पपीते के पत्ते के रस के फायदे

दोस्तों आपने पका पपीता तो खूब खाया होगा और कच्चे पपीता भी खाया होगा लेकिन इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं पपीते के पत्ते के कुछ लाभकारी फायदों के बारे में तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं और जानते हैं इसके फायदे के बारे में.

दोस्तों विटामिन ए, बी, सी, डी और कैल्शियम की भरपूर मात्रा से लबरेज पपीते के पत्तों में अनेक औषधीय गुण होते हैं यह हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ एक गंभीर बीमारी डेंगू से भी हमारी रक्षा करता है

⇒  पपीते के पतियों में डेंगू से लड़ने और उसे मात देने  के गुण होते हैं। डेंगू के बीमारी में अक्सर मनुष्य के शरीर के प्लेटलेट्स की संख्या गिर जाती है और पपीते की पत्तियों के रस का अगर आप प्रयोग करते हैं तो यह आपके प्लेटलेट्स को गिरने नहीं देता है डेंगू होने के दौरान खून में थक्का जमने से रोकने और दिल की छाती को रोकने में काफी कारगर साबित होता है इसके लिए एक चम्मच पपीते का रस नियमित रूप से कुछ दिनों तक लेते रहे।

⇒  आजकल की प्रदूषण भरी लाइफ में मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता कम होती जा रही है ऐसे में हमें बीमारियां बहुत जल्दी ही पकड़ लेती हैं अगर आप सप्ताह में एक बार भी पपीते का पत्ते का रस पी लेंगे  आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी और आप बीमारियों से डटकर मुकाबला कर सकते हैं।



⇒  आजकल हर कोई कील मुहांसों से तो परेशान होता ही है  चाहे वह स्त्री हो या पुरुष लेकिन पपीते के पत्ते से आप इसका कारगर उपाय कर सकते हैं इसके लिए आप पपीते के सूखी पत्तियों को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो पानी को साफ करने कुछ दिन अगर आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं तो आपका चेहरे के पिंपल्स होते हैं उससे आप निजात पा लेंगे और आपकी त्वचा बिल्कुल सोने जैसी निकल जाएगी।

⇒  आजकल के बच्चे हो या पुरुष स्त्री कोई भी दिनभर मोबाइल और लैपटॉप के साथ अपना समय गुजरता है ऐसे में आंखों में जलन होना स्वाभाविक है और धीरे-धीरे हमारे आंखों की रोशनी भी कमजोर होने लगती है।  दोस्तों यह बात तो सबको पता होगा कि पपीता में भारी मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है इसलिए अगर नियमित रूप से आप पपीते का पत्ते का जूस पीते रहें तो आपके आंखों से संबंधित कोई भी बीमारी आपके आसपास भी नहीं   भटकेगी।

⇒ एक रिसर्च में यह भी साबित हो गया है कि पपीते का पत्ते  का पत्ते का रस कैंसर की रोकथाम में मदद कर सकता है यह कोशिकाओं के असामान्य विकास को बढ़ने से रोकता है.

⇒ पपीता की  पत्तियां 50 से अधिक सक्रिय अवयवों जैसे कार्पेन इत्यादि के कारण जीवाणु वृद्धि को रोकती हैं।

⇒ पपीते के रस में थोड़ा शहद और नारियल का दूध मिला ले और अपने बालों पर इसे एयर कंडीशनर के रूप में प्रयोग करें इससे आपके बाल मजबूत और चमकदार हो जाएंगे.



⇒  पपीते का रस एंटी डैंड्रफ शैंपू के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अंदर मौजूद फ्लेक्स डैंड्रफ के विकास को रोक देता है और आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या को दूर कर देता है.

⇒  एक्जिमा से ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं अगर आप एक्जिमा वाले जगह पर पपीते के रस का प्रयोग करेंगे तो शर्तिया रूप से आप इस बीमारी से निजात पा लेंगे और आपकी त्वचा पहले की तरह बिल्कुल ही साफ और मुलायम हो जाएगा।

⇒  एक रिसर्च में यह भी बात सामने आई है आपके शरीर के  में होने वाले किसी भी प्रकार के एलर्जी को रोक सकता है नहाने से पहले आप पपीते के रस का लेप अपने शरीर में लगा सकते हैं।

⇒  दोस्तों आजकल मोटापा से कौन नहीं परेशान है।  पपीते के अंदर एंटीऑक्सीडेंट अगर आप पपीते के रस का 10ml रोजाना सुबह-सुबह पी लेते हैं तो आपके शरीर का जो एक्स्ट्रा फैट है वह गलना शुरू हो जाता है और आप मोटापे से निजात पा लेते हैं।

⇒  दोस्तों कई लोग पेशाब ना आने के होते हैं उन्हें ऐसा  महसूस होता है कि पेशाब लगा हुआ है लेकिन जब वह पेशाब करने जाते हैं तो उनका पेशाब निकलता नहीं है इसके लिए पपीते के रस का प्रयोग कर सकते हैं इससे क्या होता है कि आप जैसे ही पपीते का रस पीते हैं तो इसके अंदर मूत्र वर्धक तत्व  होते हैं जो आपके मूत्राशय के अंदर मौजूद एंटीऑक्सीडेंट को विघटन करना शुरू कर देता है और आप का पेशाब निकालने में मदद करता है।



⇒  पीरियड के दौरान महिलाओं को काफी दर्द होता है और वह दर्द से परेशान हो जाती हैं ऐसे दर्द में राहत देने के लिए आप एक दिन में तीन या चार बार पपीते के पत्ते का रस प्रयोग करें दर्द से राहत मिलेगा।

⇒  पपीते के पत्ते का रस कब्ज नाशक भी होता है इसका प्रयोग करने से आपका पाचन तंत्र बिल्कुल ही साफ हो जाता है और आप कब से राहत महसूस करते हैं।

⇒  मलेरिया वायरस से लड़ने में मददगार साबित होता है कई देशों में तो पपीते के पत्ते का रस पारंपरिक रूप से मलेरिया के हमले को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है।

⇒  पपीते के पत्तों में एक ऐसी  इन्फ्लेमेटरी प्रकृति होता है जो आपके पेट के  गैस्ट्रिक अल्सर में सहायता पहुंचाता है। यह आपके पेट में पानी जाने वाले पाइलोरी बैक्टीरिया से आपके पेट को रक्षा करता है और कई पेट संबंधी बीमारियों से भी आपको राहत दिलाता है।

⇒  मधुमेह से पीड़ित लोगों के मामले में पपीते के रस बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि मधुमेह से पीड़ित लोगों के घाव जल्दी नहीं भरते हैं लेकिन पपीते का रस प्रयोग करने से आप के घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं।

⇒  कई अध्ययनों में यह पाया गया है कि पपीते के पत्ते के रस ग्लूकोज को कम करने में प्रभावी साबित होता है और वह शरीर में एलटी और ऐसी एंजाइम भी कम करते हैं टाइप टू मधुमेह से पीड़ित मधुमेह के रोगियों में इंसुलिन की मात्रा बहुत ही ज्यादा हो जाती है  जहां कोशिकाएं ग्लूकोज को को अवशोषित करने में सक्षम नहीं होती है।

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!