“सच्चा प्यार दुर्लभ” – दीपा साहू

आर्या ने आर्यन से कहा- “यार ये प्यार व्यार का रिश्ता नही चाहिए यार तुम मेरे बड़े अच्छे दोस्त हो।”

सफर ज़िन्दगी का कट रहा ,

प्यार की तोहमत न लगा मेरे दोस्ती पर।

मैं तुमसे प्यार करता हूँ,आर्या तुम मेरी हो किसी और के बारे मे सोचना मत तुम  तुम सिर्फ मेरी बनोगी।तुम्हे कभी जाने नहीं दूंगा।

आर्या को आर्यन ने अपनी मीठी-मीठी बातों से मना लिया ।आर्या भी भोली दुनिया के तौर तरीकों से अंजान भरोसा कर बैठी। अब किसी लड़की को कोई बेहद प्यार करे जान न्यौछावर करे उस पर तो लड़की तो पिघल ही जाएगी।आर्यन ने ऐसा ही किया।और आर्या उसकी बातों में आती रही।

आर्या  ये बात अपनी फ्रेंड रूही  को बताई  ,

रूही ने कहा -तू ज्यादा ये प्यार व्यार के चक्कर मे मत पड़ लड़के क्या लड़की भी सब धोकेबाज़ होते हैं इनसे जरा बच के रह।

सुन आर्या कितना जानती हैं तूं उसे? बस उसके ऊपरी दिखावे को देखा हैं तुमने।


अच्छा उसका कोई सोसिअल एकाउंट तो होगा ही।वो ला उसकी खबर लेते है कितना प्यार करता है तुमको अभी पता चल जाएगा।आर्या ने आर्यन के सारे सोसिअल एकाउंट इंस्टा फेसबुक सबकी id रुही को दे दी।अब क्या था आर्यन दोस्ती की लिस्ट में शामिल हो गया।रुही ने धीरे धीरे सोसिअल एकाउंट में उससे दोस्ती बढ़ाई।फिर क्या था।

सारे राज खुल गए।आर्यन आर्या से मीठी मीठी बातें करता और इधर रुही से भी मीठी मीठी बातें करता।फिर आर्यन रुही को भी फ़साने लगा।आप बेहद खूबसूरत है बहुत प्यारी है।आपसे दोस्ती के बाद मैं किसी से दोस्ती न करूंगा।मैं सिर्फ आपसे ही बातें करता हूँ।आपसे बाते करना बहुत अच्छा लगता है।ऐसे बातें रुही और आर्यन के बीच होने लगी।आर्यन ने एक दिन कहा आप मिल 

सकती हैं क्या ?रुही ने कहा -ठीक है पर कहाँ? किसी रेस्तरॉ में मिलते है।जगह तय हुई।आर्यन आया रुही से मिलने।सामान्य सी बातें हुई।फिर वापसी ।फिर् आर्यन ने रुही को भी वही चिकनी चुपड़ी बातें करना सुरु कर दिया।रुही मैं तुम्हें प्यार करने लगा हूँ।

वैगरह वैगरह। फिर क्या होना था ।आर्या और रुही ने उससे सारे रिश्तें खत्म कर लिए।

  आर्या को बहुत चोट पहुँची।उसकी दोस्त रुही ने उसे बचा लिया।इसलिए कहते है-

प्यार अंधा होता है को फॉलो मत करो

प्यार आंख खोलकर करो।

प्यार में ही सबसे ज्यादा सौदेबाजी है यारा।

सच्चा प्यार दुर्लभ है मेरे दोस्त।लुप्तप्राय हो चुका है।

पता नहीं लोगो को एहसास तक नही होता न किसी का दिल कैसे तोड़े किसी को दुख होगा उनकी हरकतों से  की सामने वाले को पता चल गया तो ज़रा सा भी डर नहीं होता न।धोखा देना कितना आसान होता है न ?

क्या मिलता है ऐसा करके ?

 

Leave a Comment

error: Content is Copyright protected !!