और गरूर टूट गया – मंगला श्रीवास्तव : Moral stories in hindi

Moral stories in hindi : रंजना की शादी एक अमीर संयुक्त

परिवार में हुई थी, वह घर की छोटी बहू थी । उसके ससुर शामलाल जी का होलसेल कपड़ो का बहुत बड़ा व्यापार था।

उससे बड़ी दो जेठानियां और थी पर दोनो ही अमीर घराने की थी जो बहुत दान दहेज लेकर आई थी।

उसके पति घर में सबसे छोटे थे और पैदाइशी लकवाग्रस्त थे इस कारण श्यामलाल जी ने रंजना के पिता जो उन की दुकान में मुनीम थे उनकी तीन बेटियां थी उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी में उनसे कर्ज लिया था जो वह चुका नही पा रहे थे इस कारण उनकी इस मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी दूसरी बेटी रंजना से अपने अपाहिज बेटे चिराग की शादी करवा दी थी।

उसकी दोनो जेठानियां हमेशा उससे अकडकर रहती थी ।

दोनो ही उससे नौकरानियों जैसा व्यवहार करती थी ।

रंजना एक अच्छे दिल की सु संस्कारी और बहुत पढ़ी लिखी लडकी थी ,उसने अपने पति चिराग को कभी महसूस नही होने दिया की वह अपाहिज है । वह घर में सभी का ध्यान रखती थी।

इस कारण उसके सास ससुर भी धीरे धीरे उससे अच्छा व्यवहार करने लगे थे ।

वक्त गुजरता गया वह एक बेटी मनाली की मां बन गई ,दोनो जेठनियों को दो दो लडके थे इस कारण उन दोनो का घमंड और बढ़ गया था ।

रंजना अपनी बेटी को खुद पढ़ाती थी और उससे कहती की मेरी रानी बेटी एक दिन अपनी मां का सपना पूरा करेगी क्योंकि वह शुरू से ही आई ए एस बनना चहाती थी ,पर जल्दी शादी हो जाने के कारण वह अपना ख्वाब पूरा नही कर पाई थी। उसकी बेटी भी पढ़ने में बहुत अच्छी थी ,वह हर क्लास में अव्वल आती थी इस कारण उस को हर साल स्कालरशिप भी मिलती थी ।दोनो जेठानियों के लड़के लाड प्यार में बिगड़ गए थे वह बहुत मुश्किल से जैसे तैसे पास होते और अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नही कर सके थे।

इस कहानी को भी पढ़ें: 

हम हैं न – के कामेश्वरी

यह देख कर अब रंजना की दोनों जेठानियों की अकड़ और गरुर दोनो टूट गए थे उनकी जो गर्दन हमेशा ऐंठी रहती थी वह अब झुकने लगी थी।

अपने बेटो की असफलता के कारण उनके पति और ससुर भी अब उनको डांटते रहते और रंजना की अच्छी परवरिश के लिए उनको बोलते रहते थे यह देखकर वह दोनो अब रंजना से जलने लगी थी।

मनाली ने कॉलेज की पढ़ाई हो जाने के बाद उसने आई ए एस की तैयारी शुरू कर दी थी चिराग और रंजना दोनो उसका हर वक्त ध्यान रखते थे।

प्रतियोगी परीक्षा खत्म हो गई थी अब बस रिजल्ट आने वाला था

रंजना रोज भगवान से प्रार्थना करती मनाली कहती मां चिंता मत करो तुम्हारी बेटी अव्वल आयेगी और ऐसा ही हुआ जब रिजल्ट आया तो मनाली ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

आज सुबह से उनके घर पर पेपर वालो और मीडिया वालो की भीड़ थी ।सभी लोग उसका इंटरव्यू ले रहे थे।

शामलालाजी ने मनाली की इस सफलता पर एक बहुत बड़ी पार्टी रखी थी ,चूंकि उनकी इकलौती

परिवार की एकमात्र बेटी ने आज दुनिया में उनके और उनके परिवार कानाम को रोशन जो किया था ।

मंगला श्रीवास्तव इंदौर

स्वरचित मौलिक रचना।

error: Content is Copyright protected !!