आत्मग्लानि (भाग 1) – स्वाती जैंन : Moral Stories in Hindi

Moral Stories in Hindi : पापा नितिन के घरवाले नहीं चाहते कि मैं शादी के बाद नौकरी करूं और अगर नौकरी करूं भी तो घर के सारे काम मुझे ही करने होंगे ऐसा नितिन का कहना हैं इसलिए मैं नितिन से शादी नहीं करना चाहती स्वरा अपने पापा गिरधारी जी से बोली !!

गिरधारी जी बोले बेटा अभी तेरी पढ़ाई का अंतिम वर्ष चल रहा हैं और नितिन से सगाई हुए तीन महिने ही तो हुए हैं , हो सकता हैं कि शादी के बाद नितिन के घरवाले तेरी नौकरी के लिए मान जाए और तुझे घर के काम ना करने पडे !!

स्वरा बोली नहीं पापा , ऐसा कुछ नहीं होगा !! नितिन ने मुझे साफ साफ कह दिया हैं कि नौकरी करोगी तो भी घर के काम तो तुम्हें करने ही होंगे वह कह रहा था शादी के बाद मुझे चुल्हा चौका करना ही पड़ेगा !!

स्वरा की मां कावेरी जी बोली यह कैसी सोच हैं नितिन के घरवालों की ?? सुनो जी मैं कह देती हुं मेरी बेटी को मैंने चुल्हा चौका करने इतना नहीं पढ़ाया लिखाया , भले ही नितिन से सगाई क्यूं ना तोड़नी पडे ??

कावेरी जी ने गुस्से में आकर नितिन की मां रूपाली जी को फोन लगाया और बोली मैंने सुना हैं कि आप लोग मेरी बेटी को शादी के बाद नौकरी नहीं करने देना चाहते और सिर्फ घर के काम करवाना चाहते हैं !!

रूपाली जी बोली जी नहीं ऐसी तो कोई बात नहीं और उन्होने नितिन ने सारी बात करी और बोली जी स्वरा की शादी के बाद हमें उसके नौकरी करने में कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन सिर्फ नौकरी करना और घर का कुछ काम ना करना तो गलत बात हैं ना समधन जी !! नितिन बता रहा हैं कि स्वरा ने घर के कामों को करने से साफ मना कर दिया हैं , हमारा बेटा नितिन भी उसके घर के कामों में मदद करेगा क्योंकि अब मुझसे इतने घर के काम नहीं होते समधन जी मगर स्वरा ने नौकरी के साथ घर के कामों को करने से साफ मना कर दिया हैं !!

कावेरी जी बोली समधन जी बहु आने के बाद सास को घर के काम करने ही चाहिए अगर बहु नौकरी वाली हो तो …..

अब आप आगे कुछ ना बोले तो अच्छा होगा , मैं आपके घर में अपनी बेटी की शादी नहीं कर सकती , माफ किजिएगा कहकर कावेरी जी ने फोन रख दिया !!

 कावेरी जी के इस तरह के व्यवहार से गिरधारी जी गुस्से से बोले जरा पहले बात को अच्छे से सोच समझ लेती फिर फैसला करती !!

स्वरा ने भी नितिन से शादी ना करने का फैसला कर लिया था इसलिए उसे अपनी मां के व्यवहार से कोई शिकायत नहीं थी !!

स्वरा की पढ़ाई खत्म हो गई और अब अच्छे रिश्तों का इंतजार रहने लगा मगर एक बार सगाई टूट जाने के बाद स्वरा के लिए अच्छे लड़कों क़े रिश्ते नहीं आ रहे थे !! स्वरा ने बहुत से ऑफिस में इंटरव्यू दे रखे थे ताकि उसकी जल्दी से जॉब लग जाए !!

थोड़े दिनों बाद स्वरा के लिए राहुल का रिश्ता आया और लड़का लड़की और घरवाले एक दूसरे से मिल ले इसके लिए एक दिन तय किया गया !!

स्वरा  को देखने आज लड़के वाले घर आए हुए थे , स्वरा को भी राहुल पसंद आ गया था मगर उसे बस इस बात की चिंता थी कि लड़के के घरवाले उसे शादी के बाद नौकरी करने की इजाजत देंगें या नहीं क्योंकि स्वरा का जाइनिंग लेटर कभी भी आ सकता था !!

बातों बातों में स्वरा के पापा गिरधारी जी ने भी लड़के वालों के सामने स्वरा की शादी के बाद नौकरी करने की इच्छा जताई !!

आगे की कहानी पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

आत्मग्लानि (भाग 2)

आत्मग्लानि (भाग 2) – स्वाती जैंन : Moral Stories in Hindi

आपकी सखी

स्वाती जैंन

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!