देने के लिए वो सब हमारे है पहली पत्नी के नहीं है । शादी के समय कुछ लोग आए नहीं थे सो बच गए और कुछ कपड़े मामा मौसी और नानी के यहां से तोहफे में आए थे नीचे जगह नहीं थी
तो ऊपर रख दिया था । आलमारी में एक हिस्से में रखे हैं उससे क्या परेशानी हो रही है । लेकिन सुमित कहने लगा आप समझती नहीं हो चूड़ियां मेकअप ये सब भी पड़ा है पुष्पा बोली वो सब बहन का है तुम्हारी पहली पत्नी का कुछ नहीं है यहां पर वो सब अपना लें गई थी । लेकिन सुमित मानने को तैयार नहीं हो रहा था।वो कहने लगा आप नहीं चाहती कि हम लोग खुश रहे हम लोगों को परेशान करने को ये सब कर रही हो ।आप उठा लो सब सामान नहीं तो मैं फेंक दूंगा ।
पुष्पा की आंखें भर आईं जिस बेटे की शादी टूट जाने से दिन-रात भगवान से प्रार्थना कर रही थी मिन्नतें कर रही थी कि फिर से इसका घर बस जाएं वहीं बेटा कह रहा है कि आप हमारी खुशी से खुश नहीं हैं । पुष्पा को बहुत खराब लगा जिस लहजे में बेटे ने बात की । इसी बीच सुमित के पापा भी बीच में बोल पड़े क्या है
इस कहानी को भी पढ़ें:
सुमित तुम कैसे बात कर रहे हो मम्मी से तो सुमित पापा से भी उलझ गया । देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि सभी आपस में बहस करने लग गए । पुष्पा ने समझाया कि अभी कल ही शादी करके बहू घर में आई है क्या सोचेंगी। लेकिन कोई चुप नहीं हो रहा था। थोड़ी देर में सुमित ने ऊपर रखें सारे कपड़े जिसमें सूट साड़ियां , पैंट शर्ट थे सब लाकर नीचे पटक दिया ।
इतनी खुशी खुशी शादी करके लौटी पुष्पा के घर में तनाव भरा माहौल हो गया ।उस दिन किसी ने खाना नहीं खाया सुमित और मानसी अपने कमरे में बंद हो गये ।इतना सबकुछ होने के बाद अपमान होने के बाद भी पुष्पा ने ही सबको मना मना कर खाना खिलाया। लेकिन की दिनों तक घर का माहौल बिगड़ा रहा ऐसे ही हो जाता है कभी कभी घर में बात का बतंगड़ ।
मंजू ओमर
झांसी उत्तर प्रदेश