बीती यादें – डा.मधु आंधीवाल

रीना खो गयी इस गाने में ” गुजरा  हुआ जमाना आता नहीं दोबारा ” क्योंकि आज ये गाना कौन बजा रहा है। आज की इस युवा पीढ़ी को ये गाने कहां पसंद आयेंगे । वह भी क्या दिन थे स्कूल से आते ही रेडियो चालू होता दोपहर को सुनिये ये विविध भारती है आपकी मन पसंद गानो का प्रोग्राम । जब भी यह गाना आता वह जान बूझकर कर बहुत हल्की आवाज कर देती बस मां का बड़बड़ाना शुरू होता  पर रीना की पसंद का गाना जैसे ही आता ” जब प्यार किसी से होता है तब दर्द सा दिल में होता है ” तब आवाज फुल स्पीड पर हो जाती । भाईयों की डांट पड़ती कि पढ़ाई में दिमाग नहीं लगता मां कभी कभी तो अपनी पसंद का गाना सुनती हैं ।

      सब पीछे छूट गया सब लाड़ सब प्यार साथ ही सब सपने पूरा परिवार ही बिखर गया । मां और दोनों भाईयों का असमय साथ छोड़ देना तीनों गंगा स्नान गये तो वापस ही नहीं आये गंगा मां उन्हें अपने आगोश में ही ले लिया । पापा का मानसिक अवसाद में आजाना । ये तो पापा के घनिष्ठ मित्र अनन्त अंकल ना होते तो शायद वह भी आत्म हत्या कर लेती । अंकल पापा के मित्र भी थे और व्यापार में पार्टनर भी । अंकल का बेटा रोहित उसका बचपन से मित्र था दोनों की गहरी दोस्ती थी । जब पूरा परिवार बिखर गया तब रोहित ने ही उसको हिम्मत

दी । अनन्त अंकल और उसके पापा ने ही रोहित और उसको एक साथ जीवन पर्यन्त साथ रहने के लिये पूछा दोनों ने अपनी स्वीकृति देदी क्योंकि रीना को पता था रोहित से अच्छा जीवन साथी उसे नहीं मिल सकता । अब तो सब बातें, यादे बीत

गयी । अब तो घर में नयी दुल्हन यानि बेटे की बहू प्राची आ गयी उसका सारे दिन मेरे आस पास ही शरारते करना मन को उल्लासित करता है। मेरी सास यानि रोहित की मम्मी और अनन्त अंकल आज भी मै अंकल ही बोलती हूँ पापा के चले जाने के बाद तो वह और अधिक ख्याल रखते थे जिससे उनकी बेटी बहू उदास ना हो । दोनों प्राची की इन हरकतों पर मुस्कुराते हैं। जब ये गाना सुनाई दिया तो देखा वही पुराना मेरा सीडी प्लेयर कम ट्रांजिस्टर सामने अलमारी में सजा हुआ था और गाना चल रहा था । मैंने प्यारी सी प्राची को गले लगा लिया वह बोली मां दादू ने कहा था आपको गाने सुनने का बहुत शौक

था ‌। अब मै आगयी हूँ आपके शौक को जीवन्त करने के

लिये । कैसे बलिहारी जाऊं इस गुड़िया पर जिसने मेरी यादों को और मेरे शौक को दोबारा जीवन्त कर दिया ।

स्वरचित

डा.मधु आंधीवाल

अलीगढ़

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!