सनातन धर्म मे मोर पंख के महत्व से तो आप परिचित ही होंगे परंतु आज मैं आप सभी को इसके प्रयोग से होने वाले लाभों से भी परिचित कराती हूं । मोर पंख भगवान श्री कृष्ण, श्री गणेश और श्री कार्तिकेय जी को अत्यंत प्रिय है । यदि हम इसके प्रयोग की सही विधि जान लें तो हम भगवान की कृपा सहज ही प्राप्त कर सकते हैं । तो आइये जानते है मोर पंख के प्रयोग से हम कैसे अपने जीवन की छोटी बड़ी सभी समस्याओं से निजात पा सकते है ।
1 यदि आपकी कुंडली में मंगल राहु का अंगारक योग है , तो आप मोर पंख को अपने बेडरूम की दक्षिण पूर्व की दीवार पर लगा दें , इससे आपके और जीवन साथी के मध्य होने वाले रोज़ रोज के होने वाले झगडों से भी मुक्ति मिलेगी तथा आपसी संबंधों मे मधुरता आयेगी ।
2 यदि आपके घर में वास्तु से संबंधित दोष है तो इनसे आ रही परेशानियों से बचने के लिये आप अपने घर में मोर पंख का प्रयोग कर सकते हैं । ध्यान रहे की आप इसे घर की दक्षिण पूर्व यानि आग्नेय दिशा मे ही लगाये , इससे आपके घर के सभी वास्तु दोष समाप्त होंगे ।
3 यदि आप धन सम्बंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आप अपने घर के लॉकर में, अपने पर्स मे अपने सोने-चांदी की तिजोरी मे मोर पंख अवश्य रखें इसके सकारात्मक परिणाम आपको जल्दी ही नजर आएंगे । यह प्रयोग आप घर या ऑफ़िस कही भी कर सकते है ।
4 यदि आपके घर में सदैव नकारात्मक उर्जा व उदासी का वातावरण बना रहता है तो मोर पंख पर गंगाजल छिड़क कर उसे मंदिर में रख दें ,रोज सवेरे पूजा पाठ के बाद एक कटोरी में गंगाजल लेकर उसी मोर पंख से पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें इससे घर मे खुशहाली का वातावरण उत्पन्न होगा तथा नकारात्मक उर्जा व घर की समस्त बाधाएं दूर हो जाएंगी ।
5 यदि आपको स्वप्न में सर्प दिखने की शिकायत हैं , या आपके कुंडली मे सर्प दोष है तो तकिए के नीचे मोर पंख रखकर सोए , इससे आपकी कुंदली का सर्प दोष से राहत मिलेगी तथा ऐसे डरावने स्वप्न भी आना बंद हो जायेंगे ।
मोरपंख को खरीदने से पहले ध्यान दे वह टूटा व चटका हुआ ना हो ।मोर पंख को हमेशा स्वच्छ हाथो से स्पर्श करें । घर मे कहीं भी मोर पंख स्थापित करने से पहले उसे गंगाजल से छींटे दे कर एक दिन अपने घर के मन्दिर में रखें, अगले दिन उसे नियत स्थान पर स्थापित कर दें ।
पूजा मनोज अग्रवाल