क्या आप जानते हैं नींबू हमारे त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है। नही जानते तो जानिए हमारे साथ, कैसे ?
⇒ नींबू मे विटामिन c होता है नींबू मे एसिटिक गुण होता है जो हमारी त्वचा के लिए अच्छा होता है । नींबू हमारी खूबसूरती को बढ़ाने मे सहायता करता है । नींबू हमारे त्वचा को मुलायम और बेदाग करता है । नींबू का रस एसिड से भरपूर होता है और इसमे पाये जाने वाले पोषक तत्व हमारी त्वचा और हैल्थ दोनों को सेहतमंद रखता है ।
⇒ नींबू मे जो एसिड होता है यह हमारे डेड स्किन को हटा देते है और बढ़ती उम्र के साथ जो निशान पड़ जाते है इससे वो भी हट जाते है साथ ही झुरियों को भी हटाता है । नींबू से स्किन चमक जाती है और यह रॉम छिद्रों को साफ करता है ।
⇒ नींबू फ़ेस पर निकले हुये मुहांसों को भी ठीक कर देता है । नींबू के रस मे थोड़ा सा पानी मिलाकर फ़ेस पर लगाये और 10 मिनट बाद धो ले । ऐसा आप रोज कीजिये ,थोड़े दिन इसका इस्तेमाल करने से मुहाँसे ठीक हो जाएंगे ।
⇒ खट्टे फल जैसे संतरा , नींबू इत्यादि से काले धब्बे ठीक हो जाते है साथ ही बढ़ती उम्र के साथ जो फ़ेस पर लाइन पड़ने लगती है उसको भी हटाते है । यह झाइयों को भी दूर करते है । नींबू मे साइट्रिक एसिड भी होता है जो हमारी त्वचा को साफ करता है ।
⇒ यदि किसी की त्वचा तैलीय है तो वह व्यक्ति नींबू के इस्तेमाल से कई तरह के त्वचा से संबन्धित समस्याओं से बच सकता है । नींबू दाग पर दिखने वाले काले निशान को हटाता है और साथ ही साथ त्वचा को निखरता भी है ।