हमे छोटी छोटी बीमारियाँ जैसे बुखार , खांसी , सर्दी या जुकाम, सिरदर्द होता रहता है और इसके लिए हम डॉक्टर के पास नही जाते बल्कि घर पे रखी दवाइयों का इस्तेमाल कर लेते हैं। या फिर केमिस्ट से विक्स, डिकोल्ड , डिस्परीन या फिर पेनकिल्लर ले आते है । दोस्तो आज हम आपको इन दवाइयों से होने वाले नुकसान के बारे मे बताएँगे कि ये दवाइयाँ हमारे लिए जहर का काम भी कर सकती है । इन दवाइयों पर तो विदेशो मे बेन है पर भारत मे आज भी इनका इस्तेमाल तेजी से हो रहा है । तो जानिए हमारे साथ इन दवाइयों से होने वाले नुकसान के बारे मे
विक्स –
दोस्तों हम सभी के घरो मे विक्स होती है । जब भी किसी को खांसी , सर्दी या जुकाम होता है तो विक्स का उपयोग किया जाता है यहा तक की जब सिर दर्द या फिर बुखार होता है तभी भी हम लोग विक्स लगा लेते है । कई लोग तो विक्स की गोली इसलिए खाते है ताकि वो खांसी , सर्दी या जुकाम से बच सके लेकिन दोस्तो क्या आप जानते है कि विक्स का उपयोग करना हमारे शरीर के लिए कितना हानिकारक है । विदेशों मे रिसेयर्च मे पाया गया कि विक्स का उपयोग मनुष्य के लिए नुकसानदायक है इसलिए वहाँ विक्स पर बैन लगा दिया गया है लेकिन भारत मे लोग आज भी विक्स का उपयोग करते हैं।
डीकोल्ड – टोटल –
सर्दी जुकाम होने पर ज़्यादातर लोग डीकोल्ड – टोटल का इस्तेमाल भी करते हैं। घरों मे इसके पत्ते रखे जाते हैं ताकि जब कभी सर्दी या जुकाम हो जाए तो तुरत इस दवाई को खाया जा सके लेकिन विदेशों मे रिसर्च हुआ तो पाया गया कि यह दवाई भी शरीर को नुकसान पहुंचाती है इसलिए विदेशों मे डीकोल्ड – टोटल के इस्तेमाल पर भी रोक है मगर भारत मे लोग इसका इस्तेमाल करते है। जिससे उनके शरीर को नुकसान पहुँच रहा है।
डिस्परीन –
जब कभी भी किसी के सिर मे दर्द होता है,लोग डिस्परीन ले लेते हैं डॉक्टर के पास जाने की बजाए लेकिन वो लोग नही जानते हैं कि डिस्परीन उनके शरीर के लिए खतरनाक है । ये दवाइयाँ जहर का कम कर सकती है । इसलिए विदेशो मे डिस्परीन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन भारत मे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
निमुलिड – निमुलिड का इस्तेमाल पेनकिल्लर के रूप मे किया जाता है। जब कभी भी हमारे शरीर के किसी भी हिस्से मे दर्द होता है हम पेंकिल्लर ले लेते है । विदेशो मे एक रिसर्च मे पाया गया है कि इसका इस्तेमाल करना काफी नुकसानदायक है इसलिए वहाँ तो इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । पर भारत मे इसका इस्तेमाल ज़्यादातर लोगो द्वारा किया जाता है ।