धरती पर साक्षात भगवान – प्रतिभा भारद्वाज’प्रभा’ :

 Moral Stories in Hindi

रात का समय,सारा शहर नींद के आगोश में, सड़कों पर इस कदर सन्नाटा कि लगता ही नहीं कि यहां कोई रहता भी है, बस थी तो सिर्फ चांद की चांदनी और स्ट्रीट लाइटों की रोशनी 

अनु, नयन की पत्नी के अचानक से प्रसूति का दर्द होने लगा था जो कि बढ़ता ही जा रहा था….अनु की ऐसी हालत देख नयन भी घबरा रहा था आखिर करे भी तो क्या करे वो दोनों ही तो थे अकेले…..अगर दिन का समय होता तो पड़ोसियों की मदद ले लेता लेकिन इतनी रात को 12 बजे किसी का दरवाजा भी खटखटाना उचित नहीं है यही सोच उसने अनु से कहा “थोड़ी हिम्मत रखकर गाड़ी में अकेले चल सको तो चलें वरना बराबर वाली आंटी को बुलाना पड़ेगा इतनी रात में….दिन होता तो बात अलग थी ….”

“आप चलिए….मैं चली जाऊंगी आराम से….”

“ठीक है…..” कहते हुए नयन जल्दी से अनु को पकड़कर गाड़ी में बैठाता है और अस्पताल के लिए ले जाता है। रास्ते में अनु के दर्द इतना बढ़ जाता है कि उसे सहन करना अब बहुत ही मुश्किल हो रहा था उस पर भी जब जब उसके साथ कोई नहीं था

नयन भी उसे देख घबरा जाता है लेकिन खुद को संभालते हुए उसे हिम्मत बनाए रखने की कहता है

“बस अनु थोड़ी देर और….5 मिनिट में हॉस्पिटल पहुंचने ही वाले हैं…..”

थोड़ी देर बाद,

“डॉक्टर, डॉक्टर…” कहते हुए नयन ने अस्पताल में प्रवेश किया। रात्रि के लगभग 1 बजे का समय था डॉक्टर नीलिमा उस समय अस्पताल में नहीं थीं। अस्पताल में  इस समय नर्सिंग स्टाफ अवश्य था जिनकी नाइट ड्यूटी होती थी वह अनु को संभाल लेती हैं तब नयन थोड़ी राहत की सांस लेता है।

     ” आप यहां बैठिये और धैर्य रखिये, इनको हम अंदर लेकर जा रहे हैं जिससे चेक कर सकें कि क्या स्थिति है।” आशा नर्स ने नयन से कहा और अनु को अंदर ले गयी।

      नयन अब भी बहुत परेशान था लेकिन हालात ऐसे थे कि वह चाहकर भी आशा से तो कुछ नहीं कह पाया किन्तु बाहर बैठी दूसरी नर्स से जरूर पूछने लगा कि क्या इस समय डॉक्टर  नहीं है।

       “आप चिंता न करें। डॉक्टर नीलिमा मैडम का आवास पास ही  है, थोड़ी ही देर में आ जाएंगी, हम अभी कॉल करके उनको बता देंगे केवल आशा सिस्टर देख ले कि अभी स्थिति कैसी है।”नर्स ने उत्तर दिया।”

     इतनी देर में आशा नर्स भी बाहर आ गयी जिसे देखकर नयन ने एक ही सांस में बहुत से प्रश्न कर डाले-” क्या हुआ?कैसी है?ठीक तो है न…”

       “घबराने वाली कोई बात नहीं है। नीलिमा मैडम भी आ जाएंगी। हमने उनको सूचना दे दी है।” आशा ने कहा।

      किन्तु इन सब बातों का नयन पर कैसे असर होता।वह अनु को ऐसे असहनीय दर्द से गुजरता हुआ, तड़पता हुआ कैसे देख सकता था उसने तो ऐसी स्थिति पहली बार देखी थी और वो भी उसकी मजबूरी थी वरना वह तो अनु को अपने गाँव जहाँ उसका पूरा परिवार था छोड़ने जा रहा था। वहाँ उसकी माँ और भाभी उसकी देखभाल अच्छे से कर लेतीं लेकिन वो क्या जनता था  कि जाने से पहले ही ऐसी स्थिति आ जायेगी कि सब रास्ते बंद हो जाएंगे।देश में एक महामारी फैल गयी और सभी रास्ते बंद कर दिए गए जो जहां थे वहीं रह गए।10- 15 दिन की बात अलग 3-4 महीने हो गए और स्थिति सामान्य होने का नाम नहीं ले रही थी और इसी कारण न तो नयन गांव जा सका और न ही गांव से कोई आ सका और जब स्थिति सामान्य हुई तब अनु का सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं था इसलिए मां ही गांव से कुछ दिनों में आने वाली थीं लेकिन ये आज ये दर्द समय से पहले ही शुरू हो चुका था।

  कुछ देर बाद नीलिमा मैडम भी आ गयी और अनु का चेक अप करने के बाद नयन से कहा “आप क्यों इतना परेशान हो रहे हो, घबराने की तो कोई बात नहीं है, भगवान की कृपा से सब कुछ सही है।”

      “मैडम अब सब कुछ आपके ही हाथ में है मेरी अनु और बच्चे को बचा लीजिये।” नयन ने डॉक्टर नीलिमा से कहा।

   ” आप थोड़ा धैर्य रखिये। थोड़ी ही देर में ईश्वर की कृपा से सब ठीक हो जाएगा।” इतना कहकर डॉक्टर अंदर चली गईं।

    सुबह के लगभग 4 बजे नर्स गोद में एक शिशु को लेकर  बाहर बैठे नयन के पास आई और उसकी गोद में देते हुए मुस्कुराकर बोली “देखिए वैसे ही परेशान हो रहे थे न। जच्चा-बच्चा दोनों बिल्कुल सही हैं और ये रही आपकी लक्ष्मी।” 

      नयन खुशी के मारे उछल पड़ा और कहने लगा “वास्तव में मैं तो डर ही गया था लेकिन भूल गया था कि जब भगवान साथ हों तो चिंता किस बात की। वास्तव में आप ही लोग तो धरती पर साक्षात भगवान हो जो हर समय चाहे दिन हो या रात हम लोगों की मदद के लिए खड़े रहते हो और जिंदगी मौत से जूझते लोगों को भी बचा लेते हो। आप वास्तव में मेरे लिए तो भगवान ही हो जिन्होंने पूरी रात जागकर जिस समय सब सो रहे होतें हैं, इतनी बड़ी खुशखबरी दी है।”

थोड़ी देर बाद नयन के माता पिता और अनु के माता पिता भी आ गए जिनको नयन ने रात में ही खबर कर दी थी 

सभी बहुत खुश थे।

प्रतिभा भारद्वाज’प्रभा’ 

Leave a Comment

error: Content is protected !!