वो बचपन मेरा लौटा दो ना

जिंदगी एक मौका दिला दो ना ,

वो बचपन मेरा लौटा दो ना ,,,,,

वो माँ का आंचल ओढ़ा दो ना,

वो पापा की चवन्नी दिला दो ना,  

वो सखियां पुरानी मिला दो ना ,

जिन्दगी एक मौका दिला दो ना ,

वो बचपन मेरा लौटा दो ना ,,,,,

वो भाभी का प्यार दिला दो ना,

वो भैया की मनुहार दिखा दो ना,

वो बहन का साथ लौटा दो ना, 

जिंदगी एक मौका दिला दो ना ,

वो बचपन मेरा लौटा दो ना ,,,,,

वो दादा की गोद मे बैठा दो ना,

वो दादी का अचार खिला दो ना ,

वो बुआ की लोरी सुना दो ना ,

जिंदगी एक मौका दिला दो ना ,

वो बचपन मेरा लौटा दो ना ,,,,,

वो नाना की कहानी सुना दो ना,

वो नानी वाली चटनी चटा दो ना,

वो मौसी की स्वेटर पहना दो ना,

जिंदगी एक मौका दिला दो ना ,

वो बचपन मेरा लौटा दो ना ,,,,,

स्वरचित मौलिक

पूजा मनोज अग्रवाल

error: Content is protected !!