हेड या टेल

दोस्तों यह कहानी यूरोप की है एक बार वहां पर एक एक राजा का छोटा सा राज्य था और उस पर एक बड़े से राज्य वाले राजा ने आक्रमण कर दिया वह राजा डर गया क्योंकि वह जानता था कि वह बड़े राजा का सामना नहीं कर सकता है उसके पास जो सैनिक है बड़े राजा के सैनिक के आगे संख्या मे कुछ भी नहीं थे.

लेकिन छोटे राज्य का जो राजा था वह बहुत ही हिम्मत वाला राजा था वह कभी भी पीठ दिखाना नहीं जानता था उसने बड़े राजा से लड़ाई लड़ने की ठान ली लेकिन उसे अपने सैनिकों  के अंदर जोश भरना था कि उसका सेना भले ही बड़े राजा के सेना से संख्या में कम है लेकिन अगर यह चाहे तो उस राजा पर विजय पा सकते हैं.

लेकिन यह कैसे करें उसको यह समझ नहीं आ रहा था उसने अपने सैनिकों को बुलाया और बोला कि देखो वैसे तो हम बड़े राजा से लड़ाई में जीत नहीं सकते हैं क्योंकि हमारी संख्या कम है और बड़े राजा की सैनिकों की संख्या ज्यादा है ऐसा करते हैं यह सिक्का उछालते हैं और अगर सिक्के में हेड आता है तो सोच लो कि हमारी विजय निश्चित है और अगर टेल आता है तो हम पीछे हट जाएंगे.

“खुली आँखों के ख्वाब” – सुषमा तिवारी : Moral stories in hindi

 सारे सैनिक इस बात के लिए  राजी हो गए. राजा ने सिक्का उछाला और उसमें हेड  आया। सैनिकों ने इसे ईश्वर की मर्जी समझ लिया और उन्होंने हिम्मत कर कर बड़े राजा के सैनिकों पर आक्रमण कर दिया और कुछ दिनों के बाद परिणाम सामने था छोटे राजा के सैनिकों ने बड़े राजा के सैनिकों को वहां से मार भगाया और  और युद्ध में विजयी हो गये।

युद्ध खत्म होने के बाद राजा ने सिक्के को देख कर मन ही मन मुस्कुरा रहा था क्योंकि उस सिक्के के दोनों तरफ हेड  ही था। राजा की चतुराई काम आ गई।

दोस्तों यह छोटी सी कहानी हमें यह सिखाती है कि अगर आपके अंदर किसी भी चीज को जीतने का जज्बा हो तो फिर आप उसे जीत ही जाते हैं इसीलिए जिंदगी में कभी भी आप इसलिए हार ना मान जाए कि आपके पास साधनों की कमी है दोस्तों अगर आपके अंदर जुनून है तो आप कुछ भी कर सकते हैं

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!