,,देश को आप पर गर्व है,,
,,, आज़ हमारे देश की बेटियां एक से बढ़कर एक कमाल कर रही हैं,,, प्रत्येक क्षेत्र में वो आगे बढ़ती जा रही हैं,,इसी क्रम में रविवार को अपने देश की एक पायलट
बेटी ने अपनी सफलता का परचम एक बार फिर लहराया है,,
,,**
,,, जी हां,, आज़ कैप्टन मोनिका खन्ना को पूरा देश शाबासी दे रहा है,, उन्होंने अपनी सूझबूझ से 191 लोगों की जान बचाई,,
,, कैप्टन मोनिका खन्ना ने रविवार को करीब बारह बजे स्पाइस जेट के बोईंग 737 विमान में 185 यात्रियों के साथ पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी,, स्पाइस जेट विमान की पायलट मोनिका खन्ना उस फ्लाइट की पायलट इन कमांड थी,,
,, दरअसल क्या हुआ कि उड़ान भरते ही विमान के इंजन से पक्षी टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई,, विमान में तुंरत ही कैप्टन मोनिका को सूचना दी गई, उन्होंने अपनी सूझबूझ का और हिम्मत का परिचय देते हुए विमान का एक इंजन बंद कर दिया, और कैप्टन ने एक इंजन बंद होने पर विमान को सिर्फ दूसरे इंजन पर उड़ाते हुए पटना एयरपोर्ट पर की तरफ वापसी करके इमरजेंसी लैंडिंग करा कर चालक दल समेत
191 लोगों की जान बचाई, विमान में 185 यात्री,दो पायलट और सह पायलट सहित चालक दल के अन्य सदस्य सवार थे,,
,,इस तरह से इतने लोगों की जान बचाने पर देश भर में उनकी वाहवाही हो रही है,, उन्हें शाबाशी दी जा रही है,,
इतनी बड़ी घटना होने पर भी ना तो चालक दल में और ना ही यात्रियों के बीच किसी प्रकार की घबराहट फैली और ना ही किसी को एक भी ख़रोंच आई,,
,,, स्पाइस जेट के फ्लाइट ऑपरेशन के प्रमुख गुरचरन अरोड़ा जी ने इसके लिए कैप्टन मोनिका खन्ना और फर्स्ट आफिसर बलप्रीत भाटिया की तारीफ की , उन्होंने कहा कि,,, उन्होंने इतने तनावपूर्ण समय में भी अपना संयम नहीं खोया और बहुत ही हिम्मत,साहस और संयम का परिचय देते हुए विमान को संभाला,,वे अनुभवी पायलट हैं और हमें उन पर गर्व है,,,,,
,,***मोनिका जी ने वाकई कमाल का काम किया है,, क्यों कि, बिहार के पटना को मुश्किल एयरपोर्ट में से एक माना जाता है, इसमें एक तरफ तो ऊंचे ऊंचे पेड़ हैं तो दूसरी तरफ रेलवे लाइन है,,
इस तरह हमारी बहादुर कैप्टन ने अपनी बहादुरी और सूझबूझ से एक भयानक हादसे को टाल दिया,,
,उनके माता पिता को भी सादर प्रणाम 🙏🙏 ऐसी बहादुर बेटी के लिए, और कैप्टन मोनिका खन्ना को हम सब की तरफ से सैल्यूट, बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं,,🙏🙏🙏आप सतत कामयाबी की ऊंचाईयों को हासिल करें, भगवान् से यही प्रार्थना है,,
शत् शत् नमन 🙏🙏🌹🌹
सुषमा यादव, प्रतापगढ़ उ प्र,
समाचार जगत से साभार, उद्धृत,,